मेनू

Tuesday, June 9, 2020

प्रेम प्रसंग में सात वर्षीय बच्ची को छोड़ भाभी देवर संग फरार।

  • 7 वर्ष की बच्ची को रोडवेज बस स्टैंड पर रोता छोड़ गई महिला, रोडवेज कर्मियों ने बच्ची को पुलिस को सौंपा।
एटा। 9 जून, जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड से बीती शाम एक 7 वर्षीय बच्ची को रोडवेज बस में बैठा कर उसकी मां तथा चाचा गायब हो गए जब बस में काफी देर तक बच्ची के साथ आई महिला व पुरुष वापस नहीं लौटे तो रोडवेज के परिचालक ने बच्ची से पूछा तुम्हारे साथ वाले कहां गए तो उसने बताया कि अभी आने की कह कर गए हैं। मेरे साथ मेरी मां तथा मेरे चाचा आए थे मैं उनके साथ जा रही थी। काफी देर तथा कई घंटों तक जब वह वापस नहीं आए तो रोडवेज कर्मियों ने बच्ची से उसका नाम, पता व अन्य जानकारियां की तो बच्ची ने अपना नाम नंदिनी बताया तथा अपनी मां का नाम प्राची और पिता का नाम राजकुमार यादव बताया पूछने पर उसने अपने गांव का नाम रुस्तमपुर थाना  पिलुआ भी बताया उसके बाद रोडवेज कर्मियों ने नंदनी को रोडवेज बस स्टैंड स्थित बनगांव पुलिस चौकी पर पहुंचा दिया।
चौकी में नंदिनी ने पूछताछ के दौरान बताया की बीते दिन मेरी मां तथा पिता में बहुत लड़ाई हुई थी उसके बाद आज मेरी मां मेरे चाचा के साथ घर में बिना किसी को बताए चली आई है। मैं भी उनके साथ आयी थी।वह मुझे बस में छोड़कर चले गए हैं मुझे मेरे घर पहुंचा दो।
पूछताछ के दौरान सही जानकारी न मिल पाने के कारण बनगांव चौकी इंचार्ज ने नंदनी को महिला मोर्चा की पदाधिकारी बीना दुबे की सुपुर्दगी में रात भर के लिए रख दिया। प्रातः वह थाने पहुंचा दी गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक नंदिनी के परिवार बालों का कोई पता नहीं चल सका है। जानकारी की जा रही है नहीं तो उसे कल, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के समक्ष पेश करेंगे फिर जो भी निर्णय होगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक 7 वर्षीय नंदिनी पुलिस के पास थी।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post