मेनू

Pages

Sunday, May 10, 2020

कोरोना के कारण जिला एटा में बना इतिहास।


  • गुजरात से 1200 मजदूरों को लेकर एटा स्टेशन पर पहुंची सावरमती (मजदूर) एक्सप्रेस।
  • गुजरात से एटा आये 186 मजदूर प्रशासन ने सभी को किया क्वारन्टीन।
  • जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी ने एटा रेलवे-स्टेशन पर मजदूरों का फूलमाला पहनाकर किया स्वागत।
  • 64 जनपदों के मजदूरों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए  जिला प्रशासन ने 50 बसों की व्यवस्था की ।
  • एटा जिला की एक्सप्रेस चलाने की बरसों पुरानी मांग जो कोई भी जनप्रतिनिधि पूरी नहीं कर सका, उसे कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन ने पूरा करा दिया।


जिला एटा में पहली बार पहुंचीके साबरमती एक्सप्रेस

एटा। 10 मई, जनपद मुख्यालय स्थित एटा रेलवे-स्टेशन पर आज नजारा देखने लायक था। चारों ओर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। जनपद के सारे अधिकारी, पुलिसबल, जनप्रतिनिधि, पत्रकारों के साथ-साथ भारी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, चिकित्साकर्मी नजर आ रहे थे। 
ऐसा एटा रेलवे स्टेशन के इतिहास में पहली बार देखने को मिला जब एटा स्टेशन पर पैसेंजर कम मालगाड़ी ट्रेन के स्थान पर कोई एक्सप्रेस ट्रेन आयी हो वो भी कोई साधारण एक्सप्रेस नहीं मजदूरों  से भरी  "साबरमती एक्सप्रेस"।
आज केंद्र सरकार की पहल पर गुजरात से चलकर सुबह 11:55 बजे एटा स्टेशन पहुंची ट्रेन को लेकर प्रशासन अलर्ट नजर आया।
उन्होंने ट्रेन से 64 जनपदों के हिसाब से यात्रियों को ट्रेन से उतारकर स्कैनिंग करने के बाद  मास्क तथा खाने का पैकेट,  पानी की बोतल का वितरण किया एवं इसके बाद उनके गांव की ओर जाने वाली बसों में बैठाकर विदा किया गया। आज के पूरे कार्यक्रम की कमान जिलाधिकारी सुखलाल भारती व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने स्वयं संभाल रखी थी और माइक पर एनाउन्स का काम अपर जिलाधिकारी केशव कुमार द्वारा फिजिकल डिस्टेंनसिंग का पालन कराते हुए मजदूरों को ट्रेन से जनपद के हिसाब से निकालकर उन्हें बसों में बैठाकर उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए रवाना कराया गया।
जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने बताया कि आज एटा आने वाले सभी 1200 मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था हम लोगों ने की है, जिसके लिए 50 बसों की व्यवस्था की गयी है। जिनमें बाहरी जनपदों के मजदूरों के बीच 186 एटा जनपद के मजदूर भी इसी ट्रेन में आये हैं। आने वाले सभी मजदूरों को प्रशासन ने मास्क व खाने के पैकेट, पानी की बोतल भी उपलब्ध करायी गयी है।
इस पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज 1200 की संख्या में एटा मे मजदूर आये हैं। यहां की सुरक्षा के लिए महिला तथा पुरुष पुलिस तैनात की गयी है। जिला प्रशासन द्वारा खाने पीने की व्यवस्था की गयी है। इस दौरान  रेलवे स्टेशन पर 12 थानों के थानाध्यक्ष दो एडिशनल एसपी  तैनात किये गये हैं।
अपर जिलाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया की गुजरात से एटा आए सभी 186 मजदूरों को आगरा रोड स्थित असीसी कान्वेंट स्कूल में कोरेन्टाइन किया गया है। सभी को 14 दिन क्वारन्टीन किये जाने के बाद उनके घर वापस भेज दिया जायेगा।।
मुख्य चिकित्साधिकारी अजय अग्रवाल ने अपनी देखरेख में सभी मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग कराके उनके गंतव्य तक रवाना किया गया।
रेलवे-स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों के रूप में अकेले मौजूद एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड व मेधावर्त शास्त्री ने आज एटा आये मजदूरों एवं रेलवे कर्मियों का माल्यार्पण करके
उत्साहवर्धन किया गया।
एटा जिलाधिकारी की बाईट

रिपोर्ट:
अर्जुन मिश्रा
जिला संवाददाता, एटा
(हिंदी दैनिक विद्रोही आनंद)

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..