मेनू

Pages

Saturday, August 29, 2020

अश्लीलता की सारी हदें पार, प्रमुख बाजार में खुले में करते हैं टॉयलेट।

#गलियों में घरों के बाहर खड़े हो कर दुकानदार करते हैं टायलेट।

#प्रमुख बाजार में मार्केट स्वामियों ने नियम विरुद्ध नहीं बनवाये टायलेट।

एटा। जनपद मुख्यालय पर शहर के बीचोंबीच स्थित प्रमुख महिला बाजार बावूगंज में  प्रमुख बाजार के साथ साथ उसमें लोगों ने छोटे बड़े कई बाजारों का निर्माण करा रखा है, जिनमें एक और दो मंजिला बाजार बने हुए हैं।

उक्त मार्केट के निर्माण के समय नियमानुसार विनिमय क्षेत्र से नक्सा भी बनवाया गया होगा। जिसमें नक्सा पास करते समय उक्त बाजार में एक टायलेट के निर्माण का भी प्रावधान है।

जबकि उक्त बाजार में कम से कम 200 से अधिक दुकानें होने के बावजूद भी वहां पर दुकानदारों के लिए न तो दुकान मालिक ने और न ही  नगरपालिका परिषद, एटा ने ही एक भी टायलेट का निर्माण कराना आवश्यक नहीं समझा।

मजबूरीवश या जानबूझकर  दुकानदार बाजार में से निकलने वाली लिंक गली में निवास कर रहे मकानों के सामने खुलेआम बेशर्मी का परिचय देते हुए खुलेआम टायलेट करने के लिए खड़े हो जाते हैं। चाहे उस समय कोई महिला अपने घर के बाहर निकल रही हो या कोई महिला गली से गुजर रही हो दुकानदारों पर कोई फर्क नहीं पड़ता। मजबूरी बस महिला घर से बाहर न निकले या गली का नजारा देखकर स्वयं ही दूसरी तरफ रूककर खडी हो जाये। दुकान दारों को जो करना है वह तो करेंगे ही।

बाबू गंज की एक गली निवासी एक युवक  मुकेश कुमार ने बताया कि अगर कोई किसी दुकान दार को टोकता है या मना करता है तो यह लोग अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं।

एटा के बाबूगंज में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का भी किसी को कोई ख्याल नहीं है।

वही नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दीप कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर मुख्यालय पर 17 नये शौचालय व टायलेट का निर्माण कराया गया है। जिनमें से 10 बड़े शौचालय है शेष छोटे। वहीं उन्होंने बताया कि बाबूगंज  से सटे बाजार लोहामंडी में एक टायलेट है। 

किंतु महिला बाजार बाबूगंज में किसी भी टायलेट के न होने के बावजूद भी वहां किसी भी टायलेट के निर्माण के किसी भी प्रस्ताव के भेजने या तैयार करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक बाबूगंज में कोई भी टायलेट का निर्माण कराने का कोई  विचार नहीं है। जबकि नगर की साफ-सफाई  पब्लिक टायलेट की व्यवस्था करने का जिम्मा नगर पालिका परिषद का है तथा केंद्र से लेकर राज्य तक सभी के प्रमुख बिन्दुओं में सफाई ही प्रमुख हैं इसे नगर पालिका की लापरवाही मानें या सरकार की प्राथमिकता को नजरअंदाज? 

वही विनिमय क्षेत्र के टैक्नीकल नक्सा पास करने वाले शिवाकांत ओझा ने बताया नियमानुसार अगर कोई भी एक से अधिक दुकानों का निर्माण कराता है तो टायलेट बनाना आवश्यक है। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए।

आपको बताते चलें कि शहर के प्रमुख बाजार में लगभग 200  दुकानें संचालित हैं तथा एक दर्जन छोटे बड़े मार्केट हैं। जिसमें रेवती राम मार्केट, महेंद्र मार्केट, सी एम डी कॉम्प्लेक्स, भोला मार्केट, गुप्ता मार्केट, बाबूगंज अहाता मार्केट, मुकद्दर मार्केट, जनता बैंड गली मार्केट नामक बाजार है, जिसमें किसी में भी टायलेट का निर्माण नहीं कराया गया है।

क्या इन राजनैतिक पहुंच वालों के दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन कोई कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पायेगा और दुकानदारों के लिए जनसुविधा(शौचालय, यूरिनल) की व्यवस्था होगी। अभी तक तो प्रशासन प्रशासन से हुई वार्ता में कोई साफ संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। 

महिलाएं बोली प्रशासन ने शीघ्र ही इन गलियों में खड़े होकर पेशाब करने पर रोक नहीं लगाई तो महिलाओं को सडकों पर आकर आन्दोलन करना पड़ेगा।

रिपोर्ट-

अर्जुन मिश्रा

एटा

Wednesday, August 12, 2020

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ पत्रकार हुए लामबंद

*आश्वासन के 13 दिन बाद भी मुकदमा समाप्त न होने पर पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी एटा से की मुलाकात।

*एक ब्लैकमेलर महिला का पत्रकारों ने बनाया था वीडियो।

एटा। जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने 30 जुलाई को एक महिला समाजसेवी काजल जादौन द्वारा पीड़ित की बहन बनकर एक महिला ब्लैकमेलर को स्टिंग कर पकड लिया किंतु वह उसकी पकड से जबरन पहले अपने साथी को रुपयों का बैग देकर भगाया फिर उसके बाद स्वयं भी भाग गई।

जिसकी रिपोर्ट काजल ने कोतवाली नगर में मधू यादव नामक महिला के विरुद्ध कोतवाली नगर दर्ज कराई है।

जिसकी वीडियो एटा के  पत्रकारों ने भी घटना स्थल पर मौजूद रहकर बनाई थी। वीडियो बनाने वाले पत्रकारों को तथा ब्लैकमेलर को रंगे हाथों पकड़कर रिपोर्ट दर्ज कराने वाली समाज सेवी शिकायत कर्ता को एक षड्यंत्र के तहत नामजद कर एक मुकद्दमा दबाव बनाने के लिए थाने में दर्ज करा दिया गया।

उक्त  झूठे मुकदमे दर्ज करने को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल 2 अगस्त को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गैरमौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह से मिला तो उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता करने तथा उक्त मुकद्दमा  4, 6 दिन में समाप्त करा देने का आश्वासन दिया। उसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर पत्रकारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से मुलाकात की तो उन्होंने कोतवाल को फोन करके पत्रकारों को जांच कर निकालने  का आदेश दिया। किन्तु कप्तान के मौखिक आदेश के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर आज पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से उनके कार्यालय पर  मिला और 14 दिन बीत जाने के बाद भी  फर्जी मुकद्दमा  समाप्त न कराये जाने को लेकर चर्चा की गई उन्होंने पत्रकारों को शीघ्र ही मुकद्दमा समाप्त कराने का आश्वासन दिया।

सभी पत्रकार साथियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से पत्रकारों पर लिखा मुकद्दमा तीन दिन में समाप्त करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आन्दोलत्मक कदम उठाए जाने की बात कही है। 

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से मिलने वाले पत्रकारों में प्रमुख रूप से अजय पालीवाल, सुनील मिश्रा, मदन गोपाल शर्मा, महेश सोलंकी, राजू उपाध्याय, विशन पाल सिंह चौहान,  प्रमोद लोधी, दीप्ती चौहान, राजाराम यादव, देवेश पाल, संतोष पचौरी, आर वी दुबे, अन्टू मिश्रा, मोहसिन मलिक, अर्जुन मिश्रा, संदीप शर्मा, दिनेश शर्मा, बबलू चक्रवर्ती, हिमांशु तिवारी, दीपक दीक्षित, राज वर्मा, आमिर खान, इंदु शेखर आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट-

अर्जुन मिश्रा

एटा

Monday, July 20, 2020

बकरी चराके लौट रही किशोरी से मक्के के खेत में किया बलात्कार का प्रयास एवं मारपीट

न्याय की गुहार लगाता पीड़ित पक्ष

  • किशोरी से तमंचे की नोक पर किया बलात्कार का प्रयास और मारपीट।
  • रिपोर्ट लिखाने गई पीड़िता को पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज किए थाने से भगाया।
  • अपर पुलिस अधीक्षक से पीड़िता ने की शिकायत, दिए जांच के आदेश।

