कोरोना वायरस की संरचना बॉल जैसी होती है, जिसके चारों ओर स्पाइक्स होते हैं। बाहर से वह बिल्कुल मुकुट यानी क्राउन की तरह लगता है। क्राउन को लैटिन भाषा में कोरोना कहा जाता है। इसी से इसका नाम कोरोना रखा गया है। यह आकार में बहुत सूक्ष्म होता है, इसलिए इसे सिर्फ माइक्रोस्कोप की सहायता से ही देखा जा सकता है। आंखों से इसे देख पाना संभव नहीं। इसका कोई रंग नहीं होता। चित्रों में जो रंग दिखता है, वह वैज्ञानिकों द्वारा मिलाया जाता है, ताकि हम उसे सही ढंग से देख सकें।
मातृभाषा हिंदी को समर्पित ब्लॉग, जो आपको देता है देेश, विदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार। विशेष रूप से ऑनलाइन मनी मेकिंग आईडिया और तकनीक को समर्पित ब्लॉग।
मेनू
▼
Pages
▼
Saturday, May 9, 2020
Let's know about Zoom Cloud App.
एरिक युआन के स्वामित्व वाली और Zoom App का प्रयोग इस लॉकडाउन के दौरान खूब जम के हो रहा है, तीन महीनों के दौरान ही इसके उपयोग में 20 गुना वृद्धि हुई है। इसके मालिक एरिक युआन की संपत्ति 112 फीसदी बढ़कर 7.5 अरब डॉलर हो गई है। जैसे-जैसे दुनिया मे इसका उपयोग बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ही इसको लेकर सुरक्षा चिंताएं भी बढ़ने लगी है।
![]() |
Data Hacking |
Indian Government ने एडवाइजरी जारी करके सरकारी बैठकों के लिए इसके उपयोग पर रोक लगा दी है। इससे पहले दुनिया के अन्य देशों में भी इसके खिलाफ आवाजें उठती रही हैं। Germany और Singapore ने तो पहले से ही इस पर बैन लगा रखा है। Singapore में तो विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास के दौरान ही स्क्रीन पर अश्शील तस्वीरें दिखने लगी थी। America में इस एप्प के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है। ब्रिटेन में तो Cabinet Meeting की वीडियो ही कुछ ही देर में Internet पर आ गयी। Google और space एक्स एजेंसी ने इसे बैन किया हुआ है।
- अब तक हैकरों ने पांच लाख ज़ूम एकाउंट को हैक करके डार्क वेब पर 5000 से 30000 डॉलर में बेच दिया है।
- 10 पैसे प्रति अकाउंट बिक रहा है उपयोगकर्ताओं का डाटा।
- 5 करोड़ लोगों ने जूम ऐप को डाउन लोड किया है भारत में।
- जूम ऐप की सुरक्षा को लेकर दुनियाभर में चर्चा, कई साइबर एजेंसियों ने दी चेतावनी।
- भारत में भी सीईआरटी की चेतावनी- यूजर्स को साइबर हमलों का सामना करना पड़ सकता है।
- वाईफाई, 4 जी / एलटीई और 3 जी नेटवर्क पर काम करता है।
- इसकी मदद से एंड्रॉयड, अन्य मोबाइल उपकरणों, विंडोज, मैक, आईओएस, जूमस्पेस और टेलीफोन पर किसी के भी साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
How to know if my account has been hacked?
