मेनू

Thursday, August 24, 2017

25 अगस्त 2017 को आएगा 200 का नया नोट - आरबीआई

रिजर्व बैंक ने 2000 और 500 के नए नोट को जारी करने के बाद अब 200 रुपये के नोट को भी जारी करने की घोषणा की है| इससे पहले सरकार 1 रूपये के नोट को भी दोबारा लाने के लिए फैसला कर चुकी है | नोट कल दिनांक 25 अगस्त, 2017 को जारी किया जायेगा| 
आरबीआई जारी किया 200 का नया नोट

नोट की खासियत यह है कि इसके बीच में गांधी जी का चित्र है तथा एक तरफ भारत की सांस्कृतिक धरोहर को दिखाता सांची का स्तूप है| नोट पीला रंग लिए हुए होगा| नोट में कलर-शिफ्ट के साथ एक तरफ सुरक्षा धागा भी लगा है जो हल्का तिरछा करने पर हरे रंग से नीले रंग में परिवर्तित हो जाता है| नोट को पहले आरबीआई के कुछ चुनिन्दा कार्यालयों और कुछ बैंकों में जारी किया जायेगा|

रिलायंस जिओ की प्री-बुकिंग आज सायं 5 बजे से शुरू

Reliance-Jio Smart Phone Launching

आकाश अम्बानी और ईशा अम्बानी रिलायंस जिओ की लौन्चिंग के मौके पर

Reliance Jio-Smart-Phone
रिलायंस जिओ के 1500 रुपये के स्मार्ट फीचर फ़ोन का इन्तजार कर रहे ग्राहकों के लिए आज खुशखबरी की खबर है, क्योंकि आज से ही फोन की प्री-बुकिंग स्टार्ट हो रही है| कंपनी के करीब 700 शहरों में 3000 से ज्यादा ऐसे स्टोर्स है जहाँ पर ये फ़ोन उपलब्ध होगा| स्मार्ट फ़ोन के लिए आज सायं 5 बजे से बुकिंग शुरू हो रही है| फ़ोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी| ग्राहकों को फ़ोन बुक कराने के लिए 500 रुपये एडवांस में देने होंगे तथा डिलीवरी के समय 1000 रूपये देने होंगे, जो कि बैलेंस के रूप में ग्राहक को वापस मिल जायेंगे| तीन साल बाद स्मार्ट फ़ोन लौटाने पर कंपनी पूरे रूपये ग्राहकों को वापस करेगी| ग्राहकों को रिलायंस जिओ का यह ऑफर  पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है| आइये जानते है और क्या ख़ास है कंपनी के इस ऑफर  में:-
  • जिओ का यह फ़ोन कुल 1500 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध होगा|
  • कंपनी के अनुसार यह फ़ोन पूरी तरह से इंडिया में बनकर तैयार हुआ है|
  • कंपनी 153 रुपये में फ्री अनलिमिटेड डाटा व अनलिमिटेड वौइस कॉल उपलब्ध करायेगी|
  • इसके अलावा 53 रूपये में एक सप्ताह के लिए फ्री अनलिमिटेड डाटा व अनलिमिटेड वौइस कॉल उपलब्ध कराई जायेगी| इसके अलावा कंपनी ने दो दिन के लिए 23 रुपये का भी प्लान पेश किया है|
  • तीन साल बाद स्मार्ट फ़ोन लौटाने पर कंपनी पूरे रूपये ग्राहकों को वापस करेगी|
-:स्मार्ट फ़ोन के फीचर:-

यह फ़ोन 4जी वोल्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है| इसकी स्क्रीन 2.4 इंच की है और इसमें 2 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा है| इसके अलावा इसमें 512 रैम के साथ 4जीबी की स्टोरेज है| एसडी कार्ड लगाकर इसे 128 जीबी तक बडाया जा सकता है| इसमें 2000 mAH की बैटरी लगायी गयी है|

रिलायंस जिओ स्मार्ट फ़ोन की प्री-बुकिंग के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:-