एटा। जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम नगला समल में बीती सायं लगभग 5:00 बजे गांव के ही एक लड़के ने बकरिया चराकर घर वापस घर लौट रही गांव की एक 16 वर्षीय नाबालिग को किसान श्याम सिंह के मक्के के खेत में तमंचे की नोक पर अगवा कर बलात्कार का प्रयास किया। प्रयास में सफल न होने पर तथा पीड़िता के शोर करने से उसके परिजनों तथा गांव के लोगों के आने पर लवकुश नामक युवक तमंचा लहराता हुआ सभी के सामने भाग गया, जिसकी सूचना पीड़िता के पिता ने तुरंत 112 नंबर पर दी और पुलिस कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गई।
आज जब पीड़िता अपने परिवार के साथ थाना बागवाला रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो थाना अध्यक्ष इंद्रेश भदौरिया ने उसे थाने से बिना रिपोर्ट लिखे ही भगा दिया।
थानेदार द्वारा पीड़ित पक्ष को भगा देने पर पीड़ित अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे तो अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
मरथरा चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह ने बताया की ग्राम नगला समल में दो पक्षों में मारपीट की घटना की मुझे जानकारी है। अभी तक किसी छेड़छाड़ की कोई जानकारी नहीं है। अगर पीड़ित पक्ष छेड़छाड़ बताता है तो विवेचना कर कार्यवाही की जाएगी।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गांव का लवकुश मेरी बेटी से काफी दिनों से छेड़छाड़ करता आ रहा था जिसकी शिकायत हमने उसके परिजनों से भी की थी, किन्तु बीते दिन तो हद ही हो गई जब वह हमारी लड़की को रेप के उद्देश्य से तमंचे की नोक पर मक्के के खेत में ले गया। अगर हम लोग समय से ना पहुंचते तो हमारी बेटी के साथ वह बलात्कार करने में सफल हो जाता। जबकि पुलिस उक्त घटना की रिपोर्ट निजी स्वार्थों के चलते दर्ज नहीं कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित के परिजन न्याय की गुहार में अधिकारियों व नेताओं के चौखटों के चक्कर काट रहे हैं।
रिपोर्ट
अर्जुन मिश्रा

Sunday, July 12, 2020

एटा में एक ही दिन में 5 कोरोना संक्रमितों के मिलने से मचा हड़कंप ।

  • तीन पीएसी के जवानों सहित एक ही दिन में 5 कोरोना संक्रमित मिले।
  • समाचार लिखे जाने तक जिले में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या पहुंची 169 तक।

एटा। 11 जुलाई, देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते क्रम में आज एटा जनपद में भी पांच कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने से जनपद ने कोरोना  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने बताया कि जनपद के थाना मलावन, कोतवाली नगर क्षेत्र में 5 कोरोना संक्रमितों के पाए जाने की आज  पुष्टि हुई है ।
जिनमें तीन लोग पीएसी के जवान हैं।
जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के ग्राम सोहार  तथा  एटा के पीएसी केंपस स्थित 3 जवानों के सैंपल 6 जुलाई को अलीगढ़ मुस्लिम मेडिकल कॉलेज में जांच हेतु भेजे गए थे।
जिनमें से 3 पीएसी के जवानों सहित चार लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। साथ ही आज एक वृद्ध की सैफई मेडिकल कॉलेज से पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
यह वृद्ध एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के निवासी हैं तथा इनका कोरोना टेस्ट सैफई मेडिकल कॉलेज में किया गया था। वहां से इनके पॉजिटिव पाए जाने कि आज रिपोर्ट प्राप्त हुई है
सीएमओ ने बताया कि इनमें से एक युवक एटा के हाथी दरवाजा के पास का निवासी है तथा 3 पीएसी  कंपाउंड तथा एक थाना मलावन की ग्राम सोहार का रहने वाला है ।
सभी स्थानों को चिन्हित करके उसे हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया जाएगा साथ ही पूरे क्षेत्र को सैनैटाइज करा कर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की हिस्ट्री का भी पता लगाया जाएगा उसके बाद हिस्ट्री के आधार पर उसके परिजन तथा अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। जिसके संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Saturday, July 11, 2020

इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी युवक ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या।

  • मृतक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान  करता था।
  • मृतक के पक्ष की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई।
एटा। 11 जुलाई, जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला लालपुर में आज 30 वर्षीय नव युवक ने अपने सिर में गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
गोली मारने का कारण क्या था, यह अभी तक न  तो पुलिस स्पष्ट कर सकी है और न ही परिजन ।
मृतक के परिजन विनोद ने बताया की 30 वर्षीय विजय शर्मा पुत्र  शैलेंद्र शर्मा आगरा रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करता था तथा कुछ दिनों से टेंशन में लग रहा था किंतु आज ग्राम लालपुर स्थित अपने आवास के कमरे में जाकर उसने तमंचे से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।          आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है मृतक शादीशुदा था तथा उसके दो बच्चे भी हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार ने बताया घटना के कारण की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने घटना में उपयोग किया गया तमंचा मृतक के घर से  बरामद कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है अभी तक मृतक के पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Friday, June 19, 2020

दोस्त-दोस्त न रहा, किसी का एतवार न रहा

  • हत्या का कारण परिजन और पुलिस दोनों छिपाने में जुटे।
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे मृतक के परिजन
एटा। 19 जून, जनपद के के थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम दत्तपुर में समय करीब बीती रात्रि साढ़े ग्यारह बजे 35 वर्षीय सतेन्द्र की उसके ही दोस्तों ने घर पर आकर गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम हुये हत्याकांड से गांव में हड़कंप मच गया और हत्यारे गांव वालों के सामने हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फरार हो गए।
पोस्टमार्टम ग्रह पर मृतक का शव लेकर आये मृतक के पिता रामनिवास ने बताया कि बीते शाम मेरा पुत्र 35 वर्षीय सतेन्द्र अपने गाँव के ही दोस्तों के साथ गया धा। उसके बाद इन लोगों में क्या हुआ मुझे नहीं मालूम। सतेन्द्र जब रात्रि में घर आ गया उसके बाद गांव के ही उसके दोस्त ज्ञान सिंह पुत्र किताब, कुलदीप पुत्र किशन पाल के 3 पुत्र किशन मुरारी वीरेंद्र पुत्र खेत सिंह आ गए। इन सभी पर तमंचे थे, ने घर के बाहर लगे नल पर सत्येंद्र को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई मृतक ने अपने पीछे परिवार में एक पत्नी 3 पुत्र व एक पुत्री को छोड़ा है  वह कृषि कार्य करता था।
प्रभारी निरीक्षक सकीट ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हत्या क्यों की गई अभी तक पता नहीं लगा है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मृतक की तहरीर आने पर ही घटना का कारण पता चल सकेगा।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Tuesday, June 16, 2020

दवा व्यवसायी कोरोना संदिग्ध की उपचार के अभाव में हुई मौत

  • ए डी स्वास्थ्य को निरीक्षण के बाद भी नहीं थी जानकारी, बोले मामले की होगी जांच। 
  • सांस लेने में परेशानी होने पर भी वैन्टीलैटर पर नहीं रखा चिकित्सक ने, जबकि जिला चिकित्सालय में चार वैन्टीलेटर हैं मौजूद।
  • मृतक के परिजनों को मौत के कई घंटे बाद दी सूचना। 
एटा। 16 जुलाई, जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला मारहरा गेट निवासी 45 वर्षीय संजीव वार्ष्णेय की आज एटा के जिला चिकित्सालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई। वह दवा का व्यवसाय करते थे।
आज अलीगढ़ मंडल के ए डी स्वास्थ्य, डा. एन पी सिंह ने प्रातः 9:45 पर जिला चिकित्सालय में ओपीडी आदि स्थानों का निरीक्षण किया। किंतु जिला चिकित्सालय के आइशोलोशन वार्ड में संजीव वार्ष्णेय की मौत के समय के अनुसार उसकी मौत 10 बजे हुई, उस समय जिला चिकित्सालय में एडी भी मौजूद थे किंतु किसी को मौत की खबर तक न लगी। जबकि संजीव की मौत की खबर प्रातः काल की है। उसे श्वास लेने में परेशानी होती रही और वार्ड में कोई भी कर्मचारी के न होने के कारण उसे उपचार नहीं मिल सका।
ए डी स्वास्थ्य ने फोन पर वार्ता करने पर बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्हें किसी भी कोरोना संदिग्ध की आइशोलोशन वार्ड में मौत होने की कोई जानकारी नहीं दी गई, जो कि उन्हें देनी चाहिए। साथ ही सीएमएस द्वारा मौत का सही समय न बता पाने एवं वैन्टीलेटर होने के बाद भी उसे वैन्टीलेटर पर न रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मौत के समय व उपचार में लापरवाही तथा घटना छिपाने की जांच करायी जायेगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि आज लगभग 11:30 बजे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संजीव वार्ष्णेय नामक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
वह टीवी तथा सांस के रोग से पीड़ित थे। उनका शनिवार को सैंपल लेकर कोरोना टैस्ट होने के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट अभी तक वापस नहीं आयी है। मृतक का शव उसके परिजनों को सौंपा जा रहा है।
वहीं मृतक के परिजनों ने सीएमएस पर संजीव का सही उपचार न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पुत्र की मौत 11:30 बजे नहीं, प्रातः हुई है। उसे सांस लेने में दिक्कत के उपरांत भी चिकित्सक द्वारा न  तो उसका कोई उपचार किया गया और न ही उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। अगर उसे वेंटीलेटर पर रखकर सही उपचार किया जाता तो उसकी जान बच जाती।चिकित्सालय की लापरवाही एवं उपचार न करने के बाद परिजनों ने उसकी कोरोना रिपोर्ट को छुपाने का आरोप लगाते हुए कोरोना की स्पष्ट रिपोर्ट न आने तक मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया तथा शीघ्र ही जांच रिपोर्ट तथा  चिकित्सालय में उपचार न करने की जांच की मांग की हैं।
वही सीएमएस मृतक का शव 12 बजे उसके परिजनों को देने का दबाव बना रहे थे किंतु परिवार के लोग बिना रिपोर्ट के शव लेने को तैयार नहीं थे। दोपहर तीन बजे तक मृतक का शव आइशोलोशन वार्ड में रखा अपने अंन्तिम संस्कार का इंतजार कर रहा था।


रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Monday, June 15, 2020

जब नियम बनाने के ठेकेदार ही नियम तोड़ने लगे तब आम आदमी भला क्या करे

  • विश्व रक्तदान दिवस के उदघाटन में तार-तार हो गए कोरोना महामारी के लिए बनाए गए नियम।
  • कोई बिना मास्क तो कोई नाक से नीचे मास्क पहनकर मास्क पहनने का दिखावा करता दिखा।
  • भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जिले के कई वीआईपी थे मौजूद।
    अब साहब को कौन सिखाए महामारी में बने नियम?
एटा। 15 जून, जनपद मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक में बीते दिन विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर एक निजी संस्थान द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन जिलाधिकारी सुखलाल भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
किंतु उक्त कार्यक्रम में वीवीआईपी भूल गए कि उन्होंने ही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कुछ नियम बनाये थे। जो शायद उद्घाटन में फ़ोटो खिंचवाने के चक्कर में तार-तार कर दिए गए। वीआईपी द्वारा न तो फीता काटते समय सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया गया और न ही उसके बाद।
जिलाधिकारी समेत समस्त अधिकारियों, जिलाध्यक्ष व वीआईपी के सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने की भी चर्चाएं पूरे शहर में चर्चा का विषय बनीं है, लोग कह रहे हैं कि "भईया! जे आम आदमी कू सड़क पर कानून सिखाय वालन को भला कौन सिखाय सकत है कानून?"
सोचने वाली बात है अगर कानून का पालन कराने वाले ही उल्लंघन करने लगेंगे तो पालन कौन करायेगा?

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

छः दिन बाद भी पुलिस नहीं मिला सकी बच्ची को परिवार से।

  • विवाहिता द्वारा अपनी बच्ची को बस स्टैंड पर छोड़कर प्रेमी देवर के साथ भाग जाने के छः दिन बाद भी पुलिस ढूंढ नहीं पायी बच्ची का पिता।
  • अब बाल कल्याण बोर्ड ही लेगा बच्ची के बारे में कोई निर्णय।
  • बच्ची द्वारा नाम व पता बताने के बाद भी पुलिस को छः दिन से नहीं मिल रहा पता।
एटा 15 जून जनपद मुख्यालय पर आज से 6 दिन पूर्व रोडवेज बस स्टैंड पर मां के (प्रेमी) चाचा के साथ बच्ची को बस में बिठा कर छोड़ कर भाग जाने के बाद चर्चा में आई घटना पर पुलिस 6 दिन बाद भी उक्त घटना में गंभीर नजर नहीं आई। बच्ची के द्वारा अपने मां-बाप का नाम बताए जाने के बाद भी पुलिस बच्ची के पिता का आज तक कहीं सुराग नहीं लगा पाई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्यागी ने बताया की 6 वर्षीय बच्ची नंदनी को बाल कल्याण बोर्ड के समक्ष पेश किया गया था, जिन्होंने उसका डॉक्टरी परीक्षण कराने का आदेश दिया है। बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण कराकर उसे पुनः बाल कल्याण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा उसके बाद बोर्ड ही निर्णय करेगा कि बच्ची कहां रहेगी।
लोग कहते हैं कि आज की टेक्नोलॉजी लैस पुलिस बहुत एडवांस हो चुकी है, जब चाहे तब किसी का भी पता लगा सकती है, किंतु एटा पुलिस में ऐसा कोई गुण नजर नहीं आ रहा है। यह 20 साल पुरानी पुलिस की तर्ज पर आज भी काम कर रही है। जब बच्ची ने अपने माता-पिता तथा परिवार के सदस्यों गांव का भी नाम बता दिया तो पुलिस उन्हें क्यों नहीं खोज पा रही। बच्ची आज 6 दिन से थाने में बैठी है। गुनाह उसकी मां ने किया है। उसका क्या दोष है उसको मां नहीं तो पिता तो मिलना ही चाहिए।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

दो अलग-अलग वाहन दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत

  • दोनों घटनाओं में अंजाम देकर मोटरसाइकिल अज्ञात वाहन चालक हुए फरार।
  • पुलिस ने दोनों घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। 
एटा। 15 जून, जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के एटा कासगंज मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास आज प्रातः 10:30 बजे मोटरसाइकिल से अपने मित्र के साथ अपने घर पंखा लेने जा रहे दो युवाओं को एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की गिरने से मौत हो गई तथा अज्ञात मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल सहित फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक, मिरहची ने बताया कि आज प्रातः 10:30 बजे धर्मेंद्र पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम कुटेना अपने साथी बॉबी पुत्र महाराज सिंह निवासी-जिनहरा के साथ मोटरसाइकिल पर अपने घर से पंखा लेने जा रहा था, तभी रास्ते में हनुमान मंदिर के पास उसे एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह गिर गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक बॉबी मिरहची मे अल्लाह नूर की टेंट की दुकान पर नौकरी करता था तथा धर्मेंद्र बिजली मैकेनिक का कार्य करता था।
वहीं दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा टिप्पू के पास घटी जिसमें 34 वर्षीय सुखबीर पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम कोयला थाना मिरहची की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से सर में चोट लगने से मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक, मिरहची ने बताया की बीती सायं 34 वर्षीय सुखबीर मिरहची से मजदूरी कर पैदल अपने घर ग्राम कोयला वापस जा रहा था तभी रास्ते में उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर दोनों घटनाओं के फरार वाहन चालकों का पता लगा रही  है।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Sunday, June 14, 2020

पंचांग/राशिफल/14/06/2020

आज का पंचांग : 14 जून, 2020 रविवार आषाढ मास कृष्ण पक्ष तिथि नवमी - 27:21:21 तक - जाने आज का शुभ मुहूर्त, दिशा शूल, व्रतोत्सव, वारकृत्य कार्य - Today's PANCHANG - SHUBH MAHURAT (AUSPICIOUS TIME) :

★आज का पंचांग :
तिथि नवमी - 27:21:21 तक
नक्षत्र उत्तराभाद्रपद - 24:21:47 तक
करण तैतिल - 14:10:13 तक, गर - 27:21:21 तक
पक्ष कृष्ण
योग आयुष्मान - 11:50:39 तक
वार रविवार

★सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ :
सूर्योदय 05:22:44
सूर्यास्त 19:20:11
चन्द्र राशि मीन
चन्द्रोदय 25:37:00
चन्द्रास्त 13:09:00
ऋतु ग्रीष्म

★हिन्दू मास एवं वर्ष :
शक सम्वत 1942   शार्वरी
विक्रम सम्वत 2077
काली सम्वत 5122
दिन काल 13:57:26
मास अमांत ज्येष्ठ
मास पूर्णिमांत आषाढ

★अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) :
दुष्टमुहूर्त 17:28:31 से 18:24:21 तक
कुलिक 17:28:31 से 18:24:21 तक
कंटक 10:01:53 से 10:57:43 तक
राहु काल 17:35:30 से 19:20:11 तक
कालवेला / अर्द्धयाम 11:53:33 से 12:49:22 तक
यमघण्ट 13:45:12 से 14:41:02 तक
यमगण्ड 12:21:28 से 14:06:08 तक
गुलिक काल 15:50:49 से 17:35:30 तक

★शुभ समय (शुभ मुहूर्त) :
अभिजीत 11:53:33 से 12:49:22 तक

★दिशा शूल :
दिशा शूल - पश्चिम दिशा

★आज का विशेष
- रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।
- नवमी को लौकी खाना निषिद्ध है।

★आज के व्रत एंव त्योहार : मिथुन संक्रांति।

★आज का उपाय :
- गायत्री मंत्र का पाठ करें।
- गाय को गुड़ खिलाएं।
- मंदिर में गुड़ और गेहूँ का दान करें।

★सूर्योदय के समय ग्रेहों की स्थिति :
सूर्य वृषभ में
चन्द्रमा मीन में
मंगल कुंभ में
बुध मिथुन में
गुरू मकर में
शुक्र वृष में
शनि मकर में
राहु मिथुन में
केतु धनु में
🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼
🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼

