मेनू

Monday, January 1, 2018

मोबाइल को आधार से कैसे कनेक्ट करें?

दोस्तों मोबाइल नंबर से आधार को लिंक करने के लिए दो तरीके हैं:-
1- आप अपनी नेटवर्क प्रदाता कंपनी के लोकल ऑफिस में अपना मोबाइल नंबर (जिससे आधार को लिंक करना है) और आधार कार्ड को लेकर जाएँ। वहां बैठा एग्जीक्यूटिव आपसे आपका मोबाइल नम्बर पूछकर अपने कंप्यूटर में डालेगा तथा फिंगर प्रिंट स्कैनर पर अंगूठा रखने को कहेगा तत्पश्चात एक OTP जनरेट होकर आपके मोबाइल में मेसेज आएगा, जिसे आपको एग्जीक्यूटिव को बताना पड़ेगा। OTP को कंप्यूटर पर प्रविष्ट करने पर कंप्यूटर पुनः फिंगर स्कैन करने के लिए कहेगा। दोबारा फिंगर स्कैन करने के बाद आपका आधार नम्बर मोबाइल से लिंक हो जायेगा।

2- किसी भी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के ग्राहकों को आधार से री-वेरीफाई करने के लिए अपने फोन से टोल फ्री 14546 नंबर डायल करना है। उसके बाद हिन्दी या इंग्लिश भाषा के विकल्प को चुनना पड़ेगा। उसके बाद अपने फ़ोन के की-पैड से 1 दबाकर मोबाइल और आधार को लिंक करने के लिए अनुमति देनी होगी। उसके बाद आधार नंबर को डालकर 1 नंबर Key दबाकर कनफर्म करना पडेगा। उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP पासवर्ड आएगा जिसे मोबाइल में एंटर करना पड़ेगा। इसके बाद मोबाइल ऑपरेटर आपसे आपकी मंजूरी लेकर यूआईडीएआई के डाटाबेस से आपका नाम, फोटो और जन्मतिथि जैसी जानकारियों को मिलाएगा। उसके बाद आपका नंबर जांचने के लिए आइवीआर आपके नंबर की अंतिम चार डिजिट भेजकर कम्फर्मेशन मांगेगा। अगर नंबर सही है तो आपको एसएमएस के जरिये OTP भेजा जाएगा। इसके बाद एक नंबर दबाकर आधार और मोबाइल की री-वेरीफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर दें। 
अगर आपके पास दूसरा मोबाइल नंबर है तो 2 प्रेस करके आईवीआर के निर्देशों का पालन करते हुए दूसरा भी मोबाइल नंबर आधार से लिंक करा दें। यहाँ यह ध्यान देने वाली बात है कि OTP पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजा जायेगा। इसलिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपने पास रखें। अगर आधार को मोबाइल से लिंक करते समय फोन का संपर्क कट हो जाता है तो 30 मिनट के अन्दर उसी OTP का इस्तेमाल कर सकते हैं। OTP को दोबारा मंगाने की जरुरत नहीं है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post