मेनू

Pages

Sunday, July 12, 2020

एटा में एक ही दिन में 5 कोरोना संक्रमितों के मिलने से मचा हड़कंप ।

  • तीन पीएसी के जवानों सहित एक ही दिन में 5 कोरोना संक्रमित मिले।
  • समाचार लिखे जाने तक जिले में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या पहुंची 169 तक।

एटा। 11 जुलाई, देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते क्रम में आज एटा जनपद में भी पांच कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने से जनपद ने कोरोना  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने बताया कि जनपद के थाना मलावन, कोतवाली नगर क्षेत्र में 5 कोरोना संक्रमितों के पाए जाने की आज  पुष्टि हुई है ।
जिनमें तीन लोग पीएसी के जवान हैं।
जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के ग्राम सोहार  तथा  एटा के पीएसी केंपस स्थित 3 जवानों के सैंपल 6 जुलाई को अलीगढ़ मुस्लिम मेडिकल कॉलेज में जांच हेतु भेजे गए थे।
जिनमें से 3 पीएसी के जवानों सहित चार लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। साथ ही आज एक वृद्ध की सैफई मेडिकल कॉलेज से पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
यह वृद्ध एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के निवासी हैं तथा इनका कोरोना टेस्ट सैफई मेडिकल कॉलेज में किया गया था। वहां से इनके पॉजिटिव पाए जाने कि आज रिपोर्ट प्राप्त हुई है
सीएमओ ने बताया कि इनमें से एक युवक एटा के हाथी दरवाजा के पास का निवासी है तथा 3 पीएसी  कंपाउंड तथा एक थाना मलावन की ग्राम सोहार का रहने वाला है ।
सभी स्थानों को चिन्हित करके उसे हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया जाएगा साथ ही पूरे क्षेत्र को सैनैटाइज करा कर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की हिस्ट्री का भी पता लगाया जाएगा उसके बाद हिस्ट्री के आधार पर उसके परिजन तथा अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। जिसके संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..