मेनू

Saturday, May 9, 2020

How was the virus named Corona?

कोरोना वायरस की संरचना बॉल जैसी होती है, जिसके चारों ओर स्पाइक्स होते हैं। बाहर से वह बिल्कुल मुकुट यानी क्राउन की तरह लगता है। क्राउन को लैटिन भाषा में कोरोना कहा जाता है। इसी से इसका नाम कोरोना रखा गया है। यह आकार में बहुत सूक्ष्म होता है, इसलिए इसे सिर्फ माइक्रोस्कोप की सहायता से ही देखा जा सकता है। आंखों से इसे देख पाना संभव नहीं। इसका कोई रंग नहीं होता। चित्रों में जो रंग दिखता है, वह वैज्ञानिकों द्वारा मिलाया जाता है, ताकि हम उसे सही ढंग से देख सकें।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post