मेनू

Friday, January 5, 2018

How to download Youtube video?

दोस्तों क्या आप YouTube से वीडियो डाउनलोड करना चाह रहे हैं और लाख कोशिश के बाद भी वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है। गूगल पर सर्च करने पर बार-बार अनेक साइट्स खुलती जा रही हैं, परन्तु वीडियो डाउनलोड करने के तरीके के बारे में पता नहीं चल पा रहा है तो कोई भी टेंशन की बात नहीं है। दोस्तों यह समस्या मेरे भी सामने आयी थी, काफी खोजने के बाद ही मैं सफल हो सका तो आइये मैं आपका अधिक समय बर्बाद न करते हुए आपको बता दूँ सबसे आसान तरीका वीडिओ डाउनलोड करने का वह भी चुटकियों में! ........... आपको बस इतना करना होगा कि जिस वीडिओ को आप डाउनलोड करना चाह रहे हैं उसे सबसे पहले अपने कंप्यूटर के स्क्रीन पर खोलें और एड्रेस बार में जाकर के YouTube से पहले और www डॉट के बाद " ss " टाइप कर दें, फिर उसके बाद की-बोर्ड से एंटर प्रेस करें। उसके बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुल जायेगी जहाँ पर आपके सामने वीडिओ को डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद वीडियो डाउनलोड होने लगेगा।
नोट- अगर डाउनलोड का ऑप्शन नहीं आता है तो पेज को दुबारा से रिफ्रेश कर ले। इसके अलावा अगर कोई अन्य अनचाही पॉप-अप विंडो खुलती है तो उसे भी बंद करके सिर्फ डाउनलोड ऑप्शन पर ही क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post