मेनू

Friday, June 12, 2020

एसएसपी के जनता दरबार में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

एस. एस.पी. ऑफिस के बाहर लगी भीड़
  • गेट पर लगी भीड़, तैनात  पुलिस कर्मी नहीं दे रहे ध्यान।
एटा। जनपद मुख्यालय स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एटा के कार्यालय पर आज दोपहर 11:00 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से जनता दरबार में मिलने आए पीड़ितों की उनके कार्यालय के बाहर भारी भीड़ लग गई और वहां तैनात जनसम्पर्क अधिकारी, पुलिसकर्मी, गनर आदि लोग चारों ओर घूमते रहे किंतु किसी ने भी भीड़ को न तो हटाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग से खड़ा करने की जहमत उठाई और न वहां से हटाने की।
पुलिस ऑफिस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कमरे के बाहर घूम रहे पुलिसकर्मी ने जब पत्रकार को वीडियो रिकॉर्डिंग करते देखा तो उस समय कुछ लोगों को अवश्य हटा दिया गया किंतु वीडियो बंद होते ही वह भी वहां से चला गया और वहां पुनः भीड़ लग गई।
जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनके स्वयं के कमरे के बाहर पुलिस कर्मियों का यह हाल है तो शेष स्थानों पर यह पुलिसकर्मी क्या करते होंगे सोचने की आवश्यकता नहीं है।
आपको बताते चलें एटा जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है और समाचार लिखे जाने तक जनपद में 6 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 62 लोग कोरोना पोजिटिव पाये जा चुके हैं। जनपद में अभी तक कई स्थानों को हाॅटस्पाट ऐरिया घोषित भी किया जा चुका है। पुलिस ने मनमानी के चलते एटा मुख्यालय स्थित हॉटस्पॉट एरिया में लगी बैरिकेडिंग तथा आने-जाने की रोक को बिना किसी अधिकारी की मर्जी तथा 21 दिन के हटाने के नियम के विपरीत हटा दिया है। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर के ग्राम भगीपुर में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद लगाई गई बैरिकेडिंग तथा हॉटस्पॉट को पुलिस द्वारा हटा दिया है। अब पुलिस अधिकारियों की अनदेखी के चलते कर्मचारी अधिकारी अपनी मनमानी पर उतर आए और कोरोनावायरस के संक्रमण को भी हल्के में लेकर किसी नियम का पालन न करते कभी भी देखे जा सकते हैं।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post