गुजरात के राजकोट से दिल को दहलाने वाली घटना सामने आयी है, जहाँ एक कलियुगी बेटे ने अपनी माँ को केवल इसलिए मार दिया, क्योंकि वह बीमारी के कारण कुछ महीनों से बिस्तर पर पडी थी और बेटा अपनी माँ की बीमारी से तंग आ गया था।
राजकोट के डीसीपी श्री करण सिंह बाघेला के अनुसार घटना 27 सितम्बर, 2017 की है। जिसकी जानकारी एक गुमनाम ख़त द्वारा गुरूवार को पुलिस को हुयी। पुलिस के अनुसार मृतिका जय श्री बेन को कुछ महीने पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसके बाद उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया था। मृतिका की दो बेटियाँ तथा एक बेटा संदीप है, जिसमे बेटे तथा एक बेटी की शादी हो चुकी थी। बेटा गवर्नमेंट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। घर में अक्क्सर छोटी-छोटी बातों में झगड़ा होता रहता था। छोटी बहिन की शादी का न होना भी झगडे का कारण था।
जिस वक्त यह घटना हुयी थी उस वक्त पुलिस ने एक्सीडेंट का केश मानकर केश को बंद कर दिया था, मगर गुरूवार को मिले एक गुमनाम ख़त के द्वारा बेटे की करतूत का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने घटना के आस-पास लगे सीसीटीबी फुटेज को खंगाला। फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि कैसे सुबह 8 बजकर 32 मिनट पर बेटा मां को सीढ़ियों से ऊपर लेकर जाता है और 8 बजकर 56 मिनट 40 सेकेण्ड पर अपनी मां की ही चप्पल पहनकर वापस आता है और आराम से अपने फ्लैट में घुस जाता है। मां के नीचे गिरने के बाद नीचे खड़ा सिक्यूरिटी गार्ड ऊपर बताने आता है तो बेटा ऐसे रियेक्ट करता है, जैसे उसे कुछ पता ही नहीं है। सी.सी.टी.बी. फुटेज में बेटे संदीप की पत्नी ही माँ के ऊपर ले जाने के दौरान फ्लैट का गेट बंद करती दिख रही है। पुलिस रिमांड पर लेने के बाद बेटे ने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया है।