जी हां! यह कोई अतिशयोक्ति नहीं बल्कि वास्तव में भी कोई भी प्रेमी अपनी प्रेमिका को चाँद का टुकड़ा दे सकता है।
* NWA 12691 नाम रखा गया है।
* 13 किग्रा है इसका वजन।
* 20 लाख पाउंड आंकी गई है इसकी कीमत।
* वर्ष 2108 में सहारा के रेगिस्तान में मिला था।
लेकिन शर्त बस इतनी सी है कि उसे उस टुकड़े को पाने के लिए 20 लाख पाउंड यानी 18 करोड़ से अधिक की बोली लगानी होगी, जोकि इसकी आंकी गई कीमत है। अब कोई सच्चा प्रेमी अपनी प्रेयसी के लिए इतना तो कर ही सकता है।
लंदन के क्रिस्टी ऑक्शन एंड प्राइवेट हाउस में चंद्रमा से पृथ्वी पर आकर गिरे इस टुकड़े को नीलामी के लिए रखा गया है। यह पत्थर वर्ष 2018 में सहारा रेगिस्तान में मिला था। जो चंद्रमा की सतह से एक छुद्रग्रह या धूमकेतु के टकराने से अलग होकर पृथ्वी पर आके गिर गया था। यह चंद्रमा से पृथ्वी पर गिरे अब तक के सबसे बड़े टुकड़ों में पांचवां सबसे बड़ा टुकड़ा है। जिसका वजन 13 किग्रा है। इसका नाम एनडब्ल्यूए 12691 रखा गया है।
अब तक धरती पर चंद्रमा की 650 किग्रा चट्टानें गिर चुकी हैं।
क्रिस्टी में साइंस एंड नेचरल के प्रमुख हिस्ट्री के प्रमुख जेम्स हैस्लोप ने बताया कि जब भी मैं उसे अपने हाथ में लेता हूँ इसके अनुभव को भुला नहीं पाता। यह चाँद का एक वास्तविक टुकड़ा है।
![]() |
NWA - 12691 |
English Translation:
Yes! This is not an exaggeration but in fact any lover can give a piece of moon to his girlfriend.
* NWA 12691 is named.
* Its weight is 13 kg.
* Its price is estimated at 20 million pounds.
* Found in the year 2108 in the Sahara Desert.
But the condition is just that he will have to bid 20 million pounds or more than 18 crores to get that piece, which is its estimated price. Now a true lover can only do so much for his beloved.
The piece, which fell from the moon to Earth at London's Christie Auction and Private House, has been put up for auction. This stone was found in the Sahara Desert in the year 2018. Which had fallen from the moon's surface by hitting a ransom or comet and fell on the earth. It is the fifth largest of the largest pieces ever fallen on Earth by the Moon. Which weighs 13 kg. It is named NWA 12691.
So far 650 kg of rock rocks have fallen on the earth.
James Haslop, Head of History, Head of Science and Naturals at Christie, said that whenever I take him in my hands, I cannot forget his experience. It is a real piece of the moon.
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..