![]() |
जिरसिमी में बिना पुलिस के सूनी पड़ी वेरीकेटिंग |
एटा। देश में महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना ने जहां एक तरफ जनपद के स्वास्थ विभाग के नाक में दम कर दिया है। वहीं जनपद में जिलाधिकारी आवास सहित आधा दर्जन स्थानों तक को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है।
अभी 27 मई को एटा जिले के ग्राम जिरसमी में 2 बच्चों समेत तीन के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर जिला प्रशासन ने उक्त गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है व वेरीकेटिंग लगाकर आने-जाने पर रोक लगा दी है। प्रशासन द्वारा उक्त हॉटस्पॉट एरिया में वेरीकेटिंग लगाकर एक सब इंस्पेक्टर सहित कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात कर कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त गांव में फायर बिग्रेड की टीम को भेजकर सैनिटाइज कराया जा रहा है तथा आसपास के लोगों की जांच भी कराई जा रही है तथा पॉजिटिव आये उक्त तीनों को कॉन्वेंट स्कूल में एकांतवास हेतु भेज दिया गया है।
थाना कोतवाली देहात प्रभारी इंन्द्रेश भदौरिया तथा मरथरा पुलिस चौकी प्रभारी सत्यवीर सिंह को उक्त हाॅटस्पाट ऐरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस कर्मियों द्वारा गांव जिरसमी के लिए आने व जाने वाले मार्ग पर वैरीकेटिंग बोर्ड तो लगा दिया गया है, लेकिन प्रशासन के आदेश के बाद भी वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती ना के बराबर रहती है। ऐसा मालूम पड़ता है कि जैसे वेरीकेटिंग का बोर्ड लगाकर ही हॉटस्पॉट एरिया की जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली गई है। यहां लोग पुलिस के न होने से आराम से इधर से उधर आ-जा सकते हैं। साथ ही कोरोना के भी प्रसार का भय बना हुआ है।
सोचने की बात है कि क्या इस प्रकार से हम कोरोना को कभी हरा पाएंगे?
ग्राम जिरसमी पर हॉटस्पॉट एरिया देखने पहुंचे हमारे संवाददाता ने बेरिकेटिंग के पास जाकर पुलिसकर्मियों को तलाशा तो वहां कहीं भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आए ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां पुलिसकर्मी आते-जाते रहते हैं, किंतु यहां पुलिस ने हाॅटस्पाट ऐरिया को विशेष प्रकार की निगरानी में रखा है जिसमें पुलिस कर्मियों के स्थान पर सिर्फ पुलिस के बोर्ड ही सारी जिम्मेदारी निभाते नजर आ रहे हैं। अगर पूरे जनपद में पुलिस इसी प्रकार से काम करने मे लगी रही तो एटा जनपद की स्थिति भयावह होने से नहीं रोकी जा सकती। आपको बताते चलें कि एटा में चार लोगों की मौत के बाद लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने आम जनमानस में दहशत पैदा कर दी है वहीं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों वाले क्षेत्र में बनाये गए हॉटस्पॉट एरिया को एक मखौल बनाकर रख दिया है।
रिपोर्टर
अर्जुन मिश्रा
रिपोर्टर
अर्जुन मिश्रा
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..