आपकी ईमेल आईडी के पासवर्ड का डाटा लीक हुआ है या नहीं ये जांचने के लिए आप https://haveibeenpwned.com वेबसाइट पर जाकर अपना E-mail Id डालें। इससे ये पता चलेगा कि किसी डाटा लीक में आपकी ईमेल आईडी हैक हुई है नहीं।
डार्क वेब पर बेचा जा रहा है डाटा:
जूम उपयोगकर्ताओं की जानकारियां हैक करने के लिए क्रेडेंशियल स्टफिंग मेथड का प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत पहले जितने भी जूम अकाउंट हैक हुए है उनके लॉग के डिटेल का प्रयोग कर हैकर उनके अकाउंट को एक्सेस कर रहे हैं। इन्हें डार्क वेब पर बेचा जा रहा है।
ब्लीडिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के अनुसार लाखों लोगों का डाटा डार्कवेब पर सस्ते में बेचा जा रहा है। जूम उपयोगकर्ताओं को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि उनका डाटा बेचा जा रहा है। इस डाटा में User name, Password और User द्वारा दर्ज की गई कई जानकारियां शामिल होती हैं। ये डाटा 10 पैसे प्रति अकाउंट से कम में खरीदा गया है।
हाल ही में वीडियोमीट ऐप्प जूम भारत में Whatsapp और TikTok app को पछाड़कर Play Store में नंबर 1 फ्री ऐप बन गया था। इस ऐप को भारत में 5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। ज्यादातर लोग लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए ज़ूम अब तक कमजोर रहा है। कंपनी दावा कर रही है कि इसे ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है, लेकिन एक नई रिपोर्ट जिसमें बताया गया है कि अब तक 5 लाख से ज्यादा जूम एकाउंट हैक हो चुके हैं। ज़ूम ने अपने उपयोगकर्ताओं को अब तक इस डाटा लीक के बारे में बताया भी नहीं है। यदि आप जूम खाते का उपयोग करते हैं, तो अपना खाता पासवर्ड बदलें और एक मजबूत पासवर्ड रखें।
Apart from zoom, there are many options for video meetings:
अगर आप भी जूम एप की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो आपके पास यहां कई अच्छे विकल्प हैं जो आपको वीडियो मीटिंग के लिए एक सनी जगह प्रदान करते हैं।
1. Microsoft टीम्स: यह सुविधा वीडियो मीटिंग के लिए बहुत उपयोगी है। कंपनी के अनुसार, इसकी प्राथमिकता उपयोगकर्ताओं के डेटा की सुरक्षा है। यह सुविधा Microsoft 365 के साथ उपलब्ध है। इसके लिए प्रति माह 381 रुपये का भुगतान करना होगा।
2. Google Hangouts Meet: Google Hangouts Meet भी आपको वीडियो मीटिंग सुविधाएं भी प्रदान करता है, हालांकि इसकी गुणवत्ता ज़ूम की तरह नहीं है, लेकिन यह आपके लिए उपयोगी हो सकती है। इसे सब्सक्राइब करने के लिए आपको हर महीने 457 रुपये चुकाने होंगे।
3. स्लैक: यह एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप नहीं है, बल्कि इसमें वीडियो कॉल इनबिल्ट है। यदि आप मुख्य रूप से अपने टीम के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं, तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। कंपनी ने Microsoft टीम्स के साथ हाथ मिलाया है। इसे Microsoft की तरफ से तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है।
4- गो टू मीटिंग: इसकी खासियत यह है कि यह विभिन्न प्रकार की सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करता है। पासवर्ड का उपयोग करने के अलावा, मेजबानों से मिलने से लेकर अवांक्षित मेहमानों को बाहर रखने के लिए मीटिंग लॉक का उपयोग भी किया जा सकता है।
Friday, May 8, 2020
कोविड रोगियों की पतले खून से बजाई जा सकती है जान
- मृत्यु की दर 50 फीसदी तक कम हो सकती है।
![]() |
उस अखबार की कटिंग जिसमें दावा किया गया है। |
=================================
English Translation:
Friends, today for the treatment of corona, a good news came, which is very important to share with you and maybe someone can come to work and after getting information, any corona sufferer can get any help. I have also shared with you the newspaper cutting above. Researchers at Mount Sinai Health System in New York have claimed from their research that the lives of corona victims hospitalized can be saved by blood thinners, according to the news agency. The risk of death can be reduced by up to 50 percent through blood thinning and medications.The study has been published in the journal American College of Cordiology. Researchers examined 2800 covid patients from five hospitals in New York for this study and found that patients who were treated with thin blood had higher survival rates than those not taking the drug. Treatment by this method increased the survival rate of the patient by 50 percent.
