मेनू

Friday, June 12, 2020

एसएसपी के जनता दरबार में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

एस. एस.पी. ऑफिस के बाहर लगी भीड़
  • गेट पर लगी भीड़, तैनात  पुलिस कर्मी नहीं दे रहे ध्यान।
एटा। जनपद मुख्यालय स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एटा के कार्यालय पर आज दोपहर 11:00 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से जनता दरबार में मिलने आए पीड़ितों की उनके कार्यालय के बाहर भारी भीड़ लग गई और वहां तैनात जनसम्पर्क अधिकारी, पुलिसकर्मी, गनर आदि लोग चारों ओर घूमते रहे किंतु किसी ने भी भीड़ को न तो हटाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग से खड़ा करने की जहमत उठाई और न वहां से हटाने की।
पुलिस ऑफिस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कमरे के बाहर घूम रहे पुलिसकर्मी ने जब पत्रकार को वीडियो रिकॉर्डिंग करते देखा तो उस समय कुछ लोगों को अवश्य हटा दिया गया किंतु वीडियो बंद होते ही वह भी वहां से चला गया और वहां पुनः भीड़ लग गई।
जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनके स्वयं के कमरे के बाहर पुलिस कर्मियों का यह हाल है तो शेष स्थानों पर यह पुलिसकर्मी क्या करते होंगे सोचने की आवश्यकता नहीं है।
आपको बताते चलें एटा जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है और समाचार लिखे जाने तक जनपद में 6 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 62 लोग कोरोना पोजिटिव पाये जा चुके हैं। जनपद में अभी तक कई स्थानों को हाॅटस्पाट ऐरिया घोषित भी किया जा चुका है। पुलिस ने मनमानी के चलते एटा मुख्यालय स्थित हॉटस्पॉट एरिया में लगी बैरिकेडिंग तथा आने-जाने की रोक को बिना किसी अधिकारी की मर्जी तथा 21 दिन के हटाने के नियम के विपरीत हटा दिया है। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर के ग्राम भगीपुर में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद लगाई गई बैरिकेडिंग तथा हॉटस्पॉट को पुलिस द्वारा हटा दिया है। अब पुलिस अधिकारियों की अनदेखी के चलते कर्मचारी अधिकारी अपनी मनमानी पर उतर आए और कोरोनावायरस के संक्रमण को भी हल्के में लेकर किसी नियम का पालन न करते कभी भी देखे जा सकते हैं।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

पति को छोड़कर प्रेमी संग भागी विवाहिता ने आखिर में मौत का रास्ता अपनाया

  • 13 दिन पूर्व ससुराल से भागी विवाहिता को प्रेमी ने छोड़ा तो आखिर में उसने आग लगाकर की आत्महत्या।
  • पति ने प्रेमी वीरेंद्र के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की लिखाई नामजद रिपोर्ट।
  • रिपोर्ट दर्ज होने के बाद प्रेमी कीर्ति को उसकी मौसी के घर छोड़ गया था। 
मृतका कीर्ति का अधजला शव
एटा। 12 जून, जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम अचलपुर में आज से 13 दिन पूर्व अपने पड़ोसी प्रेमी के साथ भागी 24 वर्षीय विवाहिता ने अपनी ससुराल  में आकर प्रेमी के धोखा देने पर कायली के चलते 13 दिन मे ही मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
इसे भी पढें-

24 वर्षीय मृतिका कीर्ति के पति सुखबीर सिंह ने जिला चिकित्सालय में बताया की मेरी शादी कीर्ति से 4 वर्ष पूर्व भागपुर थाना बागवाला से हुई थी। इसी बीच मेरी पत्नी कीर्ति के संबंध मेरे पड़ोसी वीरेंद्र पुत्र लाखन से हो गए और वह 28 मई को उसके साथ घर से भाग गई थी तभी से वह वीरेंद्र के साथ ही रह रही थी।
जिसकी नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वीरेंद्र, कीर्ति को उसकी मौसी के घर लोहाखार छोड़ आया। जहां से वह कायली के चलते सीधी अपनी ससुराल पहुंची और घर में जाकर उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। घटना के बाद कीर्ति का प्रेमी वीरेंद्र तथा उसके परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
घटना की सूचना पर कीर्ति को उसका पति सुखबीर तथा सास गंभीर जली हालत में एटा चिकित्सालय उपचार के लिए लाये जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। 
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की कीर्ति का पति राजमिस्त्री का कार्य करता था और उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिसके चलते कीर्ति के पड़ोसी से अवैध संबंध हो गए जिसकी रिपोर्ट थाने पर दर्ज है। पुलिस मृतिका के प्रेमी तथा उसके परिजनों का पता लगा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


