मेनू

Monday, May 25, 2020

How to protect account from Hackers?

आये दिन हमें साइबर अटैक्स के बारे में पड़ने को मिल जाता है, आज हैकिंग एक बहुत बड़ी समस्या हो गयी है |एक ओर जहाँ इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोग तेजी से बड़ रहे हैं, वहीं कम्यूटर हैकर्स की संख्या भी तेजी से बड़ रही है | आज के ज़माने में सबसे डराने वाला मेसेज है कि "Your Account is Hacked", आज हम इंटरनेट के वगैर रहने की सोच भी नहीं सकते, पर यही इंटरनेट हमारे लिए खतरा भी बन सकता है | सोशल मीडिया पर लोग न केवल अपने विचार और कार्यकलाप लोगों से शेयर करते हैं, बल्कि अपनी निजी तस्वीरें और दूसरी जानकारियों को भी साझा करते हैं | पर क्या इससे बचने का कोई तरीका है? जी हाँ बिलकुल है, हम आपको इन साइबर अटैक्स से बचने के तरीके बताते हैं जिनसे काफी हद तक ऑनलाइन सुरक्षित रहा जा सकता है:-

वीपीएन का इस्तेमाल करें:

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क आपके कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए बेहतरीन टूल है | हम अक्सर इंटरनेट के लिए अपने मोबाइल को पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट करते हैं, जिन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता | अगर आपके पास वीपीएन है तो आप अपना आईपी एड्रेस (IP Address) और बाकी जानकारियों को सुरक्षित रख सकते हैं |

बनाये मजबूत पासवर्ड:

सोशल मीडिया पर हमारे कई अकाउंट होते हैं और पासवर्ड भूलने के डर से हम अक्सर सबके लिए एक ही पासवर्ड रख लेते हैं | ऐसा बिल्कुल भी न करें, क्योंकि अगर हैकर को आपका पासवर्ड पता चल गया तो वो आपके सारे अकाउंट को आसानी से हैक कर सकता है | अपने पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए उसमे कम से कम 8 से अधिक करैक्टर को शामिल करें| कम से कम एक लैटर स्माल या कैपिटल अवश्य रखें| साथ ही अपने पासवर्ड को और अधिक सुरक्षित करने के लिए उसमे एक या उससे अधिक स्पेशल करेक्टर (जैसे - #, @, $, * etc.) को शामिल करें तथा उसमें एक या उससे अधिक नंबर को भी शामिल करें | 

सुरक्षित ऑनलाइन शौपिंग अपनायें:

आज हम बाज़ार जाने की बजाए ऑनलाइन शौपिंग करना पसंद करने लगे हैं | इससे न केवल समय बचता है, बल्कि इधर-उधर जाने का झंझट भी नहीं रहता | पर अगर बिल चुकाने में थोड़ी भी लापरवाही हुई तो आपको बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है | जब भी ऑनलाइन शौपिंग करें, सुरक्षित और एनक्रिप्टेड साईट चुनें | इसके लिए साईट के यूआरएल से पहले https देखना न भूलें | यहाँ एस काफी महत्वपूर्ण है |

हैकर्स से बचायें अपना ईमेल:

ईमेल को हैकर्स से बचाने के लिए कभी भी अनजान आईडी से आये हुए ईमेल के अटैचमेंट्स को न खोलें | नियम से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर अपडेट करें | कंप्यूटर कंपनियों द्वारा भेजे गए अपडेट से हैकर्स के लिए आपकी जानकारी निकालना मुश्किल हो जाता है, इसलिए सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें |

पब्लिक Wi-Fi का प्रयोग नहीं करें:

ऑनलाइन रहने की लत के चलते हम पब्लिक वाई-फाई से भी बिल्कुल परहेज नहीं करते, पर यही सबसे अधिक खतरनाक होता है | इससे आपके सिस्टम पर वायरस अटैक का खतरा बड़ जाता है, क्योंकि हैकर्स आसानी से आपके डेटा तक पहुँच सकते हैं |
ऊपर दी गयी इन बातों से आप आसानी से हैकिंग से बच सकते हैं |

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post