मेनू

Saturday, August 29, 2020

अश्लीलता की सारी हदें पार, प्रमुख बाजार में खुले में करते हैं टॉयलेट।

#गलियों में घरों के बाहर खड़े हो कर दुकानदार करते हैं टायलेट।

#प्रमुख बाजार में मार्केट स्वामियों ने नियम विरुद्ध नहीं बनवाये टायलेट।

एटा। जनपद मुख्यालय पर शहर के बीचोंबीच स्थित प्रमुख महिला बाजार बावूगंज में  प्रमुख बाजार के साथ साथ उसमें लोगों ने छोटे बड़े कई बाजारों का निर्माण करा रखा है, जिनमें एक और दो मंजिला बाजार बने हुए हैं।

उक्त मार्केट के निर्माण के समय नियमानुसार विनिमय क्षेत्र से नक्सा भी बनवाया गया होगा। जिसमें नक्सा पास करते समय उक्त बाजार में एक टायलेट के निर्माण का भी प्रावधान है।

जबकि उक्त बाजार में कम से कम 200 से अधिक दुकानें होने के बावजूद भी वहां पर दुकानदारों के लिए न तो दुकान मालिक ने और न ही  नगरपालिका परिषद, एटा ने ही एक भी टायलेट का निर्माण कराना आवश्यक नहीं समझा।

मजबूरीवश या जानबूझकर  दुकानदार बाजार में से निकलने वाली लिंक गली में निवास कर रहे मकानों के सामने खुलेआम बेशर्मी का परिचय देते हुए खुलेआम टायलेट करने के लिए खड़े हो जाते हैं। चाहे उस समय कोई महिला अपने घर के बाहर निकल रही हो या कोई महिला गली से गुजर रही हो दुकानदारों पर कोई फर्क नहीं पड़ता। मजबूरी बस महिला घर से बाहर न निकले या गली का नजारा देखकर स्वयं ही दूसरी तरफ रूककर खडी हो जाये। दुकान दारों को जो करना है वह तो करेंगे ही।

बाबू गंज की एक गली निवासी एक युवक  मुकेश कुमार ने बताया कि अगर कोई किसी दुकान दार को टोकता है या मना करता है तो यह लोग अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं।

एटा के बाबूगंज में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का भी किसी को कोई ख्याल नहीं है।

वही नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दीप कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर मुख्यालय पर 17 नये शौचालय व टायलेट का निर्माण कराया गया है। जिनमें से 10 बड़े शौचालय है शेष छोटे। वहीं उन्होंने बताया कि बाबूगंज  से सटे बाजार लोहामंडी में एक टायलेट है। 

किंतु महिला बाजार बाबूगंज में किसी भी टायलेट के न होने के बावजूद भी वहां किसी भी टायलेट के निर्माण के किसी भी प्रस्ताव के भेजने या तैयार करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक बाबूगंज में कोई भी टायलेट का निर्माण कराने का कोई  विचार नहीं है। जबकि नगर की साफ-सफाई  पब्लिक टायलेट की व्यवस्था करने का जिम्मा नगर पालिका परिषद का है तथा केंद्र से लेकर राज्य तक सभी के प्रमुख बिन्दुओं में सफाई ही प्रमुख हैं इसे नगर पालिका की लापरवाही मानें या सरकार की प्राथमिकता को नजरअंदाज? 

वही विनिमय क्षेत्र के टैक्नीकल नक्सा पास करने वाले शिवाकांत ओझा ने बताया नियमानुसार अगर कोई भी एक से अधिक दुकानों का निर्माण कराता है तो टायलेट बनाना आवश्यक है। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए।

आपको बताते चलें कि शहर के प्रमुख बाजार में लगभग 200  दुकानें संचालित हैं तथा एक दर्जन छोटे बड़े मार्केट हैं। जिसमें रेवती राम मार्केट, महेंद्र मार्केट, सी एम डी कॉम्प्लेक्स, भोला मार्केट, गुप्ता मार्केट, बाबूगंज अहाता मार्केट, मुकद्दर मार्केट, जनता बैंड गली मार्केट नामक बाजार है, जिसमें किसी में भी टायलेट का निर्माण नहीं कराया गया है।

क्या इन राजनैतिक पहुंच वालों के दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन कोई कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पायेगा और दुकानदारों के लिए जनसुविधा(शौचालय, यूरिनल) की व्यवस्था होगी। अभी तक तो प्रशासन प्रशासन से हुई वार्ता में कोई साफ संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। 

