99 के फूल 39 की माला,
बुरी नज़र वाले तेरा मुँह कला!!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल !
जलते है दुश्मन, खिलते हैं फूल !!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
क्यों मरते हो वेबफ़ा सनम के लिए,
दो गज जमीन मिलेगी दफ़न के लिए!
मरना है तो मरो, मिट्टी और वतन के लिए,,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए !!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
बुरी नजर वाले तू सौ साल जिए,
तेरे बच्चे दारू पी-पी के मरें !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
बुरी नज़र वाले, नसबंदी कराले !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
हमारी चलती है, लोगों की जलती है !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
भगवान् बचाए तीनों से,
डॉक्टर, पुलिस और हसीनों से !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
भगवान् बचाए तीनों से,
नशा, जुआ और हसीनों से !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
हर शर्त हवाओं से लगा रखी है,
ये दिल वेबफा से लगा रखी है !
"न जाने किस गली से मेरी दिलरुबा की सवारी आ जाये"
इसीलिये गाडी फूलों से सजा रखी है !!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता,
वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
रोशनी है अगर खुदा को मंजूर,
तो आंधियों में चिराग जलते है !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
जिसने माँ को सताया है,
उसने रिक्शा ही चलाया है !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
लग जाता है दिल मेरा हसीनों से,
खुदा बचाए दोस्त कमीनो से !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
अनारकली भर के चली !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
हे मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को,
घर से बेघर कर दिया गाड़ी चलाने वाले को!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
सुहाना है सफ़र, गाडी धीरे चलाना,
गर्लफ्रेंड के साथ यू०पी० में न आना !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
धीरे चलोगे तो बार-बार मिलोगे,
तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलोगे।
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
मालिक की गाडी ड्राईवर का पसीना,
चलती है रोड पे बन कर हसीना !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
सतयुग में दूध मिला, द्वापर युग में घी,
कलियुग में दारू मिली खूब दबाकर पी !!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
पलट के देख ले जालिम तमन्ना हम भी रखते हैं,
तुम 70 पे चलते हो तो 80 पे हम भी चलते हैं!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
काले सेंडिल, काला चश्मा, काला कुर्ता कड़ाई का,
एक तो तेरी याद सताए दूजा सोच कमाई का !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
कौन कहता है कि मौत आयेगी तो मर जाऊंगा,
पक्का ड्राईवर हूँ कट मार के निकल जाऊंगा !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
अमीरों की जिन्दगी बिस्कुट और केक पर,
ड्राईवर की जिन्दगी क्लच और ब्रेक पर !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
न किसी के दांत तोंड़े और न अपने तुड़वायें,
कृपया गाडी धीरे चलायें !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
दुल्हन वही जो पिया मन भाये,
और पिया वही जो पीकर आये !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
कायदे-ऐ-आज़म ने फ़रमाया,
तू चल मैं आया!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
सौन्दर्य दर्शन और गाडी ड्राइविंग एक साथ न करें!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
नज़र लगा, जूता खा!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
हम दो और हमारे दो !
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
मेरा भारत महान!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
Bad nazar wale, your face will be black.
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..