मेनू

Saturday, May 16, 2020

How to shorten videos with VLC media player

आज के समय में वीएलसी मीडिया प्लेयर को ऑडियो और वीडियो सुनने और देखने के लिए सबसे अधिक पसंद किया जाता है | इस मीडिया प्लेयर में सामान्य फीचर्स के साथ-साथ अन्य कई एडवांस्ड फीचर्स भी हैं | क्या आपको मालूम है कि वीएलसी मीडिया प्लेयर में वीडियोस को छोटा कैसे किया जाता है? आइये हम आपको बताते हैं:- 
  • वीएलसी मीडिया प्लेयर पर वीडियो फाइल जोड़े  |
  • वीडियो को छोटा करने के लिए सबसे पहले पूरी वीडियो फाइल को वीएलसी मीडिया प्लेयर पर अपलोड करें |
  • फाइल अपलोड करने के बाद जहाँ तक  वीडियो छोटा करके रखना है, वहां तक उसे फॉरवर्ड करें |
  • एडवांस्ड कंट्रोल को ओपन करें |
  • अब स्क्रीन के ऊपर दिए गए व्यू मेनू पर क्लिक करें और उसमे दिए गए एडवांस्ड कंट्रोल मेनू को चुने | ऐसा करने पर प्ले बटन के ऊपर कुछ और कंट्रोल बटन आ जायेंगे |
  • प्रिफरेंसेज में जाकर रिकॉर्डिंग शुरू करें |
  • एडवांस्ड कंट्रोल ओपन करने के बाद टूल्स > प्रिफरेंसेज > इनपुट/कोडेक्स > रिकॉर्ड डायरेक्टरी और फाइल नेम पर क्रमानुसार क्लिक करें | अब वो लोकेशन चुनें, जहाँ छोटे किये वीडियो को सेव करके रखना है | 
    VLC Media Player LOGO

रिकॉर्ड करें: 

  • अब जहाँ से वीडियो को छोटा करना है, वहां से प्ले बटन के ऊपर दिए गए रिकॉर्डिंग बटन को क्लिक करें |
  • जब आपका चुना हुआ भाग रिकॉर्ड हो जाये तो रिकॉर्डिंग रोकने के लिए फिर से रिकॉर्डिंग बटन को क्लिक करें |

अपलोड वीडियो देखें: 

पहले चुने गए तरीके का इस्तेमाल करते हुए अब आप अपना छोटा वीडियो देख सकते हैं |

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post