 |
गठिया का सस्ता इलाज |
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गठिया के रोगियों के लिए एक अच्छी खबर आयी है, उन्हें अब असहनीय दर्द को ख़त्म करने के लिए महंगा घुटना प्रत्यारोपण नहीं कराना पड़ेगा। बस, एक छोटे से ऑपरेशन से गठिया के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। इसमें खर्चा भी ज्यादा नहीं आता है, बस तीन से पाँच हजार रूपये का खर्च आता है। जबकि घुटना प्रत्यारोपण जटिल होने के साथ ही, इस पर करीब छ: लाख का खर्च आता है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में इस नयी तकनीक के जरिये कई सफल इलाज हुए हैं। हड्डी रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० अमित मिश्रा की अगुआई में इस नई तकनीक से अब तक 30 मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है। ऑपरेशन का परिणाम शत प्रतिशत सही मिला है। सभी मरीज अब सामान्य जीवन जी रहे हैं। डॉ० अमित मिश्रा के साथ सीनियर डॉ० विजय ने इस पर शोध शुरू कर दिया है।
इस ऑपरेशन में मरीज के पैर में घुटने के नीचे फीबुला हड्डी को बीच से दो से पांच सेंटीमीटर तक काट दिया जाता है। फीबुला हड्डी पैर में सहायक अस्थि के तौर पर होती है। यह घुटने से एड़ी के बीच में जुडी होती है।