मेनू

Pages

Thursday, May 7, 2020

खेत से घर पर गया युवक गायब, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव।


  • हत्या व आत्महत्या में उलझी गुत्थी।
एटा, 6 मई  जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव बोर्रा कला में  बीती रात्रि 12 बजे 20 वर्षीय अमित पुत्र प्रेमपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रात 12:00 बजे तक अमित हम लोगों के साथ खेत से घर तक भूसा ला रहा था।
तभी वह खेत से घर खाना खाने की बात कहकर चला गया। 12:00 बजे घर जाने की कह कर जाने के बाद उसका कहीं पता नहीं चला कि वह कहां गायब हो गया हम लोगों ने सोचा कि घर पर सो गया होगा।
जब घर  पर उसे सुबह देखा तो तो वह कहीं नहीं मिला।
सुबह गांव वालों ने उसका गोली लगा शव गांव के पास नगला गढा के एक खेत में पड़ा पाया। 
परिजनों का आरोप है कि किसी ने  अमित की गोली मारकर हत्या कर खेत में डाल दिया है।
प्रभारी निरीक्षक निधौली ने बताया कि प्रथम दृष्टया उक्त मौत आत्महत्या प्रतीत होती है। जबकि परिजन अमित की मौत को हत्या बता रहे हैं किन्तु हत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं। घटना की जांच कर कारण पता लगाकर कार्यवाही की जायेगी। 
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..