मेनू

Monday, July 20, 2020

बकरी चराके लौट रही किशोरी से मक्के के खेत में किया बलात्कार का प्रयास एवं मारपीट

न्याय की गुहार लगाता पीड़ित पक्ष

  • किशोरी से तमंचे की नोक पर किया बलात्कार का प्रयास और मारपीट।
  • रिपोर्ट लिखाने गई पीड़िता को पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज किए थाने से भगाया।
  • अपर पुलिस अधीक्षक से पीड़िता ने की शिकायत, दिए जांच के आदेश।

एटा। जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम नगला समल में बीती सायं लगभग 5:00 बजे गांव के ही एक लड़के ने बकरिया चराकर घर वापस घर लौट रही गांव की एक 16 वर्षीय नाबालिग को किसान श्याम सिंह के मक्के के खेत में तमंचे की नोक पर अगवा कर बलात्कार का प्रयास किया। प्रयास में सफल न होने पर तथा पीड़िता के शोर करने से उसके परिजनों तथा गांव के लोगों के आने पर लवकुश नामक युवक तमंचा लहराता हुआ सभी के सामने भाग गया, जिसकी सूचना पीड़िता के पिता ने तुरंत 112 नंबर पर दी और पुलिस कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गई।
आज जब पीड़िता अपने परिवार के साथ थाना बागवाला रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो थाना अध्यक्ष इंद्रेश भदौरिया ने उसे थाने से बिना रिपोर्ट लिखे ही भगा दिया।
थानेदार द्वारा पीड़ित पक्ष को भगा देने पर पीड़ित अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे तो अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
मरथरा चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह ने बताया की ग्राम नगला समल में दो पक्षों में मारपीट की घटना की मुझे जानकारी है। अभी तक किसी छेड़छाड़ की कोई जानकारी नहीं है। अगर पीड़ित पक्ष छेड़छाड़ बताता है तो विवेचना कर कार्यवाही की जाएगी।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गांव का लवकुश मेरी बेटी से काफी दिनों से छेड़छाड़ करता आ रहा था जिसकी शिकायत हमने उसके परिजनों से भी की थी, किन्तु बीते दिन तो हद ही हो गई जब वह हमारी लड़की को रेप के उद्देश्य से तमंचे की नोक पर मक्के के खेत में ले गया। अगर हम लोग समय से ना पहुंचते तो हमारी बेटी के साथ वह बलात्कार करने में सफल हो जाता। जबकि पुलिस उक्त घटना की रिपोर्ट निजी स्वार्थों के चलते दर्ज नहीं कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित के परिजन न्याय की गुहार में अधिकारियों व नेताओं के चौखटों के चक्कर काट रहे हैं।
रिपोर्ट
अर्जुन मिश्रा

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post