Cosmetology (कॉस्मेटोलॉजी): अगर सीधे शब्दों में कहा जाये तो शरीर को सुन्दर बनाने का विज्ञान कॉस्मेटोलोगी कहलाता है, और जो लोग इस कार्य को अंजाम देते हैं, वे कॉस्मेटोलॉजिस्ट(Cosmetologist) कहलाते हैं। एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट आपकी जरुरत के मुताबिक आपके शरीर को सुन्दर और परफेक्ट लुक दे सकता है। आप कॉस्मेटोलॉजी की सहायता से अपने शरीर की कमियों को आकर्षक लुक दे सकते हैं। इसके द्वारा हम बालों का ट्रीटमेंट, चेहरे के दाग- धब्बे, झाइयों आदि सभी प्रकार की प्रॉब्लम का इलाज करा सकते है।
आज के दौर में युवा अपनी सुंदरता के प्रति अत्यधिक जागरूक हो गए हैं। आज युवा सिर्फ बाल कटवाने के लिए ब्यूटीशियन्स के पास नहीं जाते बल्कि उनकी दूसरी भी आवश्यकताए हैं जिनके लिए वे cosmetologist का सहारा लेते है। यहाँ पर फेसलिफ्टिंग, झाइयों का इलाज, मुहांसों का इलाज़, पूरे शरीर पर कहीं भी पड़े स्ट्रैच और दाग़ धब्बों का इलाज, अनचाहे बालों को हटवाना, बालों की स्टाइलिंग आदि सभी समस्यायें और कार्य cosmetologist द्वारा किये जाते हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..