मेनू

Friday, June 12, 2020

पति को छोड़कर प्रेमी संग भागी विवाहिता ने आखिर में मौत का रास्ता अपनाया

  • 13 दिन पूर्व ससुराल से भागी विवाहिता को प्रेमी ने छोड़ा तो आखिर में उसने आग लगाकर की आत्महत्या।
  • पति ने प्रेमी वीरेंद्र के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की लिखाई नामजद रिपोर्ट।
  • रिपोर्ट दर्ज होने के बाद प्रेमी कीर्ति को उसकी मौसी के घर छोड़ गया था। 
मृतका कीर्ति का अधजला शव
एटा। 12 जून, जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम अचलपुर में आज से 13 दिन पूर्व अपने पड़ोसी प्रेमी के साथ भागी 24 वर्षीय विवाहिता ने अपनी ससुराल  में आकर प्रेमी के धोखा देने पर कायली के चलते 13 दिन मे ही मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
इसे भी पढें-

24 वर्षीय मृतिका कीर्ति के पति सुखबीर सिंह ने जिला चिकित्सालय में बताया की मेरी शादी कीर्ति से 4 वर्ष पूर्व भागपुर थाना बागवाला से हुई थी। इसी बीच मेरी पत्नी कीर्ति के संबंध मेरे पड़ोसी वीरेंद्र पुत्र लाखन से हो गए और वह 28 मई को उसके साथ घर से भाग गई थी तभी से वह वीरेंद्र के साथ ही रह रही थी।
जिसकी नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वीरेंद्र, कीर्ति को उसकी मौसी के घर लोहाखार छोड़ आया। जहां से वह कायली के चलते सीधी अपनी ससुराल पहुंची और घर में जाकर उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। घटना के बाद कीर्ति का प्रेमी वीरेंद्र तथा उसके परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
घटना की सूचना पर कीर्ति को उसका पति सुखबीर तथा सास गंभीर जली हालत में एटा चिकित्सालय उपचार के लिए लाये जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। 
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की कीर्ति का पति राजमिस्त्री का कार्य करता था और उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिसके चलते कीर्ति के पड़ोसी से अवैध संबंध हो गए जिसकी रिपोर्ट थाने पर दर्ज है। पुलिस मृतिका के प्रेमी तथा उसके परिजनों का पता लगा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


रिपोर्ट-

अर्जुन मिश्रा

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post