मेनू

Pages

Monday, May 11, 2020

भारत में सीवर साफ़ करने में रोबोट करेंगे इंसान की मदद।

तिरुवनंतपुरम। जी हाँ! भारत में भी अब सीवर की सफाई के लिए मानव को खतरनाक मैनहोल में उतरकर सफाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब भारत में रोबोट सीवर साफ़ करने में हमारी मदद करेंगे। इस काम की शुरुआत भी हो चुकी है। मंदिरों का शहर कुम्बकोडम जो भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है में अब रोबोट सीवर की सफाई का दुरूह कार्य करेंगे। कुम्बकोणम नगरपालिका क्षेत्र में करीब 5000 मेनहोल हैं, जिनकी नियमित तौर पर सफाई की जायेगी। नगरपालिका हर महीने करीब 400 से 500 सीवर मेनहोल की सफाई कराती है जो कि काफी कठिन कार्य है। Indian Oil Corporation (इन्डियन ऑइल कारपोरेशन या आईओसी) ने कुम्बकोणम  नगरपालिका को यह रोबोट उपलब्ध कराये हैं। केरल की स्टार्टअप कम्पनी जेनरोबोटिक्स ने बंदीकूट नाम का यह रोबोट बनाया है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..