एटा। 15 जून, जनपद मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक में बीते दिन विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर एक निजी संस्थान द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन जिलाधिकारी सुखलाल भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
किंतु उक्त कार्यक्रम में वीवीआईपी भूल गए कि उन्होंने ही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कुछ नियम बनाये थे। जो शायद उद्घाटन में फ़ोटो खिंचवाने के चक्कर में तार-तार कर दिए गए। वीआईपी द्वारा न तो फीता काटते समय सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया गया और न ही उसके बाद।
जिलाधिकारी समेत समस्त अधिकारियों, जिलाध्यक्ष व वीआईपी के सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने की भी चर्चाएं पूरे शहर में चर्चा का विषय बनीं है, लोग कह रहे हैं कि "भईया! जे आम आदमी कू सड़क पर कानून सिखाय वालन को भला कौन सिखाय सकत है कानून?"किंतु उक्त कार्यक्रम में वीवीआईपी भूल गए कि उन्होंने ही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कुछ नियम बनाये थे। जो शायद उद्घाटन में फ़ोटो खिंचवाने के चक्कर में तार-तार कर दिए गए। वीआईपी द्वारा न तो फीता काटते समय सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया गया और न ही उसके बाद।
सोचने वाली बात है अगर कानून का पालन कराने वाले ही उल्लंघन करने लगेंगे तो पालन कौन करायेगा?
रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..