मेनू

Pages

Friday, May 8, 2020

कोविड रोगियों की पतले खून से बजाई जा सकती है जान

  • मृत्यु की दर 50 फीसदी तक कम हो सकती है।

उस अखबार की कटिंग जिसमें दावा किया गया है।
दोस्तों आज कोरोना के इलाज के लिए एक अच्छी खबर आई जिसे आप सबके साथ शेयर करना बहुत जरूरी है और हो सकता है किसी के काम ही आ जाये और जानकारी पाकर किसी कोरोना पीड़ित की कोई मदद हो सके। ऊपर मैंने अखबार की कटिंग भी आपके साथ शेयर की है। समाचार एजेंसी के अनुसार न्यूयार्क के माउन्स सिनाई हेल्थ सिस्टम के शोधकर्ताओं ने अपने एक शोध से यह दावा किया है कि अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़ितों की जान खून को पतला करके बचायी जा सकती है। खून को पतला करके और दवाओं के माध्यम से मृत्यु का जोखिम 50 फीसदी तक कम किया जा सकता है। यह अध्ययन अमेरिकन कॉलेज ऑफ कॉर्डियोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए न्यूयॉर्क के पांच अस्पतालों के 2800 कोविड रोगियों की जांच की और पता लगाया कि दवा नहीं लेने वालों की तुलना में उन मरीजों के जीवित रहने की दर ज्यादा थी जिनका उपचार पतले रक्त से किया गया था। इस तरीके से उपचार करने पर मरीज के जीवित रहने की दर 50 फीसदी तक बढ़ गई।
=================================
English Translation:
Friends, today for the treatment of corona, a good news came, which is very important to share with you and maybe someone can come to work and after getting information, any corona sufferer can get any help. I have also shared with you the newspaper cutting above. Researchers at Mount Sinai Health System in New York have claimed from their research that the lives of corona victims hospitalized can be saved by blood thinners, according to the news agency. The risk of death can be reduced by up to 50 percent through blood thinning and medications.The study has been published in the journal American College of Cordiology. Researchers examined 2800 covid patients from five hospitals in New York for this study and found that patients who were treated with thin blood had higher survival rates than those not taking the drug. Treatment by this method increased the survival rate of the patient by 50 percent.

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..