मोबाइल एप्प से जानें 65 हजार दवाओं के नाम व कीमत: रास्ट्रीय दवा मूल्य प्राधिकरण (NPPA) द्वारा लांच इस पोर्टल की सहायता से लोग अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से उचित मूल्य की दवा खरीद सकेंगे। अभी तक मार्केट में एक ही साल्ट या फार्मूले से तैयार की गयी दवा विभिन्न नामों से मिलती है व विभिन्न कंपनियां इन्हें तैयार करती हैं। इन दवाओं की कीमत भी अलग-होती है। इस पोर्टल के जरिये उपभोक्ताओं को दवाओं की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी। लोग दवाओं का मूल्य देखकर और आपस में कम्पेयर करके दवा खरीद सकेंगे। लोगों को बड़ी कंपनियों की दवा लेने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा। अभी तक इस पोर्टल पर 100 बड़ी कंपनियों ने अपनी 35 हजार से ज्यादा दवाओं का रजिस्ट्रेशन करा दिया हैं। कुल 65 हजार दवाओं के फार्मूले इस पोर्टल पर डाले जायेंगे। सभी कंपनियों को अनिवार्य रूप से इन दवाओं के मूल्य भी पोर्टल पर अपडेट करने होंगे। पोर्टल पर आधारित मोबाइल एप्प भी अगले तीन महीनों में आ जायेगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..