मेनू

Thursday, August 24, 2017

यू० पी० में 5 दिन के अंदर एक और बड़ा ट्रेन हादसा, कैफियत एक्सप्रेस 12225 (अप) दुर्घटनाग्रस्त, 74 घायल

अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ था कि यू०पी० में एक और रेल हादसा सामने आया है| रात्रि लगभग 2 बजकर 40 मिनट पर आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस कानपुर से इटावा के औरैया में मानव रहित क्रासिंग पर, ट्रैक पर पहले से खड़े डम्पर (HR 63 B 9175) से टकरा गयी| जिसमें ट्रेन के इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए| जिसमे लगभग 74 लोग घायल हो गए और 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए | डम्परचालक के समय पर सुचना देने पर राहत कार्य समय से चालू हो गया| गौरतलब है कि इससे पहले भी 5 दिन पहले 19 अगस्त, 2017 दिन शनिवार को भी यू०पी० के मुजफ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी| उसमे भी रेलवे विभाग की लापरवाही सामने आयी थी, जिसमे 23 लोग मारे गए थे|
  • कानपुर- टूंडला सेक्शन पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का रुट बंद कर दिया गया है|
  • सात ट्रेनों का रुट बदला गया|
हेल्पलाइन नं:- 
टूंडला- 05612-1072, 220337
इटावा- 05688-1072, 266382, 220338
अलीगढ़- 0571-1072, 
लखनऊ 0522-2237667, 9794830975
आज़मगढ़- 9794843929

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post