Whatsapp Pay लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। अब ये एप्प जल्द ही भारत में लांच हो सकता है। हालांकि इस पेमेंट एप का 2018 से ही भारत में ट्रायल चल रहा है। लेकिन इसके लांच होने में कई अड़चने अब तक सामने आ चुकी हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि Whatsapp Payments Service को NPCI की मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन अब खबर आ रही है कि व्हाट्सएप्प यूज़र्स का ये इंतजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल पेमेंट एप की शुरुआत Whatsapp पर मई के आखिरी सप्ताह तक हो सकती है। हालांकि व्हाट्सएप्प ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है।
Whatsapp अभी तक तो चैटिंग साइट्स को ही टक्कर दे रहा था। लेकिन अब ये मैसेंजर एप्प Google Pay, Amazon Pay, PayTM को टक्कर देने जा रहा है।
जी हाँ! Whatsapp से अब तक आप सिर्फ चैटिंग करते होंगे लेकिन जल्द ही आप इसे डिजिटल मनी वॉलेट की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे। दरअसल फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप्प कंपनी को डिजिटल प्लेटफॉर्म एप व्हाट्सएप्प पे के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India-NPCI) की मंजूरी मिल गयी है। लेकिन कंपनी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ यूज़र को डिजिटल पेमेंट की सुविधा दे रही है। NPCI से डिजिटल पेमेंट की परमीशन मिलने से कंपनी सीधे-सीधे गूगल पे, अमेज़न पे और PayTM की प्रतिद्वंदी बन गयी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिसर्व बैंक के एक अधिकारी ने बताया है कि NPCI की मंजूरी मिलने के बाद Whatsapp अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म एप Whatsapp Pay को पूरे भारत में चरणों में लॉन्च कर पायेगी। दरअसल Whatsapp को अपने डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म एप के लिए पहले से आवेदन किया हुआ है। लेकिन नियामक की मंजूरी इसे तब ही मिली है जब कंपनी ने Deta Localisation यानी यूज़र्स का सारा डेटा स्थानीय स्तर पर ही स्टोर करने की शर्त मानी है।
पहले चरण में Whatsapp भारत में एक करोड़ यूजर को पेमेंट सर्विस की सुविधा दे पाएगी और बाकी शर्तों को मानने के बाद कंपनी सभी यूजर के लिए भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा दे पाएगी। आपको बता दें कि बाकी यूजर को भी सुविधा देने के बाद Whatsapp देश का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बन जाएगा। इस समय Whatsapp के देश में 40 करोड़ से भी ज्यादा यूज़र्स हैं। Whatsapp ने फरवरी 2018 में ICICI बैंक के साथ मिलकर 10 लाख यूज़र्स के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की थी। हालांकि कंपनी उसके बाद से ही नियामक यानी NPCI की मंजूरी के मिलने का इंतजार कर रही थी। ये सर्विस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) पर आधारित है जो NPCI द्वारा ही विकसित की गई है, लेकिन अब तक Whatsapp को इसकी मंजूरी नहीं मिल पाई थी। क्योंकि आरबीआई ने NPCI को निर्देश दिया था कि जब तक Whatsapp डेटा लोकलाइजेशन की सभी शर्तों को पूरी तरह से मानने के लिए तैयार न हो जाये तब तक उसे डिजिटल पेमेंट सर्विस भारत में लांच करने के लिए मंजूरी न दी जाए।
अब जब ग्राहकों की मनपसंद मेसेजिंग सर्विस देने वाली Whatsapp अपनी पेमेंट्स एप को मार्केटिंग में उतारेगी तो देखने वाली बात होगी क्या ग्राहक उसके मैसेजिंग एप की तरह ही उसके पेमेंट एप को भी स्वीकार करेंगे।
Money Control की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि व्हाट्सएप्प पे में Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank और SBI Bank के इंटिग्रेशन की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। इसे मई के अंत तक लांच किया जा सकता है। हालांकि शुरू में Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank को ही इस ऐप से जोड़ा जाएगा लेकिन जब ये एप्प लांच हो जाएगा उसके बाद SBI बैंक को भी इंटिग्रेशन करके जोड़ दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सएप्प पे को कई चरणों में लांच किया जाएगा। पहले चरण में यह एप्प एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ उपलब्ध होगा। अगले चरण में एसबीआई की सुविधा उपलब्ध होगी। फिलहाल एसबीआई पहले चरण के तैयार नहीं है। बता दें कि व्हाट्सएप्प पे बीटा वर्जन पर पिछले दो सालों से उपलब्ध है। लेकिन इसे भारत में लाइव करने में अड़चनें आ रही थी लेकिन अब मई के अंत तक इसके लांच होने की उम्मीद है।
नोट: दोस्तों! कोई भी लेख लिखने में काफी समय लगता है, यही कारण है कि अपने काम की व्यस्तता के कारण ब्लॉग लिखने के लिए समय ही नहीं मिल पाता है। आज बहुत समय बाद और लॉक डाउन में समय ही समय होने के कारण यह ब्लॉग लिख पाया।
दोस्तो! यह लेख आपको अच्छा-बुरा कैसा लगा? कृपया करके अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। कृपया करके लाइक, कमेंट अवश्य करें। जिससे मैं अपनी कमी को सुधार कर और अच्छा लेख आपके लिए ला सकूँ। साथ ही ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूलें। मुझे खुशी होगी और ब्लॉग को आगे भी लिखते रहने और जारी रखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
धन्यवाद!
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..