महिलाएं बोली प्रशासन ने शीघ्र ही इन गलियों में खड़े होकर पेशाब करने पर रोक नहीं लगाई तो महिलाओं को सडकों पर आकर आन्दोलन करना पड़ेगा।

रिपोर्ट-

अर्जुन मिश्रा

एटा

Wednesday, August 12, 2020

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ पत्रकार हुए लामबंद

*आश्वासन के 13 दिन बाद भी मुकदमा समाप्त न होने पर पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी एटा से की मुलाकात।

*एक ब्लैकमेलर महिला का पत्रकारों ने बनाया था वीडियो।

एटा। जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने 30 जुलाई को एक महिला समाजसेवी काजल जादौन द्वारा पीड़ित की बहन बनकर एक महिला ब्लैकमेलर को स्टिंग कर पकड लिया किंतु वह उसकी पकड से जबरन पहले अपने साथी को रुपयों का बैग देकर भगाया फिर उसके बाद स्वयं भी भाग गई।

जिसकी रिपोर्ट काजल ने कोतवाली नगर में मधू यादव नामक महिला के विरुद्ध कोतवाली नगर दर्ज कराई है।

जिसकी वीडियो एटा के  पत्रकारों ने भी घटना स्थल पर मौजूद रहकर बनाई थी। वीडियो बनाने वाले पत्रकारों को तथा ब्लैकमेलर को रंगे हाथों पकड़कर रिपोर्ट दर्ज कराने वाली समाज सेवी शिकायत कर्ता को एक षड्यंत्र के तहत नामजद कर एक मुकद्दमा दबाव बनाने के लिए थाने में दर्ज करा दिया गया।

उक्त  झूठे मुकदमे दर्ज करने को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल 2 अगस्त को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गैरमौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह से मिला तो उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता करने तथा उक्त मुकद्दमा  4, 6 दिन में समाप्त करा देने का आश्वासन दिया। उसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर पत्रकारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से मुलाकात की तो उन्होंने कोतवाल को फोन करके पत्रकारों को जांच कर निकालने  का आदेश दिया। किन्तु कप्तान के मौखिक आदेश के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर आज पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से उनके कार्यालय पर  मिला और 14 दिन बीत जाने के बाद भी  फर्जी मुकद्दमा  समाप्त न कराये जाने को लेकर चर्चा की गई उन्होंने पत्रकारों को शीघ्र ही मुकद्दमा समाप्त कराने का आश्वासन दिया।

सभी पत्रकार साथियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से पत्रकारों पर लिखा मुकद्दमा तीन दिन में समाप्त करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आन्दोलत्मक कदम उठाए जाने की बात कही है। 

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से मिलने वाले पत्रकारों में प्रमुख रूप से अजय पालीवाल, सुनील मिश्रा, मदन गोपाल शर्मा, महेश सोलंकी, राजू उपाध्याय, विशन पाल सिंह चौहान,  प्रमोद लोधी, दीप्ती चौहान, राजाराम यादव, देवेश पाल, संतोष पचौरी, आर वी दुबे, अन्टू मिश्रा, मोहसिन मलिक, अर्जुन मिश्रा, संदीप शर्मा, दिनेश शर्मा, बबलू चक्रवर्ती, हिमांशु तिवारी, दीपक दीक्षित, राज वर्मा, आमिर खान, इंदु शेखर आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट-

अर्जुन मिश्रा

एटा

Monday, July 20, 2020

बकरी चराके लौट रही किशोरी से मक्के के खेत में किया बलात्कार का प्रयास एवं मारपीट

न्याय की गुहार लगाता पीड़ित पक्ष

  • किशोरी से तमंचे की नोक पर किया बलात्कार का प्रयास और मारपीट।
  • रिपोर्ट लिखाने गई पीड़िता को पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज किए थाने से भगाया।
  • अपर पुलिस अधीक्षक से पीड़िता ने की शिकायत, दिए जांच के आदेश।

एटा। जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम नगला समल में बीती सायं लगभग 5:00 बजे गांव के ही एक लड़के ने बकरिया चराकर घर वापस घर लौट रही गांव की एक 16 वर्षीय नाबालिग को किसान श्याम सिंह के मक्के के खेत में तमंचे की नोक पर अगवा कर बलात्कार का प्रयास किया। प्रयास में सफल न होने पर तथा पीड़िता के शोर करने से उसके परिजनों तथा गांव के लोगों के आने पर लवकुश नामक युवक तमंचा लहराता हुआ सभी के सामने भाग गया, जिसकी सूचना पीड़िता के पिता ने तुरंत 112 नंबर पर दी और पुलिस कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गई।
आज जब पीड़िता अपने परिवार के साथ थाना बागवाला रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो थाना अध्यक्ष इंद्रेश भदौरिया ने उसे थाने से बिना रिपोर्ट लिखे ही भगा दिया।
थानेदार द्वारा पीड़ित पक्ष को भगा देने पर पीड़ित अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे तो अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
मरथरा चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह ने बताया की ग्राम नगला समल में दो पक्षों में मारपीट की घटना की मुझे जानकारी है। अभी तक किसी छेड़छाड़ की कोई जानकारी नहीं है। अगर पीड़ित पक्ष छेड़छाड़ बताता है तो विवेचना कर कार्यवाही की जाएगी।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गांव का लवकुश मेरी बेटी से काफी दिनों से छेड़छाड़ करता आ रहा था जिसकी शिकायत हमने उसके परिजनों से भी की थी, किन्तु बीते दिन तो हद ही हो गई जब वह हमारी लड़की को रेप के उद्देश्य से तमंचे की नोक पर मक्के के खेत में ले गया। अगर हम लोग समय से ना पहुंचते तो हमारी बेटी के साथ वह बलात्कार करने में सफल हो जाता। जबकि पुलिस उक्त घटना की रिपोर्ट निजी स्वार्थों के चलते दर्ज नहीं कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित के परिजन न्याय की गुहार में अधिकारियों व नेताओं के चौखटों के चक्कर काट रहे हैं।
रिपोर्ट
अर्जुन मिश्रा

Sunday, July 12, 2020

एटा में एक ही दिन में 5 कोरोना संक्रमितों के मिलने से मचा हड़कंप ।

  • तीन पीएसी के जवानों सहित एक ही दिन में 5 कोरोना संक्रमित मिले।
  • समाचार लिखे जाने तक जिले में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या पहुंची 169 तक।

एटा। 11 जुलाई, देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते क्रम में आज एटा जनपद में भी पांच कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने से जनपद ने कोरोना  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने बताया कि जनपद के थाना मलावन, कोतवाली नगर क्षेत्र में 5 कोरोना संक्रमितों के पाए जाने की आज  पुष्टि हुई है ।
जिनमें तीन लोग पीएसी के जवान हैं।
जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के ग्राम सोहार  तथा  एटा के पीएसी केंपस स्थित 3 जवानों के सैंपल 6 जुलाई को अलीगढ़ मुस्लिम मेडिकल कॉलेज में जांच हेतु भेजे गए थे।
जिनमें से 3 पीएसी के जवानों सहित चार लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। साथ ही आज एक वृद्ध की सैफई मेडिकल कॉलेज से पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
यह वृद्ध एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के निवासी हैं तथा इनका कोरोना टेस्ट सैफई मेडिकल कॉलेज में किया गया था। वहां से इनके पॉजिटिव पाए जाने कि आज रिपोर्ट प्राप्त हुई है
सीएमओ ने बताया कि इनमें से एक युवक एटा के हाथी दरवाजा के पास का निवासी है तथा 3 पीएसी  कंपाउंड तथा एक थाना मलावन की ग्राम सोहार का रहने वाला है ।
सभी स्थानों को चिन्हित करके उसे हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया जाएगा साथ ही पूरे क्षेत्र को सैनैटाइज करा कर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की हिस्ट्री का भी पता लगाया जाएगा उसके बाद हिस्ट्री के आधार पर उसके परिजन तथा अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। जिसके संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Saturday, July 11, 2020

इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी युवक ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या।

  • मृतक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान  करता था।
  • मृतक के पक्ष की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई।
एटा। 11 जुलाई, जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला लालपुर में आज 30 वर्षीय नव युवक ने अपने सिर में गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
गोली मारने का कारण क्या था, यह अभी तक न  तो पुलिस स्पष्ट कर सकी है और न ही परिजन ।
मृतक के परिजन विनोद ने बताया की 30 वर्षीय विजय शर्मा पुत्र  शैलेंद्र शर्मा आगरा रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करता था तथा कुछ दिनों से टेंशन में लग रहा था किंतु आज ग्राम लालपुर स्थित अपने आवास के कमरे में जाकर उसने तमंचे से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।          आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है मृतक शादीशुदा था तथा उसके दो बच्चे भी हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार ने बताया घटना के कारण की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने घटना में उपयोग किया गया तमंचा मृतक के घर से  बरामद कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है अभी तक मृतक के पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

Most Popular Post