Thursday, May 7, 2020
दर्द से तड़प रहे वृद्ध को बिना उपचार किये जिला चिकित्सालय से भगाया ।
- इमरजेंसी के बाहर जमीन पर पड़ा तड़पता रहा वृद्ध।
- एटा से 35 किमी दूर जैथरा से उपचार कराने एटा आया था वृद्ध ।
- कोरोना मरीज की आड़ में चिकित्सक नहीं कर रहे हैं इलाज।
![]() |
चिकित्सालय के बाहर दर्द से तड़पता वृद्ध |
एटा, 7 मई देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते आज 11 बजे मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पिपहरा से एटा जिला चिकित्सालय पेट दर्द की दवा लेने आए 60 वर्षीय वृद्ध को आपातकालीन कक्ष में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने बिना इलाज किए चिकित्सालय से भगा दिया और वो दर्द से करहाता हुआ आपातकालीन कक्ष के बाहर जमीन पर ही लेट कर दर्द से चिल्ला रहा था। किंतु भगवान का रूप कहे जाने वाले चिकित्सकों, कर्मचारियों में से किसी को उसका दर्द सुनाईं नहीं दिया।
जिला चिकित्सालय के इमर्जेंसी के बाहर दर्द से तड़पते 60 वर्षीय वृद्ध रामसेवक पुत्र अर्जुन सिंह ने बताया की बीती रात्रि से वह पेट दर्द से परेशान है तथा वह अपने गांव से जैथरा में डॉक्टर को दिखाने गये किंतु वहां किसी डॉक्टर ने उन्हें नहीं देखा तो मैं मजबूरी बस किसी तरह एटा जिला चिकित्सालय आया और मैंने इमरजेंसी कक्ष में जाकर डॉक्टर को दर्द होने की बात बतायी तो हमारी किसी ने कोई बात न सुनी और ना ही कोई दवा दी तथा बिना दवा दिए मुझे इमरजेंसी से बाहर भगा दिया अधिक दर्द होने के कारण मैं किसी अन्य स्थान पर डॉक्टर को दिखाने भी नहीं जा सका और यहां मुझे कोई सुनने या देखने को तैयार नहीं है।
समाचार लिखे जाने तक वृद्ध आपात कालीन कक्ष के बाहर जमीन पर पड़ा तड़प रहा था और उसकी कोई सुनने वाला नहीं था। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मुझे आपने दी है।
मैं मरीज के बारे में तुरंत जानकारी कर मरीज को इलाज उपलब्ध कराऊंगा।
रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा
खेत से घर पर गया युवक गायब, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव।
- हत्या व आत्महत्या में उलझी गुत्थी।
एटा, 6 मई जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव बोर्रा कला में बीती रात्रि 12 बजे 20 वर्षीय अमित पुत्र प्रेमपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रात 12:00 बजे तक अमित हम लोगों के साथ खेत से घर तक भूसा ला रहा था।
तभी वह खेत से घर खाना खाने की बात कहकर चला गया। 12:00 बजे घर जाने की कह कर जाने के बाद उसका कहीं पता नहीं चला कि वह कहां गायब हो गया हम लोगों ने सोचा कि घर पर सो गया होगा।
जब घर पर उसे सुबह देखा तो तो वह कहीं नहीं मिला।
सुबह गांव वालों ने उसका गोली लगा शव गांव के पास नगला गढा के एक खेत में पड़ा पाया।
परिजनों का आरोप है कि किसी ने अमित की गोली मारकर हत्या कर खेत में डाल दिया है।
प्रभारी निरीक्षक निधौली ने बताया कि प्रथम दृष्टया उक्त मौत आत्महत्या प्रतीत होती है। जबकि परिजन अमित की मौत को हत्या बता रहे हैं किन्तु हत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं। घटना की जांच कर कारण पता लगाकर कार्यवाही की जायेगी।
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।
रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा
अर्जुन मिश्रा
बैन के बाबजूद गुटखा बेच रहे दुकानदार को पुलिस ने पकड़ कर छोडा।
सिपाहियों ने थाने ले जाते समय रास्ते में ही सुविधा शुल्क लेकर छोड़ा।
![]() |
पुलिसकर्मी, व्यापारी से रुपये लेते हुए |
एटा 6 मई जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र पुलिस की नाक के नीचे थाने से 150 मीटर दूर प्रमुख बाजार हाथी दरबाजा में हनुमान गढी मन्दिर के बाहर एक दुकान में खुलेआम गुटखा बेच रहे एक दुकानदार को पुलिस ने एक युवक द्वारा मिली सूचना के आधार पर, पहुंचे कॉन्स्टेबलों ने दुकान में घुसकर गुटखों के साथ पकड़ लिया गया।
