अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ था कि यू०पी० में एक और रेल हादसा सामने आया है| रात्रि लगभग 2 बजकर 40 मिनट पर आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस कानपुर से इटावा के औरैया में मानव रहित क्रासिंग पर, ट्रैक पर पहले से खड़े डम्पर (HR 63 B 9175) से टकरा गयी| जिसमें ट्रेन के इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए| जिसमे लगभग 74 लोग घायल हो गए और 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए | डम्परचालक के समय पर सुचना देने पर राहत कार्य समय से चालू हो गया| गौरतलब है कि इससे पहले भी 5 दिन पहले 19 अगस्त, 2017 दिन शनिवार को भी यू०पी० के मुजफ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी| उसमे भी रेलवे विभाग की लापरवाही सामने आयी थी, जिसमे 23 लोग मारे गए थे|
- कानपुर- टूंडला सेक्शन पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का रुट बंद कर दिया गया है|
- सात ट्रेनों का रुट बदला गया|
हेल्पलाइन नं:-
टूंडला- 05612-1072, 220337
इटावा- 05688-1072, 266382, 220338
अलीगढ़- 0571-1072,
लखनऊ 0522-2237667, 9794830975
आज़मगढ़- 9794843929
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..