आज का राशिफल, 14 जून 2020 मीन राशि के जातक अपनी सेहत का ध्यान रखें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें - जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे - What Do Your Stars Speak - Today's Rashifal :

मेष राशि (Aries) :
आज व्यवसाय में विस्तार व लाभ हो सकता है। समाज के कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे और परोपकार के कार्य करेंगे। आप की बातों से लोग प्रभावित होंगे। बौद्धिक चर्चा में भाग लेने का अवसर आएगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी। धन की योजना बनाने के लिए यह अच्छा दिन है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आपके जीवन में आने वाली सभी प्रकार की बुरी शक्तियां नष्ट हो जाएंगी। अनावश्यक व्यय से बचना होगा।

वृषभ राशि (Taurus) :
अटके हुए सरकारी काम पूरे हो जाएंगे। बौद्धिक कार्य या साहित्य लेखन जैसी प्रवृत्तियों के लिए समय अनुकूल है। परिवार और कार्यक्षेत्र में प्रतिकूल वातावरण रहने से मन उदास रहेगा। स्नेह के बंधन को बनाए रखने के लिए आपको परस्पर सम्मान और विश्वास पैदा करने की जरूरत है। बीमारी के कारण दवाखाने में खर्च करना पड़ेगा। क्रोध और वाणी को वश में रखना पड़ेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा।

मिथुन राशि (Gemini) :
मिथुन राशि के जातकों की धर्म में रूचि बढ़ेगी। नौकरी में परिश्रम निष्ठा का अच्छा फल प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ के सम्बंधों में प्रगाढ़ आत्मीयता का अनुभव करेंगे। भाई- बंधुओं से तथा बुजुर्ग लोगों से लाभ होंगे। शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप जो इमानदारी से मेहनत करते हैं उसके अच्छे परिणाम आएंगे। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे और मन भी प्रसन्न रहेगा। मानसिक शांति का अनुभव होगा।

कर्क राशि (Cancer) :
अपने परिवार को कम समय दे पाएंगे। आर्थिक योजना अच्छी तरह पूरी कर सकेंगे। परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें। दाम्पत्य संबंध मधुरता से भरपूर रहेगा। छात्रों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। व्यापार में अचानक से धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा। हाथ में आया अवसर भी आप गवां सकते हैं। हठीले व्यवहार के कारण अन्य लोगों के साथ संघर्ष होने की संभावना है। वाणी द्वारा आप सबके मन को जीत सकेंगे।

सिंह राशि (Leo) :
सिंह राशि वालों की आज अचानक इनकम बढ़ेगी। आज किसी छोटे से काम से आपको बड़ा फायदा मिलने का योग है। वैवाहिक जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी। किसी उलझी हुई स्थिति को सुलझाने में आप सफल रहेंगे। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है। लोगों से मिलना और बातें करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। वित्तीय स्थिति में गिरावट आ सकती है। अगर आज आपकी कोई मदद करें तो धन्यवाद देना न भूलें।

कन्या राशि (Virgo) :
आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा। पारिवारिक रीती रिवाजों को नजरअंदाज न करें। किसी नए व्यवसाय को लेकर आज आपकी कुछ महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है। आज आय भी बढ़िया रहेगी। कार्यस्थल पर मान सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। संतान पक्ष से सुख की अनुभूति हो सकती है, जिससे आपकी खुशियों में इजाफा होगा। व्यापार करने वाले लोगों को अपने व्यापार में अच्छा लाभ देखने को मिलेगा।

तुला राशि (Libra) :
तुला राशि के लोगों के अधूरे सपने आज से पूरे होने लगेंगे। आपके प्रेम जीवन में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। आप दोनों के बीच किसी तीसरे की दखलंदाजी आपके बीच दूरियां पैदा कर सकती है। आपके मन में प्यार और उल्लास की वृद्धि होगी। आपको अपने खान-पान में थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है। जंक-फूड खाने से आपको बचना चाहिए। निवेश और लेन देन के मामलों में थोड़ा सोचा विचार कर लें। इससे आपको ही फायदा होगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio) :
आज फैले हुए कामों को अनदेखा करने से आपको ही नुकसान हो सकता है। आपको अपने किसी करीबी या भरोसेमंद व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए। कार्यक्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी। होशियारी से निवेश करें। माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई में उनकी सहायता करेंगे। आप कोई नया काम करने की सोचेंगे। हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा। परिवार के सदस्यों की सेहत से जुड़ी दिक़्क़तें आपको मानसिक परेशानी दे सकती हैं।

धनु राशि (Sagittarius) :
आज अनावश्यक खर्च आपके बजट को असंतुलित कर सकते हैं। परिवार में आपके साथ कुछ भेदभाव हो सकता है लेकिन भाई बहनों से मदद मिलने की संभावना है। आप कुछ खास रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशिश कर सकते हैं। दोस्तों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। आपके लिए ज़रूरी है कि आप उन्हें नियंत्रित करें और सुरक्षित भविष्य के लिए कुछ फंड बचाएं। जीवनसाथी के साथ संबंधों में सुधार होगा। मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने में बाधा आ सकती है।

मकर राशि (Capricorn) :
आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आज जीवनसाथी से आपका कुछ विवाद हो सकता है। उनका व्यवहार थोड़ा रहस्मयी और चिड़चिड़ा भी रहेगा। बेरोजगार लोगो को रोजगार मिल सकता है। आय के स्रोतों में वृद्धि होगी। आज बड़े-बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी। आज का दिन प्रेम और धन के मामले में बहुत ही भाग्यशाली है।

कुंभ राशि (Aquarius) :
प्रशासनिक अधिकारियों से सहायता मिलेगी। आज आप आनंद, उत्साह और प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। नए कार्य की शुरुआत लाभदायक साबित होगी। आर्थिक मामलों में की गई पहल का लाभ मिलेगा। परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। बच्चों के साथ किसी पार्क में घूमने जायेंगे। धन लाभ के बड़े अवसर आपको मिलेंगे। करियर में उन्नति करना चाहते हैं तो नियंत्रण मन लगाकर मेहनत करते रहें। आपको जरुर सफलता मिलेगी।

मीन राशि (Pisces) :
आज आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होने के आसार हैं और परिणाम भी आपके अनुकूल होंगे। आज लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे। कुछ नए लोगों से शुभ काम में मदद मिल सकती है। आज कंधे के दर्द का सामना करना भी पड़ सकता है आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में सावधान रहना चाहिए। भागीदारी में लाभ होगा। भाई- बहनों के साथ अच्छी तरह समय व्यतीत करेंगे। सेहत का ध्यान रखें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼
आप का आज का दिन मंगलमयी हो - आप स्वस्थ रहे, सुखी रहे - इस कामना के साथ।

नोट : 
राशिफल आमतौर पर चंद्र राशि से देखा जाता है, पर हमारे विचार में लग्न के आधार पर अधिक सटीक बैठता है. पर आप इसे राशि, सूर्य लग्न, जन्म तिथि और नाम की राशि के हिसाब से भी देख सकते हैं।

Friday, June 12, 2020

एसएसपी के जनता दरबार में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

एस. एस.पी. ऑफिस के बाहर लगी भीड़
  • गेट पर लगी भीड़, तैनात  पुलिस कर्मी नहीं दे रहे ध्यान।
एटा। जनपद मुख्यालय स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एटा के कार्यालय पर आज दोपहर 11:00 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से जनता दरबार में मिलने आए पीड़ितों की उनके कार्यालय के बाहर भारी भीड़ लग गई और वहां तैनात जनसम्पर्क अधिकारी, पुलिसकर्मी, गनर आदि लोग चारों ओर घूमते रहे किंतु किसी ने भी भीड़ को न तो हटाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग से खड़ा करने की जहमत उठाई और न वहां से हटाने की।
पुलिस ऑफिस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कमरे के बाहर घूम रहे पुलिसकर्मी ने जब पत्रकार को वीडियो रिकॉर्डिंग करते देखा तो उस समय कुछ लोगों को अवश्य हटा दिया गया किंतु वीडियो बंद होते ही वह भी वहां से चला गया और वहां पुनः भीड़ लग गई।
जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनके स्वयं के कमरे के बाहर पुलिस कर्मियों का यह हाल है तो शेष स्थानों पर यह पुलिसकर्मी क्या करते होंगे सोचने की आवश्यकता नहीं है।
आपको बताते चलें एटा जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है और समाचार लिखे जाने तक जनपद में 6 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 62 लोग कोरोना पोजिटिव पाये जा चुके हैं। जनपद में अभी तक कई स्थानों को हाॅटस्पाट ऐरिया घोषित भी किया जा चुका है। पुलिस ने मनमानी के चलते एटा मुख्यालय स्थित हॉटस्पॉट एरिया में लगी बैरिकेडिंग तथा आने-जाने की रोक को बिना किसी अधिकारी की मर्जी तथा 21 दिन के हटाने के नियम के विपरीत हटा दिया है। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर के ग्राम भगीपुर में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद लगाई गई बैरिकेडिंग तथा हॉटस्पॉट को पुलिस द्वारा हटा दिया है। अब पुलिस अधिकारियों की अनदेखी के चलते कर्मचारी अधिकारी अपनी मनमानी पर उतर आए और कोरोनावायरस के संक्रमण को भी हल्के में लेकर किसी नियम का पालन न करते कभी भी देखे जा सकते हैं।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

