मेनू

Pages

Monday, June 15, 2020

दो अलग-अलग वाहन दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत

  • दोनों घटनाओं में अंजाम देकर मोटरसाइकिल अज्ञात वाहन चालक हुए फरार।
  • पुलिस ने दोनों घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। 
एटा। 15 जून, जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के एटा कासगंज मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास आज प्रातः 10:30 बजे मोटरसाइकिल से अपने मित्र के साथ अपने घर पंखा लेने जा रहे दो युवाओं को एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की गिरने से मौत हो गई तथा अज्ञात मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल सहित फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक, मिरहची ने बताया कि आज प्रातः 10:30 बजे धर्मेंद्र पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम कुटेना अपने साथी बॉबी पुत्र महाराज सिंह निवासी-जिनहरा के साथ मोटरसाइकिल पर अपने घर से पंखा लेने जा रहा था, तभी रास्ते में हनुमान मंदिर के पास उसे एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह गिर गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक बॉबी मिरहची मे अल्लाह नूर की टेंट की दुकान पर नौकरी करता था तथा धर्मेंद्र बिजली मैकेनिक का कार्य करता था।
वहीं दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा टिप्पू के पास घटी जिसमें 34 वर्षीय सुखबीर पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम कोयला थाना मिरहची की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से सर में चोट लगने से मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक, मिरहची ने बताया की बीती सायं 34 वर्षीय सुखबीर मिरहची से मजदूरी कर पैदल अपने घर ग्राम कोयला वापस जा रहा था तभी रास्ते में उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर दोनों घटनाओं के फरार वाहन चालकों का पता लगा रही  है।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..