मेनू

Saturday, May 9, 2020

Let's know about Zoom Cloud App.

एरिक युआन के स्वामित्व वाली और Zoom App का प्रयोग इस  लॉकडाउन के दौरान खूब जम के हो रहा है, तीन महीनों के दौरान ही इसके उपयोग में 20 गुना वृद्धि हुई है। इसके मालिक एरिक युआन की संपत्ति 112 फीसदी बढ़कर 7.5 अरब डॉलर हो गई है। जैसे-जैसे दुनिया मे इसका उपयोग बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ही इसको लेकर सुरक्षा चिंताएं भी बढ़ने लगी है।
Data Hacking
Indian Government ने एडवाइजरी जारी करके सरकारी बैठकों के लिए इसके उपयोग पर रोक लगा दी है। इससे पहले दुनिया के अन्य देशों में भी इसके खिलाफ आवाजें उठती रही हैं। Germany और Singapore ने तो पहले से ही इस पर बैन लगा रखा है। Singapore में तो विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास के दौरान ही स्क्रीन पर अश्शील तस्वीरें दिखने लगी थी। America में इस एप्प के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है। ब्रिटेन में तो Cabinet Meeting की वीडियो ही कुछ ही देर में Internet पर आ गयी। Google और space एक्स एजेंसी ने इसे बैन किया हुआ है।
  • अब तक हैकरों ने पांच लाख ज़ूम एकाउंट को हैक करके डार्क वेब पर 5000 से 30000 डॉलर में बेच दिया है।
  • 10 पैसे प्रति अकाउंट बिक रहा है उपयोगकर्ताओं का डाटा।
  • 5 करोड़ लोगों ने जूम ऐप को डाउन लोड किया है भारत में।
  • जूम ऐप की सुरक्षा को लेकर दुनियाभर में चर्चा, कई साइबर एजेंसियों ने दी चेतावनी।
  • भारत में भी सीईआरटी की चेतावनी- यूजर्स को साइबर हमलों का सामना करना पड़ सकता है।
  • वाईफाई, 4 जी / एलटीई और 3 जी नेटवर्क पर काम करता है।
  • इसकी मदद से एंड्रॉयड, अन्य मोबाइल उपकरणों, विंडोज, मैक, आईओएस, जूमस्पेस और टेलीफोन पर किसी के भी साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

How to know if my account has been hacked

आपकी ईमेल आईडी के पासवर्ड का डाटा लीक हुआ है या नहीं ये जांचने के लिए आप https://haveibeenpwned.com वेबसाइट पर जाकर अपना E-mail Id  डालें। इससे ये पता चलेगा कि किसी डाटा लीक में आपकी ईमेल आईडी हैक हुई है नहीं।

डार्क वेब पर बेचा जा रहा है डाटा:
जूम उपयोगकर्ताओं की जानकारियां हैक करने के लिए क्रेडेंशियल स्टफिंग मेथड का प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत पहले जितने भी जूम अकाउंट हैक हुए है उनके लॉग के डिटेल का प्रयोग कर हैकर उनके अकाउंट को एक्सेस कर रहे हैं। इन्हें डार्क वेब पर बेचा जा रहा है।
ब्लीडिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के अनुसार लाखों लोगों का डाटा डार्कवेब पर सस्ते में बेचा जा रहा है। जूम उपयोगकर्ताओं को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि उनका डाटा बेचा जा रहा है। इस डाटा में User name, Password और User द्वारा दर्ज की गई कई जानकारियां शामिल  होती हैं। ये डाटा 10 पैसे प्रति अकाउंट से कम में खरीदा गया है।
हाल ही में वीडियोमीट ऐप्प जूम भारत में Whatsapp और TikTok app को पछाड़कर Play Store में नंबर 1 फ्री ऐप बन गया था। इस ऐप को भारत में 5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। ज्यादातर लोग लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए ज़ूम अब तक कमजोर रहा है। कंपनी दावा कर रही है कि इसे ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है, लेकिन एक नई रिपोर्ट जिसमें बताया गया है कि अब तक 5 लाख से ज्यादा जूम एकाउंट हैक हो चुके हैं। ज़ूम ने अपने उपयोगकर्ताओं को अब तक इस डाटा लीक के बारे में बताया भी नहीं है। यदि आप जूम खाते का उपयोग करते हैं, तो अपना खाता पासवर्ड बदलें और एक मजबूत पासवर्ड रखें।

Apart from zoom, there are many options for video meetings:

अगर आप भी जूम एप की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो आपके पास यहां कई अच्छे विकल्प हैं जो आपको वीडियो मीटिंग के लिए एक सनी जगह प्रदान करते हैं।

1. Microsoft टीम्स: यह सुविधा वीडियो मीटिंग के लिए बहुत उपयोगी है। कंपनी के अनुसार, इसकी प्राथमिकता उपयोगकर्ताओं के डेटा की सुरक्षा है। यह सुविधा Microsoft 365 के साथ उपलब्ध है। इसके लिए प्रति माह 381 रुपये का भुगतान करना होगा।
2. Google Hangouts Meet: Google Hangouts Meet भी आपको वीडियो मीटिंग सुविधाएं भी प्रदान करता है, हालांकि इसकी गुणवत्ता ज़ूम की तरह नहीं है, लेकिन यह आपके लिए उपयोगी हो सकती है। इसे सब्सक्राइब करने के लिए आपको हर महीने 457 रुपये चुकाने होंगे।
3. स्लैक:  यह एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप नहीं है, बल्कि इसमें वीडियो कॉल इनबिल्ट है। यदि आप मुख्य रूप से अपने टीम के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं, तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। कंपनी ने Microsoft टीम्स के साथ हाथ मिलाया है। इसे Microsoft की तरफ से तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है।
4- गो टू मीटिंग: इसकी खासियत यह है कि यह विभिन्न प्रकार की सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करता है। पासवर्ड का उपयोग करने के अलावा, मेजबानों से मिलने से लेकर  अवांक्षित मेहमानों को बाहर रखने के लिए मीटिंग लॉक का उपयोग भी किया जा सकता है।

5- सिस्को वेबएक्स: गो टू मीटिंग की तरह वेबएक्स में भी आपके मीटिंग रूम को लॉक करने, अवांछित मेहमानों को रोकने की क्षमता शामिल है। रिकॉर्डिंग पूरी तरह से सुरक्षित रहती है। वेब एक्स में 100 लोग एक साथ बैठक में शामिल हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post