मेनू

Wednesday, May 13, 2020

How to compare all company's medicine price with generic medicine.....

प्रिय मित्रों, अपने दवाई के बिल पर बचत करने के लिये आप नीचे लिखे आसान तरीके से शुरुआत कर सकते हैं :-
1.  HEALTHKART PLUS software को अपने ANDROID फोन में Download करें !
2.  दवाई का नाम ढूँढे !
3.  अपनी दवाई का नाम जो आप इस्तेमाल कर रहे हैं लिखे (जैसे Pfizer कंपनी की गोली Lyrica 75 mg) !
4.  ये आपको दवाई का नाम, कंपनी, कीमत और दवाई की संरचना दिखायेगा !
5.  ध्यान रहे अब आपको "SUBSTITUTE" पर click करना है !
6.  आश्चर्य ना करें ये देख कर कि दूसरी प्रतिष्ठित कंपनी की यही दवाई बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है ! उदाहरण के लिये - Lyrica दवाई का 14 गोलियों का एक पत्ता Pfizer कंपनी का 768.56 रु. का है यानी एक गोली की कीमत 54,89 रू. हुई ! जबकि इसी दवाई का 10 गोलियों का पत्ता Cipla (Prebaxe) कंपनी का सिर्फ 59 रू. (एक गोली की कीमत 5.90 रु.) में उपलब्ध है!
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिये गये इस लाभ को सभी तक पहुंचाने की इस मुहीम को आगे बढायें और सफल बनायें ! ये दवाई कंपनी की बहुत बडी सोची समझी साज़िश है कि generic दवाइयों को रोका जाये ! लेकिन कोर्ट ने जनहित व दवाइयों की जरुरत को ध्यान में रखा!

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post