मेनू

Pages

Friday, June 19, 2020

दोस्त-दोस्त न रहा, किसी का एतवार न रहा

  • हत्या का कारण परिजन और पुलिस दोनों छिपाने में जुटे।
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे मृतक के परिजन
एटा। 19 जून, जनपद के के थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम दत्तपुर में समय करीब बीती रात्रि साढ़े ग्यारह बजे 35 वर्षीय सतेन्द्र की उसके ही दोस्तों ने घर पर आकर गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम हुये हत्याकांड से गांव में हड़कंप मच गया और हत्यारे गांव वालों के सामने हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फरार हो गए।
पोस्टमार्टम ग्रह पर मृतक का शव लेकर आये मृतक के पिता रामनिवास ने बताया कि बीते शाम मेरा पुत्र 35 वर्षीय सतेन्द्र अपने गाँव के ही दोस्तों के साथ गया धा। उसके बाद इन लोगों में क्या हुआ मुझे नहीं मालूम। सतेन्द्र जब रात्रि में घर आ गया उसके बाद गांव के ही उसके दोस्त ज्ञान सिंह पुत्र किताब, कुलदीप पुत्र किशन पाल के 3 पुत्र किशन मुरारी वीरेंद्र पुत्र खेत सिंह आ गए। इन सभी पर तमंचे थे, ने घर के बाहर लगे नल पर सत्येंद्र को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई मृतक ने अपने पीछे परिवार में एक पत्नी 3 पुत्र व एक पुत्री को छोड़ा है  वह कृषि कार्य करता था।
प्रभारी निरीक्षक सकीट ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हत्या क्यों की गई अभी तक पता नहीं लगा है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मृतक की तहरीर आने पर ही घटना का कारण पता चल सकेगा।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..