मेनू

Pages

Thursday, May 14, 2020

रोमांटिक शायरी

खुश थे हम पड़ोसन के होठों की मुस्कान देखकर,
कमबख्त "मास्क" ने हमसे हमारी ये खुशी भी छीन ली!
🖤🖤
🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣😁

अगर लोकडाउन में आपकी गर्ल फ्रेंड आपको मिलने आए और शादी के लिए बोले

तो भी शादी मत करना

क्यूंकि जिसको सरकार तक नहीं रोक सकती उसे आप क्या बाद में रोक पाओगे।
🖤🖤
🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣😁

हर चाहत का मतलब इश्क हो जरूरी तो नहीं...
कुछ अंजान रिश्तों के लिए भी दिल बेचैन हो जाता है...🖤🖤
🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣😁

जिस्मों का अंजाम जिस दिन देख लोगे,
उस दिन तुम्हें रूह से मुहब्बत हो जाएगी।
🖤🖤
🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣😁

रमज़ान भर नाराज़ रहो तो हम पे बड़ा अहसान होगा,
ईद के दिन मैं मना लूंगा वो हुनर आता है मुझे।
💙💙
🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣😁

काश.!!बचपन में तुझे माँग लेते,,
हर चीज़ मिल जाती थी, दो आँसू बहाने से....
❤️❤️
🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣😁

गणित पढ़ते-पढ़ते बरसों गुजर गए..,
उसकी आँखों में झाँखा तब जाना सब शून्य है...!!
💙💙

🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣😁

नशा घोलकर उसकी आंखें नीम शराबी कर दूंगा।
एक कहानी लिखकर उसकी रूह किताबी कर दूंगा।
चम्पा के फूलों के जैसा उसका शफ़्फ़ाफ़ बदन।
इक चुटकी भर इश्क़ घोलकर आज गुलाबी कर दूंगा।।
💙💙

🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣😁

फ़िर से रख दो
मेरे होंठों पे सुर्ख़ लब अपने,
क्यों वक़्त जाया करते हो
फ़क़त, रूठने-मनाने में....!!
🖤🖤
🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣😁

रूठने और मनाने के एहसास में है, इक कैफ़-ओ-सुरुर,
मैंने हमेशा उसे मनाया, वो भी मुझे मनाये तो....!!
❤️❤️
🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣😁

मैं कच्चा था इश्क़ में,
उसे तज़ुर्बा था बेबफाई का..!!
🖤🖤
🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣😁

वो चूड़ी वाले को पूरी कलाई थमा देती है,
जिनकी उंगली पकड़ने को हम तरसते हैं।
❤️❤️
🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣😁

🥀बहुत शिकायतें आती हैं तुम्हारे घर से ....
यूँ सोते हुए मेरा नाम ना लिया करो..🌿🌱
❤️❤️

🤣🤣🤣🤣🤣🤣😁😁🤣🤣🤣🤣

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..