पति को छोड़कर प्रेमी संग भागी विवाहिता ने आखिर में मौत का रास्ता अपनाया

  • 13 दिन पूर्व ससुराल से भागी विवाहिता को प्रेमी ने छोड़ा तो आखिर में उसने आग लगाकर की आत्महत्या।
  • पति ने प्रेमी वीरेंद्र के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की लिखाई नामजद रिपोर्ट।
  • रिपोर्ट दर्ज होने के बाद प्रेमी कीर्ति को उसकी मौसी के घर छोड़ गया था। 
मृतका कीर्ति का अधजला शव
एटा। 12 जून, जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम अचलपुर में आज से 13 दिन पूर्व अपने पड़ोसी प्रेमी के साथ भागी 24 वर्षीय विवाहिता ने अपनी ससुराल  में आकर प्रेमी के धोखा देने पर कायली के चलते 13 दिन मे ही मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
इसे भी पढें-

24 वर्षीय मृतिका कीर्ति के पति सुखबीर सिंह ने जिला चिकित्सालय में बताया की मेरी शादी कीर्ति से 4 वर्ष पूर्व भागपुर थाना बागवाला से हुई थी। इसी बीच मेरी पत्नी कीर्ति के संबंध मेरे पड़ोसी वीरेंद्र पुत्र लाखन से हो गए और वह 28 मई को उसके साथ घर से भाग गई थी तभी से वह वीरेंद्र के साथ ही रह रही थी।
जिसकी नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वीरेंद्र, कीर्ति को उसकी मौसी के घर लोहाखार छोड़ आया। जहां से वह कायली के चलते सीधी अपनी ससुराल पहुंची और घर में जाकर उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। घटना के बाद कीर्ति का प्रेमी वीरेंद्र तथा उसके परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
घटना की सूचना पर कीर्ति को उसका पति सुखबीर तथा सास गंभीर जली हालत में एटा चिकित्सालय उपचार के लिए लाये जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। 
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की कीर्ति का पति राजमिस्त्री का कार्य करता था और उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिसके चलते कीर्ति के पड़ोसी से अवैध संबंध हो गए जिसकी रिपोर्ट थाने पर दर्ज है। पुलिस मृतिका के प्रेमी तथा उसके परिजनों का पता लगा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


रिपोर्ट-

अर्जुन मिश्रा

70 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत व 7 नए केस मिले कोरोना पोसिटिव

  • जनपद में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 62 व मृतक संख्या 6 हुई।
  • जाम और भीड़ के आगे प्रशासन हुआ वेबस, कहीं नजर नहीं आ रही सोशल डिस्टेंसिंग।
एटा। 11 जुलाई जनपद में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिए प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई के स्थान पर सिर्फ खाना पूर्ति करना एटा की जनता को महंगा पड़ता दिखाई देने लगा है। आज आगरा में एक कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय वृद्ध की मौत के बाद देर शाम अलीगढ़ के एएमयू मेडिकल कालेज से प्राप्त हुई रिपोर्टों में एक आठ माह की बच्ची समेत सात लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है
तथा एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने आज जनपद की तहसील अलीगंज के ग्राम टीलपुर की एक 8 माह की बच्ची तथा एटा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी दो महिला तथा चार पुरुषों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है साथ ही उन्होंने इन सभी संक्रमितों को एटा के बागवाला स्थित एल वन  हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है अन्य प्रमुख परिजनों व मिलने-जुलने वालों की हिस्ट्री तलाश कर क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 8 माह की बच्ची का परिवार दिल्ली से 28 मई को अपने गांव मय परिवार के वापस आया था जिसमें 4 मई को आयी जांच रिपोर्ट में बच्ची के पिता एवं दो चाचा संक्रमित पाए गये थे। साथ ही एटा की एक महिला को बुखार के बाद जांच रिपोर्ट में उसके पाॅजिटिव पाये जाने पर उसके काॅरेन्टाईन परिवार की जांच रिपोर्ट में 6 लोग संक्रमित पाए जाने के बाद सभी का उपचार किया जा रहा है।
लॉकडाउन के बाद जनपद में बाजारों के खुल जाने से आज पहली बार पूरे दिन जीटी रोड पर जाम लगा रहा और प्रशासनिक अधिकारी, सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस तथा सिपाही व होमगार्ड नजर नहीं आए। बाजार, दुकानों, बैंकों में भी पूरे दिन भीड़ लगी रही कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Wednesday, June 10, 2020

विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट लगने से किसान की मृत्यु

  • किसान पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था, तभी 33केवी की हाईटेंशन लाइन से छूकर वह जमीन पर गिर पड़ा।
  • बार-बार शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग ने ठीक नहीं की ढीली तार।
एटा। 10 जून, जनपद के थाना जसरथपुर क्षेत्र के ग्राम नगला बल्लू में आज प्रातः 5 बजे अपने बाग में आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे 40 वर्षीय सूरजपाल पुत्र लालूराम की करंट लगने से पेड़ से गिरकर मौत हो गई। 
मृतक के पिता लालाराम ने बताया कि हमारे खेत से 33 केवी की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। जिसके तार काफी नीचे थे। विद्युत विभाग से कई बार शिकायत करने के बाद भी उनके द्वारा तारों को टाइट नहीं किया गया जिस कारण मेरे पुत्र की जान चली गई। इस मौत के लिए विद्युत विभाग दोषी है, अगर वह तारों को टाइट कर देता तो मेरे पुत्र की जान न जान जाती। 
प्रभारी निरीक्षक जसरथपुर ने बताया कि आज प्रातः करंट लगने से 40 वर्षीय सूरज पाल की मौत हो गई है।परिजनों की सूचना पर घटना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

बाइक सवार युवक को घर जाते समय ट्रक ने कुचला

  • युवक अलीगढ़ के एक कोल्ड स्टोर में चौकीदारी करता था।
  • पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एटा। 10 जून, जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के एटा-अलीगंज मार्ग स्थित मंडी समिति के समीप अलीगढ़ से बाइक से अपने गांव वापस जा रहे 19 वर्षीय आशीष को मय बाइक के ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया की जनपद के थाना जैथरा के ग्राम खबा निवासी 19 वर्षीय आशीष पुत्र प्रेम सिंह अलीगढ़ से मोटरसाइकिल से अपने गांव खवा मोटर साइकिल से वापस जा रहा था, जैसे ही वह मंडी समिति के आगे पहुंचा सामने से आ रहे ट्रक ने रौंद डाला जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।
आशीष अलीगढ़ में एक कोल्ड स्टोर पर चौकीदार की नौकरी करता था। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

दहेज की खातिर महिला की पीट-पीटकर हत्या

  • शादी के पंद्रह वर्ष बाद महिला की दहेज की खातिर हुई हत्या।
  • दहेज में मिला ट्रैक्टर फिर भी खत्म नहीं हुआ लालच।
  • पुलिस ने शव को कब्जे लेकर कराया पोस्टमार्टम।
एटा। 10 जून, जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम नगला छैया में एक 30 वर्षीय विवाहिता की उसके ससुरालियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को घर में पड़ा छोड़कर फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक, अवागढ़ ने बताया 30 वर्षीय मिथिलेश की शादी नगला छैया में धर्मवीर के साथ 15 वर्ष पूर्व हुई थी मिथिलेश के पिता ने शादी में एक ट्रैक्टर भी दहेज में धर्मवीर को दिया था किंतु उसके बाद भी उनकी दहेज में अन्य मांगे भी आने लगी जिन्हें वह पूरी न कर सके जिस कारण बीती रात धर्मवीर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मिथिलेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को घर में छोड़कर फरार हो गए पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया और घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Tuesday, June 9, 2020

मार्ग दुर्घटना मे तीन व्यक्तियों की मौत

  • अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटना में एक मजदूर सहित दो की मौत।
  • पहली घटना में ट्रेक्टर चालक मय ट्रेक्टर के पकड़ा जबकि दूसरी घटना में समाचार लिखे जाने तक अज्ञात वाहन व चालक फरार।
एटा। 9 जून, जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में 1 घंटे के अंतराल में घटित दो मार्ग दुर्घटनाओं में एक मजदूर सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के रेलवे पुल के  समीप घटी एक मार्ग दुर्घटना में 18 वर्षीय मुकेश पुत्र महेश चंद्र निवासी ग्राम कमसान थाना कोतवाली देहात को पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने तड़पते हुए घटनास्थल पर ही दम तोड़  दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को मय  चालक के गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के एटा-आगरा मार्ग पर घटी जिसमें आवागढ़ में महारानी इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम इंचार्ज 55 वर्षीय लाखन सिंह पुत्र देवकी निवासी ग्राम नगला बलिया थाना टूंडला को किसी अज्ञात वाहन ने उस समय टक्कर मार दी जब वे अपनी बाइक से एटा आ रहे थे।
घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक मय वाहन के फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है तथा मृतक की कागजों से शिनाख्त कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। समाचार लिखे जाने तक घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन का पता लगा नहीं लगाया जा सका था।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

