प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
digital india program के तहत एक कदम और आगे बढ़ाते हुए नई दिल्ली में एंड्राइड मोबाइल आधारित Narendra Modi Application लांच किया। इस एप्लीकेशन का उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी से सीधे जुड़ना है । इस app के माध्यम से जरूरी जानकारी तत्काल अपडेट करने के साथ मोदी के मेसेज और ईमेल भी सीधे प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इस ऍप्स के जरिये मोदी के ताजा ट्वीट और ब्लॉग को भी पढ़ा जा सकता है और जरूरत पढ़ने पर अपने विचार भी साझा किये जा सकते है। इस एप्प पर मोदी की बायोग्राफी के साथ उनकी सरकार द्वारा अब तक किये कार्यों को भी पड़ा जा सकता है। android अधारित इस एप्प को आप google play store से भी डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है...............