![]() |
आकाश अम्बानी और ईशा अम्बानी रिलायंस जिओ की लौन्चिंग के मौके पर |
![]() |
Reliance Jio-Smart-Phone |
- जिओ का यह फ़ोन कुल 1500 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध होगा|
- कंपनी के अनुसार यह फ़ोन पूरी तरह से इंडिया में बनकर तैयार हुआ है|
- कंपनी 153 रुपये में फ्री अनलिमिटेड डाटा व अनलिमिटेड वौइस कॉल उपलब्ध करायेगी|
- इसके अलावा 53 रूपये में एक सप्ताह के लिए फ्री अनलिमिटेड डाटा व अनलिमिटेड वौइस कॉल उपलब्ध कराई जायेगी| इसके अलावा कंपनी ने दो दिन के लिए 23 रुपये का भी प्लान पेश किया है|
- तीन साल बाद स्मार्ट फ़ोन लौटाने पर कंपनी पूरे रूपये ग्राहकों को वापस करेगी|
-:स्मार्ट फ़ोन के फीचर:-
यह फ़ोन 4जी वोल्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता
है| इसकी स्क्रीन 2.4 इंच की है और इसमें 2 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा है| इसके
अलावा इसमें 512 रैम के साथ 4जीबी की स्टोरेज है| एसडी कार्ड लगाकर इसे 128 जीबी
तक बडाया जा सकता है| इसमें 2000 mAH की बैटरी लगायी गयी है|
रिलायंस जिओ स्मार्ट फ़ोन की प्री-बुकिंग के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:-
-:जिओ-फ़ोन प्री-बुकिंग चेकलिस्ट:-
- सुनिश्चित कीजिये कि आपका फ़ोन या कम्प्युटर स्मार्टफ़ोन बुक कराते समय पूरी तरह से चार्ज होना चाहिए|
- अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बर्स की सूची बनाइये जिनके लिए फ़ोन बुक करना है|
- अपने फ़ोन मंगाने के पते का पिन कोड अपने पास रखें|
- अपने क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड को बुक कराते समय अपने पास रखें|
- कृपया यह भी सुनिश्चित करें कि आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस है या नहीं|
- अपना जिओफोन Jio.com अथवा Myjio.com App से सायं 5 बजे से बुक करें|
- सिम कार्ड और ग्राहक वेरिफिकेशन के लिए आपको आधार कार्ड देना होगा| इसलिए आधार कार्ड अपने पास रखें|
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..