मेनू

Pages

Monday, May 11, 2020

बिना सब्सक्रिप्शन के बैकग्राउंड में चलाए Youtube वीडियो

हम you tube ऐप पर जब video देख रहे होते हैं तो उसी समय यदि किसी की कॉल आ जाये और उस कॉल को उठा लिया जाए या जब भी हम कोई नया मैसेज खोलकर चेक करने लगते हैं तो ऐप बंद हो जाता है। तब उस वीडियो को दोबारा से देखने के लिए ऐप को दोबारा खोलना पड़ता है, लेकिन जिनके पास सब्सक्रिप्शन है वो आराम से अपना वीडियो या गाना बैकग्राउंड में चालू रख सकते हैं। लेकिन अब इसका समाधान आपके पास है वो जिनके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है अब वे भी बैकग्राउंड में वीडियो चला सकते हैं। एंड्राइड यूज़र्स सबसे पहले अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र जाएं और Youtube की साइट खोल लें। अब ब्राउज़र के कोने में मिले तीन बिंदुओं पर टैप करें फिर मेनू के ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद आपसे यूट्यूब नोटिफिकेशन के लिए पूछा जाएगा। इसे आपको अनुमति देनी पड़ेगी, तभी वीडियो बैकग्राउंड में चल पाएगा। अब वीडियो को चुनकर प्ले करें। उसके बाद आप ब्राउज़र को छोटा करके नोटिफिकेशन मेनू से प्लेबैक फिर से शुरू कर सकते हैं।
आईओएस यूज़र्स सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र पर जाएं और यूट्यूब की साइट खोल लें। अब ब्राउज़र के कोने पर मिले तीन बिंदुओं पर टैप करें और फिर मेनू के ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद रिक्वेस्ट डेस्कटॉप साइट के ऑप्शन पर क्लिक कर लें और पेज रीलोड कर लें। उसके बाद कोई भी वीडियो चुनकर उसे प्ले कर लें। फिर होम बटन पर टैप करके आप ब्राउज़र से बाहर निकल सकते हैं और आईओएस कंट्रोल सेंटर से प्ले बैक को अपनी मर्जी से शुरू कर सकते हैं।
=====================================
English Translation:


When we are watching videos on you tube app, at the same time if someone's call comes and the call is picked up or whenever we open a new message and start checking, the app stops. Then the app has to be reopened to watch that video again, but those who have a subscription can comfortably keep their video or song playing in the background. But now you have the solution for those who do not have subscription, now they can also play video in the background. Android users first go to your Google Chrome browser and open Youtube's site. Now tap on the three points found in the corner of the browser then go to the menu option. After this you will be asked for YouTube notifications. You have to give this permission, only then the video will be able to play in the background. Now select and play the video. After that you can resume playback from the notification menu by shortening the browser.
IOS users first go to Google Chrome browser and open YouTube's site. Now tap on the three points found on the corner of the browser and then go to the menu option. After this, click on the option of request desktop site and reload the page. After that select any video and play it. Then by tapping on the Home button you can exit the browser and start the play back from the iOS Control Center of your choice.

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..