मेनू

Pages

Tuesday, September 26, 2017

ग्रामीण और शहरी गरीबों को मिला मुफ्त बिजली कनेक्शन का तोहफा, मोदी सरकार ने लांच की 'सौभाग्य' योजना

नई दिल्ली, मोदी सरकार ने देश के लगभग 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन का तोहफा दिया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसंघ के संस्थापक पं० दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती के मौके पर ओएनजीसी(ONGC) के एक कार्यक्रम में दीनदयाल उर्जा भवन में गरीबों के लिए 'सौभाग्य' योजना लांच की सौभाग्य जिसका मतलब है, "सहज बिजली हर घर योजना"
सहज बिजली हर घर योजना 'सौभाग्य' का शुभारम्भ 
इस योजना के तहत 31 मार्च, 2019 तक देश के लगभग 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया हैदेश में जहाँ पर बिजली की पहुँच नहीं है वहां पर गरीबों को सोलर पैक दिए जायेंगे इस पैक में 5 Led बल्ब, एक DC पंखा, बैट्री और सोलर पैनल दिया जायेगा साथ ही सरकार पांच साल तक बिजली उपकरणों की मरम्मत का खर्च भी उठायेगी सरकार ने इसके लिए 12 हजार 320 करोड़ का बजटीय आवंटन कर दिया है इस योजना पर कुल 16,320 करोड़ का खर्च आएगा
गौरतलब है कि 2019 तक देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है और मोदी सरकार चुनाव में जनता के बीच जाने से पहले पूरी तैयारी करके जाना चाहती है

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..