प्रेम प्रसंग में सात वर्षीय बच्ची को छोड़ भाभी देवर संग फरार।

  • 7 वर्ष की बच्ची को रोडवेज बस स्टैंड पर रोता छोड़ गई महिला, रोडवेज कर्मियों ने बच्ची को पुलिस को सौंपा।
एटा। 9 जून, जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड से बीती शाम एक 7 वर्षीय बच्ची को रोडवेज बस में बैठा कर उसकी मां तथा चाचा गायब हो गए जब बस में काफी देर तक बच्ची के साथ आई महिला व पुरुष वापस नहीं लौटे तो रोडवेज के परिचालक ने बच्ची से पूछा तुम्हारे साथ वाले कहां गए तो उसने बताया कि अभी आने की कह कर गए हैं। मेरे साथ मेरी मां तथा मेरे चाचा आए थे मैं उनके साथ जा रही थी। काफी देर तथा कई घंटों तक जब वह वापस नहीं आए तो रोडवेज कर्मियों ने बच्ची से उसका नाम, पता व अन्य जानकारियां की तो बच्ची ने अपना नाम नंदिनी बताया तथा अपनी मां का नाम प्राची और पिता का नाम राजकुमार यादव बताया पूछने पर उसने अपने गांव का नाम रुस्तमपुर थाना  पिलुआ भी बताया उसके बाद रोडवेज कर्मियों ने नंदनी को रोडवेज बस स्टैंड स्थित बनगांव पुलिस चौकी पर पहुंचा दिया।
चौकी में नंदिनी ने पूछताछ के दौरान बताया की बीते दिन मेरी मां तथा पिता में बहुत लड़ाई हुई थी उसके बाद आज मेरी मां मेरे चाचा के साथ घर में बिना किसी को बताए चली आई है। मैं भी उनके साथ आयी थी।वह मुझे बस में छोड़कर चले गए हैं मुझे मेरे घर पहुंचा दो।
पूछताछ के दौरान सही जानकारी न मिल पाने के कारण बनगांव चौकी इंचार्ज ने नंदनी को महिला मोर्चा की पदाधिकारी बीना दुबे की सुपुर्दगी में रात भर के लिए रख दिया। प्रातः वह थाने पहुंचा दी गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक नंदिनी के परिवार बालों का कोई पता नहीं चल सका है। जानकारी की जा रही है नहीं तो उसे कल, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के समक्ष पेश करेंगे फिर जो भी निर्णय होगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक 7 वर्षीय नंदिनी पुलिस के पास थी।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Saturday, June 6, 2020

आज का राशिफल/06/जून/2020,

दिनांक: 6 जून 2020, शनिवार, धनु राशि के जातकों की अनावश्यक खर्च बढऩे से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है - जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे - What Do Your Stars Speak - Today's Rashifal :

मेष राशि (Aries) :

आज आकस्मिक उपहार से खुशी मिलेगी। परिजनों और मित्रों के साथ आनंददायी क्षण बिताएंगे। कार्यक्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा। काम में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। नये काम के अवसर मिलेंगे। अपेक्षाकृत कार्य न होने से तनाव रहेगा। सुबह सूर्यदेव को नमस्कार करें, दोस्तों के साथ संबंध बेहतर रहेंगे। आज आप अपनी जिम्मेदारी से दूर हो सकते हैं, लेकिन मन विचलित न करें। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा।

वृषभ राशि (Taurus) :

आज दौड़-भाग भरा दिन रहेगा। आत्मविश्वास से आगे बढेंगें। भाइयों से भरपूर सहयोग मिलेगा और जीवन में सफलता के नये मार्ग खुलेंगे। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। पत्नी से मधुर संबंध रहेंगे। आज मन प्रसन्न रहेगा, कोई नया काम कर सकते हैं। आज अधिक वाद-विवाद में उलझें नहीं और किसी भी कार्य के लिए अधिक आतुर न हों। बिजनेस में समझदारी से काम लें। मार्केट में उतार-चढ़ाव का असर पड़ सकता है।

मिथुन राशि (Gemini) :

आज परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। बुजुर्गों के आशीर्वाद से सभी कार्य सफल होंगे। पैसों से जुड़ा फैसला सोच समझकर लें। आज आपके नकारात्मक विचार आपके रिश्ते पर बुरा असर डाल सकते हैं। सेहत कमजोर रहेगी। आपका बीमार स्वास्थ्य आपके महत्वपूर्ण कार्यों में रूकावट डाल सकता हैं। किसी बड़े काम की जिम्मेदारी मिल सकती है। जिसे आप बखूबी निभाएंगे।

कर्क राशि (Cancer) :

आपके बच्चों की उपलब्धि आपकी खुशी को बढ़ाएगी। परिवारजनों के साथ दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। आज किसी नए काम का जोखिम न लें। अध्यात्म और मेडीटेशन की ओर रुझान बढ़ेगा। व्यावसायिक लोग अपने व्यवसाय में एक अच्छी दौड़ का अनुभव कर सकते हैं। किसी खास काम में माता-पिता से परामर्श लेना फायदेमंद रहेगा। आज आपके खान-पान में नियंत्रण की आवश्यकता है। आपको धन लाभ के मौके मिलेंगे।

सिंह राशि (Leo) :

सिंह राशि वाले आज रुकावटें और अनसुलझे मामलों को छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करें। व्यर्थ की चिंताओं से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। आज सामाजिक स्तर पर आप अधिक व्यस्त न रहें नहीं तो आप खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगे। जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपकी सभी समस्याओं का समाधान होगा।

कन्या राशि (Virgo) :

आज कुछ दोस्त गुप्त रुप से आपकी मदद कर सकते हैं। अच्छा समय चल रहा है। परिश्रम का अच्छा परिणाम मिलेगा। काम में तत्परता और कुशलता आपकी प्रगति में सहायक होंगे। आपकी राशि में धन लाभ के प्रबल योग दिखाई दे रहे हैं। आज आप कुछ ऐसे फैसले लेंगे जो भविष्य में आपको अच्छा फल देंगे। किसी शत्रु से सावधान रहना होगा। नये प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले बड़ों से सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

तुला राशि (Libra) :

आपकी बुद्धिमानी और कार्य के प्रति निष्ठा की अधिकारी वर्ग प्रशंसा करेंगे। आज पूरे दिन का लुत्फ उठाएं। कारोबार अच्छा रहने से मन में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। आगे बढ़ने में बाधा आ सकती है। भावनाओं को काबू में रखें। कम शब्दों में भावनाओं को व्यक्त करें। आज धर्म व शुभ कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। कार्य-व्यवसाय एवं मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio) :

लव पार्टनर के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं। जिसकी वजह से परेशानियां आयेगी। परिश्रम से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और सृजनात्मक विचारों का भरपूर लाभ उठाएंगे। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं। किसी को नाराज करने से बचें। कुछ नए काम का विचार कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के बारे में सोचेंगे। साथी से तीखा वाद विवाद हो सकता है। स्टूडेंट्स मेहनत करें।

धनु राशि (Sagittarius) :

कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा जिससे कामकाज बेहतर बना रहेगा। अनावश्यक खर्च बढऩे से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। अनावश्यक खर्चे पर नियंत्रण रखना होगा। नौकरी या व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति होगी। साथी से किसी बात को लेकर तानव हो सकता है। जॉब में धैर्य से काम लें। पैसा ज्यादा खर्च होगा। पार्टनर आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करेगा।

मकर राशि (Capricorn) :

आज भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव ला सकते हैं। धन संबंधी परेशानी से राहत मिलेगी। नए लोगों से मिलेंगे और उनसे आपको फायदा होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आपकी महत्वाकांक्षाएं चरम पर रहेंगी, लेकिन आज आप उस दिशा से स्वयं को थोड़ा दूर ही रखें। आप कार्य में अपनी पसंदीदा चीजों की तरफ ध्यान देंगे और अपने क्षेत्र में निपुण बनेंगे। आपकी इमेज अच्छी बनेगी।

कुंभ राशि (Aquarius) :

पूर्व में की गई मेहनत का फल पदोन्नति के रूप में मिल सकता है। इनकम बढ़ाने के लिए आप ज्यादा मेहनत करेंगे और कुछ हद तक सफल भी हो सकते हैं। सोच-समझकर लिया गया फैसला आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। ज अपने से उच्च अधिकारी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, लेकिन धैर्य न खोएं। व्यायाम को अपनाएं। मानसिक और शारीरिक रूप से सेहतमंद रहेंगे। प्रमोशन हो सकता है।

