![]() |
Air-Quality-Index |
- इसकी शुरुआत 06 अप्रैल, 2016 को हुई |
- यह सूचकांक आई.आई.टी., कानपुर द्वारा विकसित किया गया है |
- यह भारत के शहरी क्षेत्रों में वायु प्रदूषण मापन का एक सूचकांक है |
- पर्यावरण सरंक्षण एजेंसी (EPA), वायु गुणवत्ता सूचकांक की गणना पांच प्रमुख वायु प्रदूषकों को विनियमित करने के लिए करती है |
- क्लीन एयर एक्ट में ये पांच वायु प्रदूषक है :-
- ग्राउंड ओजोन
- पार्टिकल पॉल्यूशन (पार्टिकुलेट मैटर)
- कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
- सल्फर डाईऑक्साइड (SO2)
- नाइट्रोज़न डाईऑक्साइड (NO2)
- एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 500 के मापदंड पर चलता है |
- ग्राउंड लेवल ओजोन एवं एयरबॉर्न पार्टीकल्स ये दो ऐसे हवा में मिश्रित प्रदूषक है, जो देश में मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा पैदा कर रहे हैं |
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..