मेनू

Wednesday, May 13, 2020

अन्य

तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं,
कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं
मैं बेपनाह अंधेरों को सुबह कैसे कहूँ
मैं इन नजारों का अंधा तमाशबीन नहीं।
                -दुष्यंत कुमार
😊😊😊😊😊😊😊😊😊

🥀रोज सहती है वो कोठे पर हवस के नश्तर
हम अगर दरिंदे न होते ना होते तो वो माँए होती....🍃
😊😊😊😊😊😊😊😊😊

पाकिस्तान वाले बोल रहे हैं कि मोदी झूठ बोल रहे हैं,
इतने पैसे होते ही नहीं है😂🤣🙏

#20_लाख_करोड_का_आर्थिक_पैकेज
😊😊😊😊😊😊😊😊😊


कोरोना वायरस से बिल्कुल डरे नहीं बस सतर्क रहें।*

*यूं समझ लीजिए कि बीबी सो रही है, और पड़ोसन मिलने आई है।
😊😊😊😊😊😊😊😊😊

मोदी जी मे 20 लाख करोड़ के पैकेज का एलान किया है।
कांग्रेसियों को यह पैकेज कम लग रहा है क्योंकि इससे बड़े तो वो घोटाले कर देते है...
😊😊😊😊😊😊😊😊😊

#भारत का #कोरोना नहीं उखाड़ सकता.. 
अगर एक #लाख भी रोज मरेंगे तो
भी 37 साल लगेंगे..
😊😊😊😊😊😊😊😊😊

8 बजे सिर्फ नोट बन्द नहीं होते हैं
रिलीज़ भी होते हैं....
:
:
:
:
20 लाख करोड़ रुपए.!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊

एक चीज नोटिस की है आपने? 

जबसे कोरोना आया है..'केजरीवाल' झूठमूठ का भी नहीं खांस रहा है।।
😊😊😊😊😊😊😊😊😊

*बंद दुकान के शटर पे लिखा था-ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिये दिये गये नम्बर पे फ़ोन करें..*

*फ़ोन किया तो बोला-शटर ऊँचा कर के अंदर आ जाओ...*
😊😊😊😊😊😊😊😊😊

मैंने आखरी बार समोसा 21 मार्च को
खाया था....
:
:
:
:
:
:
ऐसा लगता है जैसे प्राचीन काल की बात हो
आपने कब खाया था.!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊

एक ही कच्छा था...
वो भी कल आंधी तूफान में उड़ गया.!
:
:
:
:
:
"Miss you Rupa"

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post