- मृतक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करता था।
- मृतक के पक्ष की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई।
एटा। 11 जुलाई, जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला लालपुर में आज 30 वर्षीय नव युवक ने अपने सिर में गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
गोली मारने का कारण क्या था, यह अभी तक न तो पुलिस स्पष्ट कर सकी है और न ही परिजन ।
मृतक के परिजन विनोद ने बताया की 30 वर्षीय विजय शर्मा पुत्र शैलेंद्र शर्मा आगरा रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करता था तथा कुछ दिनों से टेंशन में लग रहा था किंतु आज ग्राम लालपुर स्थित अपने आवास के कमरे में जाकर उसने तमंचे से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है मृतक शादीशुदा था तथा उसके दो बच्चे भी हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार ने बताया घटना के कारण की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने घटना में उपयोग किया गया तमंचा मृतक के घर से बरामद कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है अभी तक मृतक के पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..