- किसान पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था, तभी 33केवी की हाईटेंशन लाइन से छूकर वह जमीन पर गिर पड़ा।
- बार-बार शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग ने ठीक नहीं की ढीली तार।
एटा। 10 जून, जनपद के थाना जसरथपुर क्षेत्र के ग्राम नगला बल्लू में आज प्रातः 5 बजे अपने बाग में आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे 40 वर्षीय सूरजपाल पुत्र लालूराम की करंट लगने से पेड़ से गिरकर मौत हो गई।
मृतक के पिता लालाराम ने बताया कि हमारे खेत से 33 केवी की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। जिसके तार काफी नीचे थे। विद्युत विभाग से कई बार शिकायत करने के बाद भी उनके द्वारा तारों को टाइट नहीं किया गया जिस कारण मेरे पुत्र की जान चली गई। इस मौत के लिए विद्युत विभाग दोषी है, अगर वह तारों को टाइट कर देता तो मेरे पुत्र की जान न जान जाती।
प्रभारी निरीक्षक जसरथपुर ने बताया कि आज प्रातः करंट लगने से 40 वर्षीय सूरज पाल की मौत हो गई है।परिजनों की सूचना पर घटना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..