मेनू

Wednesday, May 6, 2020

एटा में कोरोना संक्रमित महिला की उपचार के दौरान सैफई में मौत।


  • जनपद में कोरोना से अब 11 लोग पाॅजिटिवों में से दो की  हो चुकी है मौत एवं 3 पॉजिटिव मरीज़ों की रिपोर्ट नेगेटिव हुई।
  • 4 दिन बाद दूसरी मौत से बढऩे लगी कोरोना की दहशत।
एटा, जनपद  मुख्यालय के पीएसी  बटालियन कैंपस स्थित कालोनी से टीवी रोग से ग्रसित महिला उपचार कराने सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान गई  जहाँ महिला के उपचार कराये जाने के दौरान कोरोना  का परीक्षण  कराये जाने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी उपचार के दौरान   सैफई में मौत हो गयी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय अग्रवाल ने बताया है  52 वर्षीय महिला रत्नेश पत्नी सुंदर सिंह  काफी समय से क्षयरोग  से पीड़ित  थी।उसका पति पीएसी एटा में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। 
रत्नेश के कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर उसे पूर्व में  एटा के सी एस हॉस्पिटल  मारहरा रोड पर क्वॉरेंटाइन किया गया था तथा यहां कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी।
किंतु एटा में कराई गयी  जांच में महिला को निगेटिव पाए जाने के बाद  उसे 4 मई को सुबह तबीयत खराब होने तथा सांस  लेने में परेशानी होने के दौरान  उपचार के लिए पहले एटा जिला चिकित्सालय में तथा बाद में यहां से सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया गया था।
सैफई में महिला की उपचार के दौरान दोबारा कोरोना की जांच कराए जाने पर यह  महिला  पॉजिटिव पाई गई।
जहाँ इस महिला की उपचार के दौरान आज सैफई में ही मौत हो गयी ।
सीएमओ ने बताया कि  महिला की मौत  की सूचना के बाद वह पीएसी कैंपस को सैनेटाइज कराके कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी कर रहे हैं।वहीं सीएमओ ने बताया कि विगत माह कराये गए 62 कोरोना संदिग्धों की जांच कराई गई थी जिसमे 3 संदिग्ध पॉजिटिव निकले थे एवं अन्य सभी 59 संदिग्ध नेगेटिव थे तीनो पोसिटीवो की दुबारा AMU अलीगढ़ सैंपल भेजे गए जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को  नेगेटिव आई जिससे स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को राहत मिली।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post