रिपोर्ट-

अर्जुन मिश्रा

70 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत व 7 नए केस मिले कोरोना पोसिटिव

  • जनपद में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 62 व मृतक संख्या 6 हुई।
  • जाम और भीड़ के आगे प्रशासन हुआ वेबस, कहीं नजर नहीं आ रही सोशल डिस्टेंसिंग।
एटा। 11 जुलाई जनपद में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिए प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई के स्थान पर सिर्फ खाना पूर्ति करना एटा की जनता को महंगा पड़ता दिखाई देने लगा है। आज आगरा में एक कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय वृद्ध की मौत के बाद देर शाम अलीगढ़ के एएमयू मेडिकल कालेज से प्राप्त हुई रिपोर्टों में एक आठ माह की बच्ची समेत सात लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है
तथा एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने आज जनपद की तहसील अलीगंज के ग्राम टीलपुर की एक 8 माह की बच्ची तथा एटा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी दो महिला तथा चार पुरुषों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है साथ ही उन्होंने इन सभी संक्रमितों को एटा के बागवाला स्थित एल वन  हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है अन्य प्रमुख परिजनों व मिलने-जुलने वालों की हिस्ट्री तलाश कर क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 8 माह की बच्ची का परिवार दिल्ली से 28 मई को अपने गांव मय परिवार के वापस आया था जिसमें 4 मई को आयी जांच रिपोर्ट में बच्ची के पिता एवं दो चाचा संक्रमित पाए गये थे। साथ ही एटा की एक महिला को बुखार के बाद जांच रिपोर्ट में उसके पाॅजिटिव पाये जाने पर उसके काॅरेन्टाईन परिवार की जांच रिपोर्ट में 6 लोग संक्रमित पाए जाने के बाद सभी का उपचार किया जा रहा है।
लॉकडाउन के बाद जनपद में बाजारों के खुल जाने से आज पहली बार पूरे दिन जीटी रोड पर जाम लगा रहा और प्रशासनिक अधिकारी, सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस तथा सिपाही व होमगार्ड नजर नहीं आए। बाजार, दुकानों, बैंकों में भी पूरे दिन भीड़ लगी रही कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Wednesday, June 10, 2020

विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट लगने से किसान की मृत्यु

  • किसान पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था, तभी 33केवी की हाईटेंशन लाइन से छूकर वह जमीन पर गिर पड़ा।
  • बार-बार शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग ने ठीक नहीं की ढीली तार।
एटा। 10 जून, जनपद के थाना जसरथपुर क्षेत्र के ग्राम नगला बल्लू में आज प्रातः 5 बजे अपने बाग में आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे 40 वर्षीय सूरजपाल पुत्र लालूराम की करंट लगने से पेड़ से गिरकर मौत हो गई। 
मृतक के पिता लालाराम ने बताया कि हमारे खेत से 33 केवी की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। जिसके तार काफी नीचे थे। विद्युत विभाग से कई बार शिकायत करने के बाद भी उनके द्वारा तारों को टाइट नहीं किया गया जिस कारण मेरे पुत्र की जान चली गई। इस मौत के लिए विद्युत विभाग दोषी है, अगर वह तारों को टाइट कर देता तो मेरे पुत्र की जान न जान जाती। 
प्रभारी निरीक्षक जसरथपुर ने बताया कि आज प्रातः करंट लगने से 40 वर्षीय सूरज पाल की मौत हो गई है।परिजनों की सूचना पर घटना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

बाइक सवार युवक को घर जाते समय ट्रक ने कुचला

  • युवक अलीगढ़ के एक कोल्ड स्टोर में चौकीदारी करता था।
  • पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एटा। 10 जून, जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के एटा-अलीगंज मार्ग स्थित मंडी समिति के समीप अलीगढ़ से बाइक से अपने गांव वापस जा रहे 19 वर्षीय आशीष को मय बाइक के ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया की जनपद के थाना जैथरा के ग्राम खबा निवासी 19 वर्षीय आशीष पुत्र प्रेम सिंह अलीगढ़ से मोटरसाइकिल से अपने गांव खवा मोटर साइकिल से वापस जा रहा था, जैसे ही वह मंडी समिति के आगे पहुंचा सामने से आ रहे ट्रक ने रौंद डाला जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।
आशीष अलीगढ़ में एक कोल्ड स्टोर पर चौकीदार की नौकरी करता था। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

