मेनू

Thursday, August 24, 2017

25 अगस्त 2017 को आएगा 200 का नया नोट - आरबीआई

रिजर्व बैंक ने 2000 और 500 के नए नोट को जारी करने के बाद अब 200 रुपये के नोट को भी जारी करने की घोषणा की है| इससे पहले सरकार 1 रूपये के नोट को भी दोबारा लाने के लिए फैसला कर चुकी है | नोट कल दिनांक 25 अगस्त, 2017 को जारी किया जायेगा| 
आरबीआई जारी किया 200 का नया नोट

नोट की खासियत यह है कि इसके बीच में गांधी जी का चित्र है तथा एक तरफ भारत की सांस्कृतिक धरोहर को दिखाता सांची का स्तूप है| नोट पीला रंग लिए हुए होगा| नोट में कलर-शिफ्ट के साथ एक तरफ सुरक्षा धागा भी लगा है जो हल्का तिरछा करने पर हरे रंग से नीले रंग में परिवर्तित हो जाता है| नोट को पहले आरबीआई के कुछ चुनिन्दा कार्यालयों और कुछ बैंकों में जारी किया जायेगा|

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post