मीन राशि (Pisces) :

आज आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और मजबूत होगा। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। व्यक्तिगत जीवन में ताजगी का अनुभव होगा। अच्छे लोगों से संपर्क होगा। आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे। आज जल्दबाजी में कार्य न करें। दूसरों से आज मदद की उम्मीद न पालें। अपने हितों पर ध्यान दें। आज साथी से रोमांटिक अंदाज में पेश आएंगे। आज झूठे आरोप लग सकते हैं, अत: बिना विचार करे न बोलें।
🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼
आप का आज का दिन मंगलमयी हो - आप स्वस्थ रहे, सुखी रहे - इस कामना के साथ।

नोट : राशिफल आमतौर पर चंद्र राशि से देखा जाता है, पर हमारे विचार में लग्न के आधार पर अधिक सटीक बैठता है. पर आप इसे राशि, सूर्य लग्न, जन्म तिथि और नाम की राशि के हिसाब से भी देख सकते हैं।

आज का पंचांग/06/जून/2020

दिनांक: 6 जून, 2020, शनिवार, आषाढ मास कृष्ण पक्ष तिथि प्रतिपदा - 22:34:58 तक - जाने आज का शुभ मुहूर्त, दिशा शूल, व्रतोत्सव, वारकृत्य कार्य - Today's PANCHANG - SHUBH MAHURAT (AUSPICIOUS TIME) :

आज का पंचांग :

तिथि प्रतिपदा - 22:34:58 तक
नक्षत्र ज्येष्ठा - 15:13:04 तक
करण बालव - 11:35:58 तक, कौलव - 22:34:58 तक
पक्ष कृष्ण
योग साघ्य - 17:19:14 तक
वार शनिवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ :

सूर्योदय 05:22:43
सूर्यास्त 19:17:04
चन्द्र राशि वृश्चिक - 15:13:04 तक
चन्द्रोदय 20:00:59
चन्द्रास्त 05:40:00
ऋतु ग्रीष्म

हिन्दू मास एवं वर्ष :

शक सम्वत 1942   शार्वरी
विक्रम सम्वत 2077
काली सम्वत 5122
दिन काल 13:54:20
मास अमांत ज्येष्ठ
मास पूर्णिमांत आषाढ

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) :

दुष्टमुहूर्त 05:22:43 से 06:18:21 तक, 06:18:21 से 07:13:58 तक
कुलिक 06:18:21 से 07:13:58 तक
कंटक 11:52:05 से 12:47:42 तक
राहु काल 08:51:18 से 10:35:36 तक
कालवेला / अर्द्धयाम 13:43:19 से 14:38:57 तक
यमघण्ट 15:34:34 से 16:30:11 तक
यमगण्ड 14:04:11 से 15:48:29 तक
गुलिक काल 05:22:43 से 07:07:01 तक

शुभ समय (शुभ मुहूर्त) :

अभिजीत 11:52:05 से 12:47:42 तक

दिशा शूल :

दिशा शूल - पूर्व

आज का विशेष :  आज के दिन कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाएं।

आज के व्रत एंव त्योहार : आषाढ़ प्रारंभ *उत्तर

आज का उपाय :

- गायत्री मंत्र का पाठ करें।
- गाय को गुड़ खिलाएं।
- मंदिर में गुड़ और गेहूँ का दान करें।

सूर्योदय के समय ग्रेहों की स्थिति :

सूर्य वृषभ में
चन्द्रमा वृश्चिक में
मंगल कुंभ में
बुध मिथुन में
गुरू मकर में
शुक्र वृष में
शनि मकर में
राहु मिथुन में
केतु धनु में
🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼
आप का आज का दिन मंगलमयी हो - आप स्वस्थ रहे, सुखी रहे - इस कामना के साथ।

Friday, June 5, 2020

एटा में कोरोना संदिग्ध तहसील कर्मी की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत

  • बीते दिन अलीगढ़ जांच के लिए भेजा गया था सैंपल, समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली थी रिपोर्ट।
  • जिले में आज तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48 तथा मृतक संख्या 4 है।
कोरोना संदिग्ध के परिजनों को सैनेटाइज करता कर्मचारी
एटा। 5 जून, जनपद की तहसील जलेसर क्षेत्र के थाना सकरौली क्षेत्र के गांव सारसौल निवासी 50 वर्षीय महाराम सिंह की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक जलेसर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात था।प्रशासन ने मृतक के शव को मृतक के परिजनों को  सोंप दिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने बताया की 2 दिन पूर्व  महाराम सिंह नामक युवक को एटा के आगरा रोड स्थित सेंट मैरी कोरेन्टाइन सेंटर में भर्ती किया गया था आज प्रातः उसको सांस लेने मैं काफी दिक्कत आने लगी तो उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर वेंटिलेटर पर रखा किंतु तबीयत में सुधार न होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतक के ब्लड के सैंपल को अलीगढ़ मैडिकल कालेज में जांच हेतु भेजा गया है अभी जांच  रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि वह पॉजिटिव या नेगेटिव था। जांच रिपोर्ट आने पर ही उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हो सकेगी।
जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक डॉक्टर बी पी सिंह ने बताया कि आज प्रातः एक मरीज गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार किया गया किंतु आराम नहीं मिला उसकी गंभीर हालत में उपचार के दौरान मौत हो गयी पोस्टमार्टम कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उसके घरवालों पर निर्भर है कि वह उसका पोस्टमार्टम कराते हैं या नहीं।
रिपोर्ट आने तक उसे पॉजिटिव माना जाना भी गलत है फिलहाल मृतक के परिजनों के ऊपर निर्भर है कि वह उसका पोस्टमार्टम कराते हैं या नहीं प्रशासन ने आगे कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। किंतु महाराम सिंह जिस स्ट्रेचर से लाया गया था वह जहाँ भी रूका था उन सभी स्थानों को भी सैनिटाइज किया गया है। साथ ही पोस्ट मार्टम ग्रह पर उसके आने वाले परिजनों तथा वहां रखे सामान सभी को प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी बचाव वाले उपचार किए हैं।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

मानवता हुई शर्मसार, महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

  • स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही फिर हुई उजागर।
  • प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने दिये जांच के आदेश। 
  • 108 पर फोन करने पर नहीं भेजी गई एम्बुलेंस कहा गया कि "कोरोना कार्यक्रम में व्यस्त हैं एम्बुलेंस।"
  • महिला के साथ आयी महिलाओं ने कराया प्रसव।
एटा। 4 जून, थाना कोतवाली देहात के ग्राम अंबारी में आज एक 20 वर्षीय महिला ने एक बच्चे को बीच सड़क पर जन्म दिया। कारण सिर्फ इतना था कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से उक्त महिला जिसे तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाने की आवश्यकता थी उसे समय से एम्बुलेंस नहीं मिल सकी। इस घटना से साफ पता चलता है कि सरकार महिला स्वास्थ्य और सुरक्षा के लाख दावे करे परन्तु जब तब सरकार के अच्छे दिनों की कलई खुल ही जाती है।
प्रभारी मंत्री, एटा एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्री अतुल गर्ग से जब एंबुलेंस न भेजने तथा महिला का बीच सड़क पर प्रसव होने पर जब सवाल पूछा गया तो पहले तो मंत्री जी द्वारा पत्रकार से शिकायती पत्र मांगा गया जबकि यहां पर बताते चलें कि पत्रकार कोई पीड़ित पक्ष न होकर जनता की आवाज शासन एवं प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है न कि कोई पक्ष होता है। जब मंत्री जी को पत्रकार द्रारा वीडियो दिखाने की बात कही तो वह वीडियो भेजने की कहने लगे। वीडियो दिखाने की कहने के बाद उन्होंने जांच कराए जाने की बात कही साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी एटा सुखलाल भारती को उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराके कार्रवाई के आदेश दिए हैं। प्रभारी मंत्री आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने करने देरशायं आये थे। उन्होंने एक्सरे रूम डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया। उनके साथ जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदर विधायक के साथ मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन आदि लोग भी मौजूद थे।
महिला के पति धर्मवीर ने बताया कि मैने आज दोपहर 12 बजे अपनी 20 वर्षीय पत्नी नीरज को डिलीवरी कराने ले जाने के लिए 108 नंबर पर एंबुलेंस भेजने के लिए कई बार फोन किया। तो वहां टेलीफोन अटेंड करने वाले व्यक्ति ने हमसे एंबुलेंस भेजने के लिए मना कर दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि हमारी सभी एंबुलेंस कोरोना के मरीज लाने-लेजाने के लिए लगी है। इसलिए हम एंबुलेंस नहीं भेज सकते। इसलिए मजबूरी बस अपनी पत्नी को टिर्री से एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर आया। तो उसने नार्मल डिलीवरी न होने की बताकर डिलीवरी करने से मना कर दिया और कहा कि इसकी साधारण डिलीवरी नहीं होगी तो मैं डर गया और मैं उसे टिर्री से चिकित्सालय लेकर जाने लगा तभी जेल रोड पर जेलर के बंगले के समीप एक ब्रेकर पर टिर्री में ही मेरी पत्नी नीरज की डिलीवरी हो गयी तथा उसने सड़क पर ही टिर्री में ही एक बच्ची को जन्म दिया। जिसे हमारे साथ मे आयी मेरी परिवार की महिलाओं व पैदा हुई लडकी की नानी ने डिलीवरी करायी और उसका नार भी काटा। सड़क पर प्रसव होने से मेरी पत्नी की जान संकट में आ गयी।
धर्मवीर द्वारा एंबुलेंस न भेजने के सवाल पर पत्रकार ने स्वयं महिला जिला चिकित्सालय पर जाकर देखा तो वहां पर 108 नंबर की एक नहीं चार एंबुलेंस खड़ी थी और ड्राइवर वही आसपास टहल रहे थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि हमें किसी ने कहीं जाने की कोई सूचना नहीं दी थी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल से एंबुलेंस न भेजने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर उन्होंने शीघ्र ही एंबुलेंस भिजवाने तथा मामले की जांच कराने की बात कही है।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Thursday, June 4, 2020

