मेनू

Monday, May 11, 2020

हाईकोर्ट में मुकदमों की लिस्टिंग के लिए नया लिंक।

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमों की लिस्टिंग के लिए नया लिंक जारी किया गया है। इस पर अधिवक्ता आवश्यक सूचनाएं भर कर अपने मुकदमे की लिस्टिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह लिंक हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इससे पूर्व मुकदमों की अर्जेंट लिस्टिंग के लिए क्रिमिनल और सिविल मामलों के लिए अलग अलग ई-मेल आईडी जारी की गई थी। यहां पर भी लिस्टिंग के लिए अनुरोध किया जा सकता है, लेकिन 23 अप्रैल को जारी आदेश के अनुसार ई-मेल का सिस्टम सिर्फ 10 मई तक ही काम करना था। इसके बाद अधिवक्ता नए लिंक के जरिए ही लिस्टिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। अब हाईकोर्ट ने नया आदेश जारी कर ई-मेल से लिस्टिंग आवेदन और लिखित बहस दाखिल करने की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी है। इसलिए अधिवक्ता अब 17 मई तक ई-मेल के जरिए लिस्टिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। ब्यूरो

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know..

Most Popular Post