अब
हम YouTube पर एचडीआर सपोर्ट वाली डिवाइस के द्वारा YouTube के जरिये एचडीआर वीडियोस भी देख सकते हैं। YouTube ने एचडीआर वीडियोस सपोर्ट को शामिल कर लिया है।HDR Videos में
रंग और कॉन्ट्रास्ट बहुत अच्छे दिखाई देते हैं। अपने Official Blog पर YouTube ने बताया कि वीडियोस उन टीवी पर भी देखा जा सकता है, जिनमें
एचडीआर सपोर्ट डिवाइस लगी हुई है। आने वाले समय में आप एचडीआर वीडियोस को यूट्यूब
पर अपलोड भी कर सकते हैं। इन वीडियोस को एचडीआर वीडियोस की तरह आसानी से अपलोड
करने के लिए द विंची रिजौल्व टीम के साथ बातचीत चल रही है। गूगल हमेशा ही अपने
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नए-नए फोर्मेट लता है।इस साल की शुरुआत में YouTube ने 360 डिग्री लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट शामिल करने का भी एलान किया था।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..