पुलिस की कार्यशैली से हॉटस्पॉट बना मखौल।

जिरसिमी में बिना पुलिस के सूनी पड़ी वेरीकेटिंग
एटा। देश में महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना ने जहां एक तरफ जनपद के स्वास्थ विभाग के नाक में दम कर दिया है। वहीं जनपद में जिलाधिकारी आवास सहित आधा दर्जन स्थानों तक को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है।
अभी 27 मई को एटा जिले के ग्राम जिरसमी में 2 बच्चों समेत तीन के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर जिला प्रशासन ने उक्त गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है व वेरीकेटिंग लगाकर आने-जाने पर रोक लगा दी है। प्रशासन द्वारा उक्त हॉटस्पॉट एरिया में वेरीकेटिंग  लगाकर एक सब इंस्पेक्टर सहित कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात कर कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त गांव में फायर बिग्रेड की टीम को भेजकर सैनिटाइज कराया जा रहा है तथा आसपास के लोगों की जांच भी कराई जा रही है तथा पॉजिटिव आये उक्त तीनों को कॉन्वेंट स्कूल में एकांतवास हेतु भेज दिया गया है।
थाना कोतवाली देहात प्रभारी इंन्द्रेश भदौरिया तथा मरथरा पुलिस चौकी प्रभारी सत्यवीर सिंह को उक्त हाॅटस्पाट ऐरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस कर्मियों द्वारा गांव जिरसमी के लिए आने व जाने वाले मार्ग पर वैरीकेटिंग बोर्ड तो लगा दिया गया है, लेकिन प्रशासन के आदेश के बाद भी वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती ना के बराबर रहती है। ऐसा मालूम पड़ता है कि जैसे वेरीकेटिंग का बोर्ड लगाकर ही हॉटस्पॉट एरिया की जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली गई है। यहां लोग पुलिस के न होने से आराम से इधर से उधर आ-जा सकते हैं। साथ ही कोरोना के भी प्रसार का भय बना हुआ है।
सोचने की बात है कि क्या इस प्रकार से हम कोरोना को कभी हरा पाएंगे?
ग्राम जिरसमी पर हॉटस्पॉट एरिया देखने पहुंचे हमारे संवाददाता ने बेरिकेटिंग के पास जाकर पुलिसकर्मियों को तलाशा तो वहां कहीं भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आए ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां पुलिसकर्मी आते-जाते रहते हैं, किंतु यहां पुलिस ने हाॅटस्पाट ऐरिया को विशेष प्रकार की निगरानी में रखा  है जिसमें पुलिस कर्मियों के स्थान पर सिर्फ पुलिस के बोर्ड ही सारी जिम्मेदारी निभाते नजर आ रहे हैं। अगर पूरे जनपद में पुलिस इसी प्रकार से काम करने मे लगी रही तो एटा जनपद की स्थिति भयावह होने से नहीं रोकी जा सकती। आपको बताते चलें कि एटा में चार लोगों की मौत के बाद लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने आम जनमानस में दहशत पैदा कर दी है वहीं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों वाले क्षेत्र में बनाये गए हॉटस्पॉट एरिया को एक मखौल बनाकर रख दिया है।

रिपोर्टर
अर्जुन मिश्रा

Tuesday, June 2, 2020

दिमाग तेज करना चाहते हैं तो सीखें दो भाषायें

एक नए शोध में यह बात सामने आयी है कि दो भाषा (Language) सीखने वालों का दिमाग अन्य की तुलना में अधिक तेज होता है। ऐसा मस्तिष्क के कार्यकारी नियंत्रण क्षेत्र में ग्रे मैटर के अधिक जमाव के कारण होता है।

इससे पहले कहा जाता था कि दो भाषा सीखने से बच्चों में भाषा के विकास में विलम्ब होता है, क्योंकि इसके लिए उन्हें दो शब्दावलियों को विकसित करना पड़ता है। शोध के लिए शोधकर्ताओं ने अमेरिकन साइन लैंग्वेज (ए. एस. एल.) व स्पोकन इंग्लिश के द्विभाषियों तथा एक भाषा के जानकारों के ग्रे मैटर की तुलना की।
जार्जटाउन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेण्टर वाशिंगटन, अमेरिका में सेण्टर ऑफ़ लर्निंग के निदेशक ग्विनेवेयर इडेन ने कहा, “एक भाषा बोलने वालों की तुलना में दो भाषाओँ का अनुभव तथा उनका सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए संज्ञानात्मक नियंत्रण की जरूरत में वृद्धि के परिणामस्वरुप दो भाषायें बोलने वालों के मस्तिष्क में कुछ परिवर्तन आते हैं। “शोधकर्ताओं ने दो भाषा तथा एक भाषा बोलने वालों के ग्रे मैटर के मध्य तुलना की। दो भाषा बोलने वालों के मस्तिष्क के फ्रंटल व पैराइटल क्षेत्रों में ज्यादा ग्रे मैटर पाए गए, जो मस्तिष्क के कार्यकारी नियंत्रण में शामिल होते हैं।

Monday, June 1, 2020

आज का पंचांग/01/05/2020

दिनांक: 1 जून, 2020, सोमवार ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष तिथि दशमी - 14:59:05 तक - जाने आज का शुभ मुहूर्त, दिशा शूल, व्रतोत्सव, वारकृत्य कार्य - Today's PANCHANG - SHUBH MAHURAT (AUSPICIOUS TIME) :

आज का पंचांग :

तिथि दशमी - 14:59:05 तक
नक्षत्र हस्त - 25:03:41 तक
करण गर - 14:59:05 तक, वणिज - 25:34:03 तक
पक्ष शुक्ल
योग सिद्धि - 13:16:26 तक
वार सोमवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ :

सूर्योदय 05:23:25
सूर्यास्त 19:14:41
चन्द्र राशि कन्या
चन्द्रोदय 14:26:59
चन्द्रास्त 26:45:59
ऋतु ग्रीष्म

हिन्दू मास एवं वर्ष :

शक सम्वत 1942   शार्वरी
विक्रम सम्वत 2077
काली सम्वत 5122
दिन काल 13:51:15
मास अमांत ज्येष्ठ
मास पूर्णिमांत ज्येष्ठ

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) :

दुष्टमुहूर्त 12:46:46 से 13:42:11 तक, 15:33:01 से 16:28:26 तक
कुलिक 15:33:01 से 16:28:26 तक
कंटक 08:09:41 से 09:05:06 तक
राहु काल 07:07:20 से 08:51:14 तक
कालवेला / अर्द्धयाम 10:00:31 से 10:55:56 तक
यमघण्ट 11:51:21 से 12:46:46 तक
यमगण्ड 10:35:09 से 12:19:03 तक
गुलिक काल 14:02:58 से 15:46:52 तक

★शुभ समय (शुभ मुहूर्त) :

अभिजीत 11:51:21 से 12:46:46 तक

दिशा शूल :


दिशा शूल - पूर्व

आज का विशेष :दशमी  तिथि इस दिन कलम्बी खाना वर्जित है।


आज के व्रत एंव त्योहार : गंगा दशमी/दशहरा।


आज का उपाय :


- शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ायें।
- शिवजी की आराधना करें।
- लोगों को जल पिलाएं।

सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति :


सूर्य वृषभ में
चन्द्रमा कन्या में
मंगल कुंभ में
बुध मिथुन में
गुरू मकर में
शुक्र वृष में
शनि मकर में
राहु मिथुन में
केतु धनु में
🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼
आप का आज का दिन मंगलमयी हो - आप स्वस्थ रहे, सुखी रहे - इस कामना के साथ।