मेनू

Wednesday, August 12, 2020

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ पत्रकार हुए लामबंद

*आश्वासन के 13 दिन बाद भी मुकदमा समाप्त न होने पर पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी एटा से की मुलाकात।

*एक ब्लैकमेलर महिला का पत्रकारों ने बनाया था वीडियो।

एटा। जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने 30 जुलाई को एक महिला समाजसेवी काजल जादौन द्वारा पीड़ित की बहन बनकर एक महिला ब्लैकमेलर को स्टिंग कर पकड लिया किंतु वह उसकी पकड से जबरन पहले अपने साथी को रुपयों का बैग देकर भगाया फिर उसके बाद स्वयं भी भाग गई।

जिसकी रिपोर्ट काजल ने कोतवाली नगर में मधू यादव नामक महिला के विरुद्ध कोतवाली नगर दर्ज कराई है।

जिसकी वीडियो एटा के  पत्रकारों ने भी घटना स्थल पर मौजूद रहकर बनाई थी। वीडियो बनाने वाले पत्रकारों को तथा ब्लैकमेलर को रंगे हाथों पकड़कर रिपोर्ट दर्ज कराने वाली समाज सेवी शिकायत कर्ता को एक षड्यंत्र के तहत नामजद कर एक मुकद्दमा दबाव बनाने के लिए थाने में दर्ज करा दिया गया।

उक्त  झूठे मुकदमे दर्ज करने को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल 2 अगस्त को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गैरमौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह से मिला तो उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता करने तथा उक्त मुकद्दमा  4, 6 दिन में समाप्त करा देने का आश्वासन दिया। उसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर पत्रकारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से मुलाकात की तो उन्होंने कोतवाल को फोन करके पत्रकारों को जांच कर निकालने  का आदेश दिया। किन्तु कप्तान के मौखिक आदेश के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर आज पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से उनके कार्यालय पर  मिला और 14 दिन बीत जाने के बाद भी  फर्जी मुकद्दमा  समाप्त न कराये जाने को लेकर चर्चा की गई उन्होंने पत्रकारों को शीघ्र ही मुकद्दमा समाप्त कराने का आश्वासन दिया।

सभी पत्रकार साथियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से पत्रकारों पर लिखा मुकद्दमा तीन दिन में समाप्त करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आन्दोलत्मक कदम उठाए जाने की बात कही है। 

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से मिलने वाले पत्रकारों में प्रमुख रूप से अजय पालीवाल, सुनील मिश्रा, मदन गोपाल शर्मा, महेश सोलंकी, राजू उपाध्याय, विशन पाल सिंह चौहान,  प्रमोद लोधी, दीप्ती चौहान, राजाराम यादव, देवेश पाल, संतोष पचौरी, आर वी दुबे, अन्टू मिश्रा, मोहसिन मलिक, अर्जुन मिश्रा, संदीप शर्मा, दिनेश शर्मा, बबलू चक्रवर्ती, हिमांशु तिवारी, दीपक दीक्षित, राज वर्मा, आमिर खान, इंदु शेखर आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट-

अर्जुन मिश्रा

एटा

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post