तो व्यापारी उमेश गुप्ता द्वारा दुकान में तलाशी ले रहे कॉन्स्टेबल को सभी के सामने खुलेआम 5 हजार रुपये दिए गए जो भीड़ द्वारा देख लेने और वीडियो बन जाने के कारण पुलिसकर्मी द्वारा नहीं लिये गये। उसके बाद पुलिसकर्मी पकड़े गए गुटखा को दुकान में ही छोड़कर, व्यापारी उमेश अग्रवाल को अपने साथ पकड़ कर ले गए और व्यापारी उमेश अग्रवाल को हाथीगेट पर ले जाकर और उससे मोटी रकम वसूलकर वहीं रास्ते में ही छोड़ दिया।
घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार सिंह को कई बार फोन किया गया किंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।
प्रदेश सरकार की प्रदेश में गुटखा बिक्री पर रोक के बाद भी गुटखा बेचने वाले व्यापारी को दुकान पर चेक करने के बाद पकड़ने और उसके बाद छोड़ देने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें व्यापारी खुलेआम हाथ में पैसे देता दिख रहा है।
जिसको लेकर पुलिस के कारनामों की चर्चाएं जनता में जोरों पर हैं।
रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा
नोट: दोस्तों! यह खबर आपको किसी लगी, कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। साथ ही इस ब्लॉग से जुड़ने के लिए व अपडेट रहने के लिए अपनी ईमेल जरूर भेजें।
Wednesday, May 6, 2020
प्रशासन हुआ सख्त, अवैध रूप से खुली दुकानें करायी बन्द।
एटा, 6 मई जिला मुख्यालय पर आज सुबह प्रमुख बाजार और सैनिक पड़ाव मैदान में लगी सब्जी मंडी मे एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा व एएसपी संजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख बाजारों में मार्च करके लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन करने के लिए निर्देश दिए तथा मास्क का प्रयोग करने व फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए निर्देश दिया ।
नगर में आवश्यक वस्तुओं के अलावा व्यापारियों की खुली हुई दुकानों को बंद करवाया गया।
रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा
एटा में कोरोना संक्रमित महिला की उपचार के दौरान सैफई में मौत।
- जनपद में कोरोना से अब 11 लोग पाॅजिटिवों में से दो की हो चुकी है मौत एवं 3 पॉजिटिव मरीज़ों की रिपोर्ट नेगेटिव हुई।
- 4 दिन बाद दूसरी मौत से बढऩे लगी कोरोना की दहशत।
एटा, जनपद मुख्यालय के पीएसी बटालियन कैंपस स्थित कालोनी से टीवी रोग से ग्रसित महिला उपचार कराने सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान गई जहाँ महिला के उपचार कराये जाने के दौरान कोरोना का परीक्षण कराये जाने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी उपचार के दौरान सैफई में मौत हो गयी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय अग्रवाल ने बताया है 52 वर्षीय महिला रत्नेश पत्नी सुंदर सिंह काफी समय से क्षयरोग से पीड़ित थी।उसका पति पीएसी एटा में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।
रत्नेश के कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर उसे पूर्व में एटा के सी एस हॉस्पिटल मारहरा रोड पर क्वॉरेंटाइन किया गया था तथा यहां कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी।
किंतु एटा में कराई गयी जांच में महिला को निगेटिव पाए जाने के बाद उसे 4 मई को सुबह तबीयत खराब होने तथा सांस लेने में परेशानी होने के दौरान उपचार के लिए पहले एटा जिला चिकित्सालय में तथा बाद में यहां से सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया गया था।
सैफई में महिला की उपचार के दौरान दोबारा कोरोना की जांच कराए जाने पर यह महिला पॉजिटिव पाई गई।
जहाँ इस महिला की उपचार के दौरान आज सैफई में ही मौत हो गयी ।
सीएमओ ने बताया कि महिला की मौत की सूचना के बाद वह पीएसी कैंपस को सैनेटाइज कराके कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी कर रहे हैं।वहीं सीएमओ ने बताया कि विगत माह कराये गए 62 कोरोना संदिग्धों की जांच कराई गई थी जिसमे 3 संदिग्ध पॉजिटिव निकले थे एवं अन्य सभी 59 संदिग्ध नेगेटिव थे तीनो पोसिटीवो की दुबारा AMU अलीगढ़ सैंपल भेजे गए जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को नेगेटिव आई जिससे स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को राहत मिली।
रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा