मेनू

Friday, January 5, 2018

गुजरात में कलियुगी बेटे ने किया ऐसा कारनामा, जिसने मानवता को किया शर्मसार।

गुजरात के राजकोट से दिल को दहलाने वाली घटना सामने आयी है, जहाँ एक कलियुगी बेटे ने अपनी माँ को केवल इसलिए मार दिया, क्योंकि वह बीमारी के कारण कुछ महीनों से बिस्तर पर पडी थी और बेटा अपनी माँ की बीमारी से तंग आ गया था।
राजकोट के डीसीपी श्री करण सिंह बाघेला के अनुसार घटना 27 सितम्बर, 2017 की है। जिसकी जानकारी एक गुमनाम ख़त द्वारा गुरूवार को पुलिस को हुयी। पुलिस के अनुसार मृतिका जय श्री बेन को कुछ महीने पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसके बाद उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया था। मृतिका की दो बेटियाँ तथा एक बेटा संदीप है, जिसमे बेटे तथा एक बेटी की शादी हो चुकी थी। बेटा गवर्नमेंट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। घर में अक्क्सर छोटी-छोटी बातों में झगड़ा होता रहता था। छोटी बहिन की शादी का न होना भी झगडे का कारण था। 
जिस वक्त यह घटना हुयी थी उस वक्त पुलिस ने एक्सीडेंट का केश मानकर केश को बंद कर दिया था, मगर गुरूवार को मिले एक गुमनाम ख़त के द्वारा बेटे की करतूत का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने घटना के आस-पास लगे सीसीटीबी फुटेज को खंगाला। फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि कैसे सुबह 8 बजकर 32 मिनट पर बेटा मां को सीढ़ियों से ऊपर लेकर जाता है और 8 बजकर 56 मिनट 40 सेकेण्ड पर अपनी मां की ही चप्पल पहनकर वापस आता है और आराम से अपने फ्लैट में घुस जाता है। मां के नीचे गिरने के बाद नीचे खड़ा सिक्यूरिटी गार्ड ऊपर बताने आता है तो बेटा ऐसे रियेक्ट करता है, जैसे उसे कुछ पता ही नहीं है। सी.सी.टी.बी. फुटेज में बेटे संदीप की पत्नी ही माँ के ऊपर ले जाने के दौरान फ्लैट का गेट बंद करती दिख रही है। पुलिस रिमांड पर लेने के बाद बेटे ने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया है।

How to download Youtube video?

दोस्तों क्या आप YouTube से वीडियो डाउनलोड करना चाह रहे हैं और लाख कोशिश के बाद भी वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है। गूगल पर सर्च करने पर बार-बार अनेक साइट्स खुलती जा रही हैं, परन्तु वीडियो डाउनलोड करने के तरीके के बारे में पता नहीं चल पा रहा है तो कोई भी टेंशन की बात नहीं है। दोस्तों यह समस्या मेरे भी सामने आयी थी, काफी खोजने के बाद ही मैं सफल हो सका तो आइये मैं आपका अधिक समय बर्बाद न करते हुए आपको बता दूँ सबसे आसान तरीका वीडिओ डाउनलोड करने का वह भी चुटकियों में! ........... आपको बस इतना करना होगा कि जिस वीडिओ को आप डाउनलोड करना चाह रहे हैं उसे सबसे पहले अपने कंप्यूटर के स्क्रीन पर खोलें और एड्रेस बार में जाकर के YouTube से पहले और www डॉट के बाद " ss " टाइप कर दें, फिर उसके बाद की-बोर्ड से एंटर प्रेस करें। उसके बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुल जायेगी जहाँ पर आपके सामने वीडिओ को डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद वीडियो डाउनलोड होने लगेगा।
नोट- अगर डाउनलोड का ऑप्शन नहीं आता है तो पेज को दुबारा से रिफ्रेश कर ले। इसके अलावा अगर कोई अन्य अनचाही पॉप-अप विंडो खुलती है तो उसे भी बंद करके सिर्फ डाउनलोड ऑप्शन पर ही क्लिक करें।

Monday, January 1, 2018

मोबाइल को आधार से कैसे कनेक्ट करें?

दोस्तों मोबाइल नंबर से आधार को लिंक करने के लिए दो तरीके हैं:-
1- आप अपनी नेटवर्क प्रदाता कंपनी के लोकल ऑफिस में अपना मोबाइल नंबर (जिससे आधार को लिंक करना है) और आधार कार्ड को लेकर जाएँ। वहां बैठा एग्जीक्यूटिव आपसे आपका मोबाइल नम्बर पूछकर अपने कंप्यूटर में डालेगा तथा फिंगर प्रिंट स्कैनर पर अंगूठा रखने को कहेगा तत्पश्चात एक OTP जनरेट होकर आपके मोबाइल में मेसेज आएगा, जिसे आपको एग्जीक्यूटिव को बताना पड़ेगा। OTP को कंप्यूटर पर प्रविष्ट करने पर कंप्यूटर पुनः फिंगर स्कैन करने के लिए कहेगा। दोबारा फिंगर स्कैन करने के बाद आपका आधार नम्बर मोबाइल से लिंक हो जायेगा।

2- किसी भी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के ग्राहकों को आधार से री-वेरीफाई करने के लिए अपने फोन से टोल फ्री 14546 नंबर डायल करना है। उसके बाद हिन्दी या इंग्लिश भाषा के विकल्प को चुनना पड़ेगा। उसके बाद अपने फ़ोन के की-पैड से 1 दबाकर मोबाइल और आधार को लिंक करने के लिए अनुमति देनी होगी। उसके बाद आधार नंबर को डालकर 1 नंबर Key दबाकर कनफर्म करना पडेगा। उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP पासवर्ड आएगा जिसे मोबाइल में एंटर करना पड़ेगा। इसके बाद मोबाइल ऑपरेटर आपसे आपकी मंजूरी लेकर यूआईडीएआई के डाटाबेस से आपका नाम, फोटो और जन्मतिथि जैसी जानकारियों को मिलाएगा। उसके बाद आपका नंबर जांचने के लिए आइवीआर आपके नंबर की अंतिम चार डिजिट भेजकर कम्फर्मेशन मांगेगा। अगर नंबर सही है तो आपको एसएमएस के जरिये OTP भेजा जाएगा। इसके बाद एक नंबर दबाकर आधार और मोबाइल की री-वेरीफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर दें। 
अगर आपके पास दूसरा मोबाइल नंबर है तो 2 प्रेस करके आईवीआर के निर्देशों का पालन करते हुए दूसरा भी मोबाइल नंबर आधार से लिंक करा दें। यहाँ यह ध्यान देने वाली बात है कि OTP पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजा जायेगा। इसलिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपने पास रखें। अगर आधार को मोबाइल से लिंक करते समय फोन का संपर्क कट हो जाता है तो 30 मिनट के अन्दर उसी OTP का इस्तेमाल कर सकते हैं। OTP को दोबारा मंगाने की जरुरत नहीं है।

Most Popular Post