मेनू

Pages

Monday, June 15, 2020

छः दिन बाद भी पुलिस नहीं मिला सकी बच्ची को परिवार से।

  • विवाहिता द्वारा अपनी बच्ची को बस स्टैंड पर छोड़कर प्रेमी देवर के साथ भाग जाने के छः दिन बाद भी पुलिस ढूंढ नहीं पायी बच्ची का पिता।
  • अब बाल कल्याण बोर्ड ही लेगा बच्ची के बारे में कोई निर्णय।
  • बच्ची द्वारा नाम व पता बताने के बाद भी पुलिस को छः दिन से नहीं मिल रहा पता।
एटा 15 जून जनपद मुख्यालय पर आज से 6 दिन पूर्व रोडवेज बस स्टैंड पर मां के (प्रेमी) चाचा के साथ बच्ची को बस में बिठा कर छोड़ कर भाग जाने के बाद चर्चा में आई घटना पर पुलिस 6 दिन बाद भी उक्त घटना में गंभीर नजर नहीं आई। बच्ची के द्वारा अपने मां-बाप का नाम बताए जाने के बाद भी पुलिस बच्ची के पिता का आज तक कहीं सुराग नहीं लगा पाई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्यागी ने बताया की 6 वर्षीय बच्ची नंदनी को बाल कल्याण बोर्ड के समक्ष पेश किया गया था, जिन्होंने उसका डॉक्टरी परीक्षण कराने का आदेश दिया है। बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण कराकर उसे पुनः बाल कल्याण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा उसके बाद बोर्ड ही निर्णय करेगा कि बच्ची कहां रहेगी।
लोग कहते हैं कि आज की टेक्नोलॉजी लैस पुलिस बहुत एडवांस हो चुकी है, जब चाहे तब किसी का भी पता लगा सकती है, किंतु एटा पुलिस में ऐसा कोई गुण नजर नहीं आ रहा है। यह 20 साल पुरानी पुलिस की तर्ज पर आज भी काम कर रही है। जब बच्ची ने अपने माता-पिता तथा परिवार के सदस्यों गांव का भी नाम बता दिया तो पुलिस उन्हें क्यों नहीं खोज पा रही। बच्ची आज 6 दिन से थाने में बैठी है। गुनाह उसकी मां ने किया है। उसका क्या दोष है उसको मां नहीं तो पिता तो मिलना ही चाहिए।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..