मेनू

Thursday, May 7, 2020

दर्द से तड़प रहे वृद्ध को बिना उपचार किये जिला चिकित्सालय से भगाया ।

  • इमरजेंसी के बाहर जमीन पर पड़ा तड़पता रहा वृद्ध।
  • एटा से 35 किमी दूर जैथरा से उपचार कराने एटा आया था वृद्ध ।
  • कोरोना  मरीज की आड़ में  चिकित्सक नहीं कर रहे हैं इलाज।
चिकित्सालय के बाहर दर्द से तड़पता वृद्ध
एटा, 7 मई देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते आज 11 बजे मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पिपहरा  से एटा जिला चिकित्सालय पेट दर्द की दवा लेने आए 60 वर्षीय वृद्ध को आपातकालीन कक्ष में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने बिना इलाज किए चिकित्सालय से भगा दिया और वो दर्द से करहाता हुआ आपातकालीन कक्ष के बाहर जमीन पर ही लेट कर दर्द से चिल्ला रहा था। किंतु भगवान का रूप कहे जाने वाले चिकित्सकों, कर्मचारियों में से किसी को उसका दर्द सुनाईं नहीं दिया। 
जिला चिकित्सालय के इमर्जेंसी के बाहर दर्द से तड़पते 60 वर्षीय वृद्ध रामसेवक पुत्र अर्जुन सिंह ने बताया की बीती रात्रि से वह पेट दर्द से परेशान है तथा वह अपने गांव से जैथरा में डॉक्टर को दिखाने गये किंतु वहां किसी डॉक्टर ने उन्हें नहीं देखा तो मैं मजबूरी बस किसी तरह एटा जिला चिकित्सालय आया और मैंने इमरजेंसी कक्ष में जाकर डॉक्टर को दर्द होने की बात बतायी तो हमारी किसी ने कोई बात न सुनी और ना ही कोई दवा दी तथा बिना दवा दिए मुझे इमरजेंसी से बाहर भगा दिया अधिक दर्द होने के कारण मैं किसी अन्य स्थान पर डॉक्टर को दिखाने भी नहीं जा सका और यहां मुझे कोई सुनने या देखने को तैयार नहीं है।
समाचार लिखे जाने तक वृद्ध आपात कालीन कक्ष के बाहर जमीन पर पड़ा तड़प रहा था और उसकी कोई सुनने वाला नहीं था। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मुझे आपने दी है।
मैं मरीज के बारे में तुरंत जानकारी कर मरीज को इलाज उपलब्ध कराऊंगा।

रिपोर्ट-
अर्जुन मिश्रा

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post