दहेज की खातिर महिला की पीट-पीटकर हत्या

  • शादी के पंद्रह वर्ष बाद महिला की दहेज की खातिर हुई हत्या।
  • दहेज में मिला ट्रैक्टर फिर भी खत्म नहीं हुआ लालच।
  • पुलिस ने शव को कब्जे लेकर कराया पोस्टमार्टम।
एटा। 10 जून, जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम नगला छैया में एक 30 वर्षीय विवाहिता की उसके ससुरालियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को घर में पड़ा छोड़कर फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक, अवागढ़ ने बताया 30 वर्षीय मिथिलेश की शादी नगला छैया में धर्मवीर के साथ 15 वर्ष पूर्व हुई थी मिथिलेश के पिता ने शादी में एक ट्रैक्टर भी दहेज में धर्मवीर को दिया था किंतु उसके बाद भी उनकी दहेज में अन्य मांगे भी आने लगी जिन्हें वह पूरी न कर सके जिस कारण बीती रात धर्मवीर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मिथिलेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को घर में छोड़कर फरार हो गए पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया और घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Tuesday, June 9, 2020

मार्ग दुर्घटना मे तीन व्यक्तियों की मौत

  • अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटना में एक मजदूर सहित दो की मौत।
  • पहली घटना में ट्रेक्टर चालक मय ट्रेक्टर के पकड़ा जबकि दूसरी घटना में समाचार लिखे जाने तक अज्ञात वाहन व चालक फरार।
एटा। 9 जून, जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में 1 घंटे के अंतराल में घटित दो मार्ग दुर्घटनाओं में एक मजदूर सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के रेलवे पुल के  समीप घटी एक मार्ग दुर्घटना में 18 वर्षीय मुकेश पुत्र महेश चंद्र निवासी ग्राम कमसान थाना कोतवाली देहात को पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने तड़पते हुए घटनास्थल पर ही दम तोड़  दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को मय  चालक के गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के एटा-आगरा मार्ग पर घटी जिसमें आवागढ़ में महारानी इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम इंचार्ज 55 वर्षीय लाखन सिंह पुत्र देवकी निवासी ग्राम नगला बलिया थाना टूंडला को किसी अज्ञात वाहन ने उस समय टक्कर मार दी जब वे अपनी बाइक से एटा आ रहे थे।
घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक मय वाहन के फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है तथा मृतक की कागजों से शिनाख्त कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। समाचार लिखे जाने तक घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन का पता लगा नहीं लगाया जा सका था।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

प्रेम प्रसंग में सात वर्षीय बच्ची को छोड़ भाभी देवर संग फरार।

  • 7 वर्ष की बच्ची को रोडवेज बस स्टैंड पर रोता छोड़ गई महिला, रोडवेज कर्मियों ने बच्ची को पुलिस को सौंपा।
एटा। 9 जून, जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड से बीती शाम एक 7 वर्षीय बच्ची को रोडवेज बस में बैठा कर उसकी मां तथा चाचा गायब हो गए जब बस में काफी देर तक बच्ची के साथ आई महिला व पुरुष वापस नहीं लौटे तो रोडवेज के परिचालक ने बच्ची से पूछा तुम्हारे साथ वाले कहां गए तो उसने बताया कि अभी आने की कह कर गए हैं। मेरे साथ मेरी मां तथा मेरे चाचा आए थे मैं उनके साथ जा रही थी। काफी देर तथा कई घंटों तक जब वह वापस नहीं आए तो रोडवेज कर्मियों ने बच्ची से उसका नाम, पता व अन्य जानकारियां की तो बच्ची ने अपना नाम नंदिनी बताया तथा अपनी मां का नाम प्राची और पिता का नाम राजकुमार यादव बताया पूछने पर उसने अपने गांव का नाम रुस्तमपुर थाना  पिलुआ भी बताया उसके बाद रोडवेज कर्मियों ने नंदनी को रोडवेज बस स्टैंड स्थित बनगांव पुलिस चौकी पर पहुंचा दिया।
चौकी में नंदिनी ने पूछताछ के दौरान बताया की बीते दिन मेरी मां तथा पिता में बहुत लड़ाई हुई थी उसके बाद आज मेरी मां मेरे चाचा के साथ घर में बिना किसी को बताए चली आई है। मैं भी उनके साथ आयी थी।वह मुझे बस में छोड़कर चले गए हैं मुझे मेरे घर पहुंचा दो।
पूछताछ के दौरान सही जानकारी न मिल पाने के कारण बनगांव चौकी इंचार्ज ने नंदनी को महिला मोर्चा की पदाधिकारी बीना दुबे की सुपुर्दगी में रात भर के लिए रख दिया। प्रातः वह थाने पहुंचा दी गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक नंदिनी के परिवार बालों का कोई पता नहीं चल सका है। जानकारी की जा रही है नहीं तो उसे कल, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के समक्ष पेश करेंगे फिर जो भी निर्णय होगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक 7 वर्षीय नंदिनी पुलिस के पास थी।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Most Popular Post