-:जिओ-फ़ोन प्री-बुकिंग चेकलिस्ट:-
  • सुनिश्चित कीजिये कि आपका फ़ोन या कम्प्युटर स्मार्टफ़ोन बुक कराते समय पूरी तरह से चार्ज होना चाहिए|
  • अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बर्स की सूची बनाइये जिनके लिए फ़ोन बुक करना है| 
  • अपने फ़ोन मंगाने के पते का पिन कोड अपने पास रखें| 
  • अपने क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड को बुक कराते समय अपने पास रखें| 
  • कृपया यह भी सुनिश्चित करें कि आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस है या नहीं| 
  • अपना जिओफोन Jio.com अथवा Myjio.com App से सायं 5 बजे से बुक करें|
  • सिम कार्ड और ग्राहक वेरिफिकेशन के लिए आपको आधार कार्ड देना होगा| इसलिए आधार कार्ड अपने पास रखें|

यू० पी० में 5 दिन के अंदर एक और बड़ा ट्रेन हादसा, कैफियत एक्सप्रेस 12225 (अप) दुर्घटनाग्रस्त, 74 घायल

अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ था कि यू०पी० में एक और रेल हादसा सामने आया है| रात्रि लगभग 2 बजकर 40 मिनट पर आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस कानपुर से इटावा के औरैया में मानव रहित क्रासिंग पर, ट्रैक पर पहले से खड़े डम्पर (HR 63 B 9175) से टकरा गयी| जिसमें ट्रेन के इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए| जिसमे लगभग 74 लोग घायल हो गए और 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए | डम्परचालक के समय पर सुचना देने पर राहत कार्य समय से चालू हो गया| गौरतलब है कि इससे पहले भी 5 दिन पहले 19 अगस्त, 2017 दिन शनिवार को भी यू०पी० के मुजफ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी| उसमे भी रेलवे विभाग की लापरवाही सामने आयी थी, जिसमे 23 लोग मारे गए थे|
  • कानपुर- टूंडला सेक्शन पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का रुट बंद कर दिया गया है|
  • सात ट्रेनों का रुट बदला गया|
हेल्पलाइन नं:- 
टूंडला- 05612-1072, 220337
इटावा- 05688-1072, 266382, 220338
अलीगढ़- 0571-1072, 
लखनऊ 0522-2237667, 9794830975
आज़मगढ़- 9794843929

Tuesday, August 22, 2017

सुप्रीम कोर्ट ने बताया तीन तलाक को असंवैधानिक, छः महीने में सरकार बनाये नया कानून

नई दिल्ली लाइव, गौरतलब है कि भाजपा ने अपने 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में जब से मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति का वादा किया था, तभी से देश के प्रायः सभी अखबार और न्यूज़ चैनल पर यह बहस आम हो गयी थी कि क्या तीन तलाक उचित है या अनुचित? तीन तलाक की वैधानिकता का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी काफी समय से चल रहा था।मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने तीन तलाक पर छः दिन तक चली लगातार सुनवाई के बाद 18 मई को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था, जिस पर आज दिनांक 22 अगस्त, 2017 दिन मंगलवार सुबह 10:30 बजे तक फैसला आयेगा| 
News Ka Master, A News Blog
सुप्रीम कोर्ट में आज आएगा तीन तलाक पर ऐतिहासिक फैसला
Latest Update:-

10: 40 AM: बहुमत के आधार पर तीन तलाक असंवैधानिक, छः महीने तक लगी रोक, देश की संसद बनाये कानून |

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई छः महीने तक तीन तलाक पर लगाईं रोक, सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के अध्यक्ष जस्टिस जेएस खेहर ने तीन तलाक पर विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए छः महीने तक के लिए रोक लगा दी और कहा है कि केंद्र सरकार इस मामले पर कानून बनाये| इन छः महीनों के अन्दर यदि मुस्लिमों के अन्दर पुरुष अपनी महिलाओं को तलाक देते है तो उसे असंवैधानिक माना जायेगा | गौरतलब है कि पीठ के तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक माना है| 

Most Popular Post